*नाबालिग लड़की को विशेष समुदाय के लोगों पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप,आक्रोश*
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर( सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को विशेष समुदाय के लोगों पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप, घटना से गांव और परिजनों में भारी रोष, पुलिस ने लड़की को बरामद कर आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया कि विगत 28 जून को उसकी 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को गांव का इरफान पुत्र रहमत भगा ले गया है, लड़की को भगाने में उसके घर वाले रहमत, सईद और भी शामिल हैं, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 363, 366 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की और पुलिस ने नाबालिक लड़की को बरामद कर आरोपी युवक को बंदी बना लिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, प्राप्त तहरीर के आधार पर अपराध दर्ज कर लड़की एवं आरोपी को सूचना के आधार पर गांव के निकट से बरामद कर लिया गया है, आरोपी युवक इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है व लड़की का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। पूरे प्रकरण में जांच की जा रही है बाकी लोगों के विरुद्ध जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
Jun 30 2023, 16:07