*स्थानांतर: 329 शिक्षकों की उम्मीदों को लगा झटका*
भदोह। जिले में अंतरजनपदीय स्थानांतरण की तस्वीर साफ हो चुकी है। 513 आवेदनों में 329 शिक्षकों की उम्मीदों को झटका लगा है। मेरिट में नहीं आने के कारण उनको स्थानांतरण का लाभ नहीं मिल सका। शिकायतों पर अब विभाग आवेदनों के सत्यापन में जुट गया है। इसके लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है।जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इसमें करीब चार हजार शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। करीब पांच से छह साल बाद पिछले दिनों शासन ने अंतरजनपदीय स्थानांतरण की।
आनलाइन आवेदन के बाद हार्डकापी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगाई गई। छह ब्लॉक से 513 शिक्षक अपने गृह या उसके करीब जिले में आने के लिए आवेदन किया। सोमवार को मेरिट सूची जारी हो गई, जिसमें 184 शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिला, हालांकि अभी उनको कार्यमुक्त नहीं किया गया। इसमें कई ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं जो मानक पूर्ण कर रहे थे, लेकिन मेरिट में न आने के कारण लाभ नहीं मिल सका।गाजीपुर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनको लाभ नहीं मिला।
जौनपुर के अभय कुमार भी तबादला न होने से परेशान हैं। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 513 शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिसमें मेरिट में आने वाले 184 को ही लाभ मिला। आवेदन में परिवार में किसी को असाध्य रोग दिखाने एवं शिकायती आवेदनों के सत्यापन के लिए डीएम के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण का लाभ पाने वाले शिक्षकों को पहले स्कूल, उसके बाद बीईओ और अंत में बीएसए कार्यालय से कार्यमुक्त होना होगा। गड़बड़ी या जांच के दायरे में आने वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा।
Jul 01 2023, 13:27