बुधवार रात पीएम आवास में हुई बीजेपी की बड़ी बैठक, 5 घंटे तक शाह-नड्डा समेत कई बड़े नेताओं के साथ मंथन
#pm_modi_holds_meet_with_senior_bjp_leaders
![]()
इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव तय है। उससे पहले मोदी सरकार में बड़ा फेरबदल हो सकता है। इसके साथ ही पार्टी संगठन में भी बड़े स्तर पर बदलाव होने के आसार हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ एक अहम बैठक की है। प्रधानमंत्री आवास पर करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद रहे।
सरकार और संगठन में बदलाव के आसार
कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले हुई इस अहम बैठक में सरकार और संगठन में बदलाव से लेकर तमाम राजनीतिक विषयों पर यह चर्चा कल शाम 7 बजे के करीब शुरू हुई थी, जो देर रात तक चली और करीब 12 बजे तक बैठक हुई। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस अहम बैठक के बाद अब जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव किए जा सकते हैं। साथ ही पार्टी आलाकमान की ओर से कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति, बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में बदलाव, कई राज्यों के प्रभारियों की नियुक्ति जैसे कई अहम विषयों पर अब शीघ्र फैसला लिया जा सकता है।
मानसून सत्र से पहले मोदी कैबिनेट में हो सकती है फेरबदल
माना जा रहा है कि इस बैठक में फेरबदल पर मुहर लग चुकी है और मानसून सत्र से पहले मोदी कैबिनेट में नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि मोदी सरकार में शामिल कई मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है और सरकार में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही कर्नाटक और गुजरात में नए प्रदेश अध्यक्षों की तैनाती की जा सकती है और गुजरात के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष को सीआर पाटिल को दिल्ली लाया जा सकता है। इसके साथ ही जेपी नड्डा की टीम में शामिल कई चेहरों की छुट्टी भी की जा सकती है। वहीं धम्रेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव की जिम्मेदारी बढ़ाये जाने की संभावना है
चुनाव में माइक्रो मैनेजमेंट के लिए बीजेपी का मेगा प्लान तैयार
इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 और राज्यों में होने वाल आगामी विधानसभा चुनाव में माइक्रो मैनेजमेंट के लिए बीजेपी का मेगा प्लान तैयार हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने पहली बार पार्टी के कामकाज को सरल बनाने के लिए देशभर को तीन सेक्टर में बांटा। इसके लिए बीजेपी ने नार्थ रीजन, साउथ रीजन और ईस्ट रीजन तय किए हैं। जानकारी के मुताबिक 6, 7 और 8 जुलाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री के साथ रीजन के प्रमुख नेताओं की बैठक होगी। 6 को ईस्ट रीजन, 7 को नॉर्थ रीजन और 8 को साउथ रीजन की बैठक होना तय हुआ है। बैठक में रीजन में आने वाले राज्य प्रभारी, राज्य के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे।
यूसीसी पर सहमति बनाने को लेकर भी मंथन
इसके साथ ही बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) मुद्दे पर भी चर्चा की गई। सूत्रों की मानें, तो बैठक में यह तय हुआ है कि अलग-अलग धर्मों के प्रमुख लोगों से बीजेपी के आला नेता यूसीसी के मुद्दे पर बात करेंगे और सहमति बनाने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं, लोकसभा चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बिल लाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है। बैठक में उत्तराखंड सरकार द्वारा लाये जा रहे यूसीसी बिल पर भी चर्चा हुई है।बता दें कि यूसीसी को लेकर देश में पिछले कुछ दिनों से हलचल काफी तेज हो गई है।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल दौरे के दौरान खुले तौर पर यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा की। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग वोट बैंक के भूखे हैं वह मुस्लिमों को उकसा रहे हैं। पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाला देते हुए कहा कि देश की शीर्ष अदालत चाहते हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाया जाए, लेकिन कुछ साजिशकर्ता इसे लेकर गलत माहौल बना रहे हैं। पीएम ने अपनी रैली के दौरान पासमांदा मुस्लिमों को मुद्दा भी उठाया था और कहा था कि उन पर हो रहे अत्याचारों पर कोई बात नहीं करता है।पीएम मोदी ने इस दौरान मुस्लिमों के कई मुद्दों पर चर्चा की।
Jun 29 2023, 10:58