गिरिडीह: पुलिस ने 6 चोरी के बाइक व दो लैपटॉप किया बरामद

गिरिडीह: जिले में बगोदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोककर कागजात की मांग की गई। जिसके बाद चालक ने कागजात नहीं दिखाया। इस दौरान बगोदर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है। 

जिसके बाद बगोदर पुलिस उसे संज्ञान में लेकर बारीकी से पूछताछ करने लगे। जिसके बाद उक्त चोर की निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिल दो लैपटॉप बरामद किया गया। जिसे लेकर बुधवार की शाम बगोदर थाना में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी गई।

 प्रेस वार्ता के दौरान बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा कि बीते 27 जून क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर जब उससे कागजात की मांग की गई, तो उसने कागजात नहीं दिखाया।

जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कह दिया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसमें अपना नाम निकेत सोनी ग्राम जरमुने बताया। साथ ही अन्य गिरोह के संलिप्त होने की बात कही। 

जिसके बाद बगोदर प्रशासन ने एक टीम गठित कर छापेमारी की।जिसमें छह मोटरसाइकिल और दो लैपटॉप को भी बरामद किया गया।

 इस दौरान 7 लोगों की संलिप्तता बताई गई। जिसमें बगोदर प्रशासन लगातार छापेमारी कर गिरफ्तार को लेकर प्रयास की जा रही है।प्रेस वार्ता के दौरान बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुअनि संगम पाठक आदि शामिल थे।

बिजली अर्थिंग की चपेट में आने से दुधारू गाय की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, मुआवजे की मांग


गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड क्षेत्र में पहली बरसात से ही बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली अर्थिंग की चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो गई। जो कि बिजली विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह पिहरा पश्चिमी पंचायत के जगदीशपुर गांव में प्रकाश साहू की गाय खेत में चरने गई थी। इसी दौरान ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग की चपेट में आने से दुधारू गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

जब स्थानीय मिस्त्री से ग्रामीणों ने बात किया तो मिस्त्री के द्वारा कहा गया कि मवेशी को उठाकर ले जाएं, विभाग के द्वारा कुछ नहीं हो सकता। कोई नहीं आएगा। जिसके बाद बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। वही पशु पालक का रो कर बुरा हाल था।अगर इस तरह की घटना को देखते हुए बिजली विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की जाती है तो वह दिन दूर नहीं जब बड़ा घटना का भी सामना करना पड़ सकता है।

इस संबंध में पूछे जाने पर पिहरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने कहा कि बरसात शुरू होते ही बिजली विभाग की नाकामयाबी दिखने लगी है। विभाग के लोग समय पर काम नही करते हैं। इस प्रकार की घटना पिछले बरसात में भी हुई थी। लेकिन इसे विभाग के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जो बहुत ही दुःखद है।

इस संबंध में विद्युत सहायक अभियंता कृष्ण देव प्रजापति ने पूछे जाने पर कहा कि बरसात के दिनों में विद्युत उपकरण एवं ट्रांसफॉर्मर पोल एवं अर्थिंग से दूरी बनाए रखें,बरसात के मौसम में लीकेज के कारण इस तरह की घटना घटती है जो कि बहुत दुखद है, सावधान रहने की आवश्यकता है।इस तरह की घटनाओं में मवेशी मालिक को मुआवजा देने का प्रावधान है जो कि प्रक्रिया पूरा करने के बाद मिल सकता है।

गिरिडीह: उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति से संबंधित बैठक संपन्न


गिरिडीह: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा सबसे पहले सुदूर क्षेत्रों में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केन्द्रों की आवश्यकता का आंकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केन्द्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। 

इसके अलावा उपायुक्त ने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। 

साथ ही आधार में मोबाइल संख्या को भी पंजीकृत कराने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) एवं जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का संकूल साधन केंद्र (बीआरसी) में उपलब्ध- आधार कीट से शिविर लगाकर शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण कराने को कहा। 

