खेती की कमाई से शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने खरीदे तीन घर! अलीबाग में 13 करोड़ में खरीदी 1.5 एकड़ जमीन
डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने खेती की कमाई से 13 करोड रुपए के तीन घर खरीदे हैं. सुहाना खान ने अपने खेतों को डेजा वू फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर करा लिया है. डेजा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड शाहरुख की सास और साली के मालिकाना हक वाली एक कंपनी है. इसी तरह आलिया भट्ट ने हाल में ही 37.8 करोड़ रुपए का एक अपार्टमेंट अपने प्रोडक्शन हाउस के नाम पर खरीदा है. इस वजह से उन्हें 25 फीसदी की टैक्स राहत मिल गई. कंपनी के नाम से फ्लैट खरीदने की वजह से आलिया भट्ट को यह राहत मिली है जबकि महिला खरीदार होने की वजह से उन्हें एक फीसदी की अतिरिक्त राहत मिली है.
बॉलीवुड की दोनों मशहूर अभिनेत्रियों ने यह काम टैक्स बचाने के लिए किया है. इसके साथ ही लायबिलिटी, प्रोटेक्शन और प्राइवेसी के लिहाज से प्रॉपर्टी का यह ट्रांजैक्शन किया गया है. कुछ इसी तर्ज पर के एल राहुल और आतिया शेट्टी को शादी में ₹55 करोड़ के गिफ्ट मिले, लेकिन उन्होंने इस पर जीरो टैक्स चुकाया है क्योंकि शादियों में मिलने वाला गिफ्ट भारत में टैक्स के दायरे में नहीं है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या बीसीसीआई ने आईपीएल राइट्स से 24,195 करोड रुपए कमाए हैं लेकिन उसने इस रकम पर टैक्स का भुगतान नहीं किया है क्योंकि यह एक चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन है. दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड के रूप में इसका काम भारत के सबसे बड़े 'धर्म' क्रिकेट को बढ़ावा देना है इसलिए बीसीसीआई टैक्स के दायरे में नहीं आता.
दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत सरकार धार्मिक संस्थान और ट्रस्ट को भी टैक्स के दायरे में नहीं रखते जबकि इनके पास करोड़ो या अरबों रुपए की संपत्ति है. देश में 67 करोड़ भारतीय जो आबादी के निचले तबके से बिलॉन्ग करते हैं, वे कुल टैक्स का 64 फीसदी चुकाते हैं. वित्त वर्ष 2022 में भारत में लोगों ने 14.83 लाख करोड़ का टैक्स चुकाया है.
भारत का मध्य आय वर्ग टैक्स चुकाने में 33 फीसदी योगदान देता है. दिलचस्प तथ्य यह है कि देश के रईस लोगों की तुलना में निम्न और मध्य आय वर्ग के लोग अप्रत्यक्ष कर के रूप में 6 गुना ज्यादा रकम चुकाते हैं.
देश की आबादी के शीर्ष पर बैठे 10 फीसदी लोग देश की कुल संपत्ति का 77 फीसदी रखते हैं और सिर्फ तीन फीसदी टैक्स चुकाते हैं. अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर साल सरकार को टैक्स चुकाने लगे तो भारत सरकार 1 साल में इतना टैक्स जुटा लेगी जितना आम लोगों ने पिछले 15 साल में दिया है.
Jul 02 2023, 13:03