*संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ, 1 से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से शनिवार 1 से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे हैं संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष परसेंडी अनूप श्रीवास्तव के द्वारा फीता काटकर किया गया।
संचारी रोग अभियान का शुभारंभ करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे 1 माह तक चलेगा। जिसमें ग्राम पंचायत विभाग के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में साफ-सफाई सैनिटाइजेशन, एंटी लारवा छिड़काव व फागिंग की जाएगी तथा स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीम के द्वारा ग्रामीणों को जलभराव ना होने एवं मच्छरों को न पनपने देने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया किया जाएगा। आने वाले 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य कर्मी आशा घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया टीबी रोगों के बारे में जागरूक करेंगे।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल आशीष पांडे, सीएससी अधीक्षक डॉ सुनील वर्मा, पीएमडब्ल्यू संजय वर्मा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Jul 01 2023, 18:45