*विशाल भंडारे का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मिश्रपुर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान की मूर्तियों की स्थापना के उपरांत शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
ज्ञातव्य है कि विगत 28 जून को सुरेश कुमार कश्यप के द्वारा मंदिर का निर्माण करा कर मां ललिता देवी और श्री बाबा बैद्यनाथ की मूर्तियों की स्थापना विधि विधान से हवन पूजन कर की गई थी मूर्ति स्थापना के उपरांत आज शुक्रवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन पूजा अर्चना के बाद किया गया, जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मंदिर प्रांगण में पूजन कर भगवान के दर्शन किए और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश कुमार कश्यप, अतुल महंत, रचित निगम, पवन श्रीवास्तव, प्रकाश, करन राज,अजय सहित भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।
Jul 01 2023, 14:39