बीआरबीसीएल में बालिका सशक्तिकरण अभियान-2023 का शानदार समापन, बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरा जलवा
औरंगाबाद : बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाली देश की महारत्न कंपनी एनटीपीसी लि. की बिजली उत्पादन इकाईयों द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए चलाएं जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान-2023 की कड़ी में भारतीय रेल और एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड(बीआरबीसीएल) के बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर स्थित पावर प्लांट के तत्वावधान में चल रहा 28 दिवसीय अभियान संपन्न हो गया। अभियान का समापन बीआरबीसीएल के सोन उर्जा टाउनशिप स्थित सुमंगल सामुदायिक केंद्र में बुधवार को देर रात समारोह आयोजित कर किया गया।
समापन समारोह का उद्घाटन बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश, संगिनी लेडिज क्लब की अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश, नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन(एनएसटीपीएस) के मुख्य महाप्रबंधक बीवीएन राव एवं स्वरा महिला संघ की अध्यक्ष लक्ष्मी राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समापन समारोह में संगिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा कीर्ति प्रकाश ने कहा कि बीआरबीसीएल में बालिका सशक्तिकरण का यह पहला अभियान रहा, जो उद्देश्यों में सफल रहा। अभियान के तहत दिए गये प्रशिक्षण से बालिकाओं के अरमानों को पर लगा और यें बालिकाएं आगे अपना पूरा दम खम दिखाएंगी।
कहा कि अगले वर्ष इससे भी शानदार तरीके से बालिका सशक्तिकरण का अभियान चलाया जाएगा जिसमें बालिकाओं को कौशल विकास, सेल्फ डिफेंस, स्किल डेवलपमेंट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के दृष्टिकोण से विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी देशभर में सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में अग्रणी है। इसके अलावा एनटीपीसी बिजली परियोजनाओं के विस्थापित परिवार की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रहा है। इसके तहत प्रभावित गांव में महिलाओं को सिलाई-कटाई, बुनाई, मधुमक्खी पालन, ब्यूटीशियन एवं अन्य प्रकार का रोजगार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन रही है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में सफलता के झंडे बुलंद किए हैं। इस क्षेत्र में ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं है और एनटीपीसी-बीआरबीसीएल महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए सहयोग कर रहा है।
कार्यक्रम में बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण के मुख्य उद्देश्य को लेकर आयोजित इस अभियान के माध्यम से बालिकाओं में छिपी हुई उनकी शक्तियों, गुणों तथा प्रतिभाओं को विकसित करने का प्रयास किया गया ताकि वें इसे अपने जीवन में उतारते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। कहा कि एनटीपीसी बिजली उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है। इस दिशा में ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास, शारीरिक, मानसिक , बौद्धिक विकास के लिए शुरू किया गया बालिका सशक्तिकरण अभियान एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को जीवन में न केवल आगे बढ़ने का मौका मिलेगा बल्कि उनके माध्यम से परिवार और समाज भी विकसित होगा।
इस मौके पर एनएसटीपीएस, नबीनगर के मुख्य महाप्रबंधक बीवी नागेश्वर राव ने कहा कि हम न केवल बिजली उत्पादन कर राष्ट्र के विकास में अपना अप्रतिम योगदान दे रहे हैं बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराकर और अन्य कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम के जरिए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। एनटीपीसी की ओर से ग्रामीण इलाके की बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।बीआरबीसीएल की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की 39 बालिकाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण तथा स्तरोन्नयन का यह कार्यक्रम अपने उदेश्यों में सफल रहा है।
अतिथियों के संबोधन के पूर्व प्रशिक्षण पा चुकी बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ही। इस दौरान बालिकाओं को योगा, कराटे, खेल, आधुनिक शिक्षा पद्धति, जीवन कौशल, चित्रकला, गीत- संगीत व नृत्य समेत कंप्यूटर एवं पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों की मिली जानकारी व प्रशिक्षण को सांस्कृतिक कार्यक्रम में उकेरा, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
समापन समारोह में बीआरबीसीएल व एनएसटीपीएस के अधिकारी कर्मचारी, प्रतिभागी बालिकाओं के अभिभावक, विस्थापित किसान एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 29 2023, 16:04