*सरकारी कार्यालयों में आग से बचाव के इंतजाम नहीं*
भदोही। देश के अलग-अलग हिस्सों में अग्निकांड में भले ही लोगों की जान जा रही है, लेकिन जिले के ज्यादातर विभागों में आग से बचाव के इंतजाम नहीं हैं। शुक्रवार को अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश ने कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें बीएसएनएल कार्यालय को छोड़कर अन्य स्थानों पर आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं मिली। अधिकारियों ने एक सप्ताह में अग्निशमन यंत्र लगाने का आश्वासन दिया।सरपतहां स्थित कलेक्ट्रेट और कंसापुर स्थित विकास भवन में 40 से अधिक विभाग है।
इसके अलावा पुरानी कलेक्ट्रेट, डीआईओएस कार्यालय, बीएसए कार्यालय सहित अन्य कई विभागों में हर रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। कार्यालयों में सैकड़ों कर्मचारी से लेकर अधिकारी बैठते हैं, लेकिन आग से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र लगाया नहीं गया है। शासन स्तर से इसके लिए निर्देश भी जारी किया गया, लेकिन उसको अमल में नहीं लाया गया।
अग्निशमन अधिकारी ने शासन के निर्देश पर अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय भदोही, ज्ञानपुर, कृषि भवन घरांव, बीएसए कार्यालय, डीआईओएस, पूर्ति, विपणन, नहर विभाग, जल निगम सहित दर्जन भर से अधिक कार्यालयों पहुंचकर व्यवस्था देखी।
भदोही स्थित बीएसएनएल कार्यालय को छोड़कर कहीं भी अग्निशमन यंत्र नहीं लगा मिला। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सोमवार को कार्यालय में यंत्र लगवा दिया जाएगा। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों ने एक सप्ताह में यंत्र लगवाने का आश्वासन दिया है।
Jul 01 2023, 13:17