*ईद उल अजहा का पर्व नगर एवं ग्रामीण अंचलों में भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ईद उल अजहा का पर्व नगर एवं ग्रामीण अंचलों में भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य नमाज ईदगाह में भारी अकीदत के साथ अता की गई जिसमें लोगों ने मुल्क में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी, ईद उल अजहा पर्व को लेकर तहसील व पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहा।
बकरीद पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा और लोगों से शांतिपूर्वक त्योहर मनाने की अपील की गई। इस मौके पर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिला अधिकारी ने भी क्षेत्र का दौरा किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे, उप जिला अधिकारी अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी एवं पुलिस बल ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। बकरीद पर्व की नमाज अता करने को लेकर भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी ईदगाह मस्जिद में जमा हुए और नमाज अता की उसके उपरांत मुल्क में खुशहाली के लिए दुआ मांगी, नमाज के उपरांत लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां दी ।
ईदगाह के साथ-साथ, मरकज मस्जिद, गुरखेत बाजार मस्जिद, मजाशाह मस्जिद सहित क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अता की गई।














Jun 29 2023, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k