वहीं, 10 वर्ष पूर्व पंजीकृत आधार में आमजनों को पता एवं पहचान से संबंधित दस्तावेजों का अद्यतन (अपडेट) कराने हेतु आमजन को आधार केन्द्र जाकर आधार अपडेट कराने के कार्य का व्यापक प्रचार - प्रसार कराने का निर्देश दिया। 

बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर, श्री प्रोनवेश दत्ता, यू.आइ.डी. ए.आइ. क्षेत्रीय कार्यालय राँची, जिला परियोजना पदाधिकारी, यू० आईडी, सीएससी मैनेजर, सीएससी एजुकेशन कंसलटेंट समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोपी युवक को पोक्सो एक्ट में सुनाई गई 15 साल की सजा

गिरिडीह:आज मंगलवार को पोक्सो के विशेष अदालत के न्यायाधीश यशवंत प्रकाश की कोर्ट ने सरिया थाना कांड संख्या 83/2021 के मामले में आरोपी मुकेश मंडल को सजा सुनाया। जिसमें अंडर सेक्शन/8 पोक्सो की धारा 366ए में आरोपी को 10 साल की सजा सुनाने के साथ ही 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

तो पोक्सो के 42 की धारा 354/ए में पांच साल की सजा सुनाने के साथ पांच हजार का जुर्माना भी लगाया।

मामला जिले के सरिया थाना क्षेत्र से जुड़ा है और साल 2021 का है। जहां आरोपी मुकेश मंडल एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।नाबालिग के भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां ने सरिया थाना में केस दर्ज कराया था।

सरिया थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया गांव से गायब नाबालिग छात्रा को सरिया पुलिस ने मुंबई के वकोला थाना क्षेत्र से बरामद किया और उक्त छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में मुकेश मंडल को भी गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में बताया जाता है कि उक्त नाबालिग 10 अप्रैल 2021 से गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया था। तत्पश्चात परिजनों ने मामले को सम्बंधित थाना सरिया में 16 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।गायब नाबालिग लड़की को सरिया पुलिस ने मुंबई के वकोला थाना क्षेत्र से बरामद किया था। मामले को संज्ञान मे लेकर सरिया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 21 अप्रैल को मुंबई से उक्त नाबालिग को सही सलामत बरामद कर लिया। आरोपी मुकेश मंडल के ऊपर भादवि की धारा 366ए व पोक्सो एक्ट 4 के तहत मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया था।जिसके बाद आज मंगलवार को उसे सजा सुनाई गई।

साहसी महिला ने कुएं में कूद कर 2 वर्षीय पुत्र की बचाई जान,हो रही चहुंओर चर्चा

गिरिडीह:अपने बच्चों की रक्षा उनको जन्म देने वाली जन्मदात्री से बढ़कर संसार में कोई नहीं कर सकता है।एक मां अपने बच्चों के पालन पोषण में अपने जीवन का होम कर देती है।ऐसी ही एक घटना गिरिडीह जिले में सामने आई है। जिसमें एक मां ने अपनी जान पर खेलकर अपने कलेजे के टुकड़े की जिंदगी को बचा लिया। 

जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको में साहस का परिचय देते हुए एक महिला ने जान की परवाह किये बिना कुएं मे कूद कर अपने दो वर्षीय पुत्र की जान बचा लिया।दरअसल खेतको पंचायत के तिरंगा चौक के समीप पूजा देवी अपने घर के सामने स्थित कुएं पर स्नान कर रही थी।इस दौरान उसका दो वर्षीय बच्चा शिनु कुमार कुछ दूरी पर खेल रहा था।तभी अचानक महिला का बच्चा खेलते -खेलते कुएं मे दो स्लेप के हिस्से में जा गिरा। 

