*निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड बसंतापुर में शुक्रवार को एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सहकारिता विभाग के तत्वावधान में किया गया।
![]()
सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि नेत्र शिविर की श्रृंखला में यह छठवां शिविर समितियों पर आयोजित किया गया है, शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता को समितियों से जोड़ना है।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जय कुमार वर्मा थे इस मौके पर उन्होंने नेत्र शिविर के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही पुनीत कार्य है। शिविर के कोऑर्डिनेटर बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, डॉक्टर नवीन कुमार, धीरज बघेल, प्रीति पाल, फैजल, सत्येंद्र कुमार, मुकेश कुमार एवं कृपाल की टीम के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर में 107 मरीजों का पंजीकरण गया जिसमें से 48 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु अस्पताल सीतापुर बस द्वारा ले जाया गया जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया।
Jun 30 2023, 17:41