*सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती समारोह को सफल बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुई बैठक*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी 2 जुलाई को अपना दल एस के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती समारोह को सफल बनाने के उद्देश्य से अपना दल यस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक खतराना चौराहे पर अपना दल यस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल की अध्यक्षता में संपन्न ।
बैठक को संबोधित करते हुए दिनेश पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, किसानों गरीबों दलितों एवं कमेरों के मसीहा डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती, जन स्वाभिमान दिवस के रूप में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित की गई है, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में रणनीति तय की गई और अधिक से अधिक सदस्यों और पदाधिकारियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रवि शाक्य, राजन शुक्ला, अनिल पटेल, सर्वेश कुमार वर्मा, सुशील वर्मा, अनूप पटेल, आकाश पटेल, रईस खान, मोहम्मद रफी, विवेक शुक्ला, विपिन अवस्थी, अंकित अवस्थी सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jun 30 2023, 18:24