*हाईवे की उत्तरी लेन चार जुलाई से कांवरियों के लिए रिजर्व*
भदोही कांवर यात्रा के मद्देनजर चार जुलाई से हवाई की उत्तरी लेन कांवरियों के लिए आरक्षित हो जाएगी। पुलिस - प्रशासन ने इसका ब्यूप्रिंट तैयार कर लिया है। भीटी से बाबूसराय तक सर्विस लेन से जुड़ने वाले 35 स्थानों पर बैरियर लगाया जाएगा। तीन जुलाई तक इसको पूर्ण कराया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर 650 इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
भगवान भोलेनाथ का पवित्र माह सावन चार जुलाई से शुरू हो रहा है। जिसमें प्रयागराज से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवरिया काशी पहुंचते हैं। साल 2007 में सड़क हादसे के बाद हाइवे का उत्तरी लेन सावन भर कांवरियों के लिए आरक्षित किया जाता है। इस बार भी पुलिस और प्रशासन की ओर उसे रिजर्व कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि भीटी से बाबूसराय तक ग्रामीण क्षेत्रों से उत्तरी लेन में मिलने वाले कट प्वाइंट पर बैरियर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए 150 इंस्पेक्टर और कांस्टेबल बाहर से आए हैं। जिले से करीब 500 कांस्टेबल, पुलिसकर्मी, पीआरडी और होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि हाईव को तीन जोन और छह जुलाई सेक्टरों में बांटा गया है। 12-12 घंटे के लिए तीन सीओं और छह इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि कल पुलिस लाइन ज्ञानपुर में मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज और भदोही की पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की बैठक होगी।
Jul 01 2023, 18:33