महिला की नजर बच्चे पर पड़ी और अपने बच्चे को बचाने के लिए हो हल्ला करने लगी।साथ ही अपने बेटे की ममता के आगे महिला ने अपनी जान की परवाह किये बिना ही बच्चे को बचाने के लिए कुएं में कूदी गई। जिसके बाद महिला साहस का परिचय देते हुए डूब रहे बच्चे को बचाने में कामयाब हुई।तब- तक घर के सदस्य और स्वजनो की भीड़ लग गयी। फिर लोगों की मदद से महिला को कुएं में बने लोहे की रड की सीढ़ियों के सहारे बच्चे और महिला को बाहर निकला गया।घटना के बाद महिला और बच्चे को गाँव के निजी क्लिनिक में प्राथमिक इलाज हेतु स्थानीय मुखिया शालीग्राम प्रसाद के द्वारा ले जाया गया।महिला के शौर्य की चर्चा जिले में चहुंओर हो रही है।

डेनमार्क के राजदूत ने गिरिडीह के पत्रकार अभिषेक सहाय को दिया नेशनलएक्सीलेंस अवार्ड

गिरिडीह:गिरिडीह के मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यहां के पत्रकार अभिषेक सहाय को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वनि व अन्य अतिथियों ने इन्हें मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किया।

बताया जाता है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन की ओर से 25 जून की शाम को कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया नई दिल्ली में नौ साल बेमिसाल,मोदी सरकार कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वनि उपस्थित रहे।वहीं स्थिति के रूप में रेलवे बोर्ड पीएससी के पूर्व चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न,हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया,मजदूर नेता आनंद साहू आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान देशभर के 22 राज्यों से अपने अपने क्षेत्र में बेहतर करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।बताया गया कि झारखंड के युवा व्यवसाई अरुण कुमार सिन्हा,राम किंकर पांडेय,भाजपा नेत्री मंजुलता आदि को भी सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखंड के रहने वाले प्रेम कुमार के प्रयास से आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वनि ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं दुनिया के महान प्रधानमंत्रीयों में से एक हैं।उन्होंने कहा कि उनका विजन देश को समृद्धि की ओर ले जाना है।

फ्रेडी ने कहा कि मैं आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे इस महान व्यक्ति के बारे में बोलने का मौका दिया। उन्होंने कहा जब मैं नरेंद्र मोदी को देखता हूँ तो मुझे एक महान विजनरी व्यक्ति दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आप मोदी के बारे में आलोचना कर सकते हैं, पर आपको देखना चाहिए कि वह व्यक्ति राष्ट्र को समर्पित है। प्रधानमंत्री ने इस विविधता भरे देश को एक सूत्र में बांध कर रख दिया।अभिषेक को इस सम्मान के लिए मोंगिया स्टील के चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया,निदेशक हरिंदर मोंगिया,सन्नी सलूजा समेत गिरिडीह प्रेस क्लब,कायस्थ महासभा आदि से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी।

सहायक अध्यापकों ने वेतनमान गुहार यात्रा निकाल गिरिडीह सदर विधायक के आवास का किया घेराव

गिरिडीह:झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति, प्रदेश कमिटी के बैनर तले रविवार को गिरिडीह में वेतनमान गुहार यात्रा निकाली गई। जिसमें पूरे झारखंड से काफी संख्या में टेट पास सहायक अध्यापक शामिल हुए। वेतनमान गुहार यात्रा से पूर्व सभी अध्यापक अजीडीह ग्राउंड में जमा हुए फिर वहां नारेबाजी करते हुए सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आवासीय कार्यालय पहुंचे और घेराव करते हुए मांग पत्र सौंपा।

मौके पर समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने 14042 सहायक अध्यापक को सीधे वेतनमान देने की मांग करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर मंच से सरकार बनते ही तीन महीने के अंदर तमाम टेट पास सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने की घोषणा की थी। लेकिन आज साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद टेट पास को वेतनमान की दिशा में नही बढ़ी है। जिससे क्षुब्ध होकर आज लगभग चार हजार सहायक अध्यापको ने सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के आवास का घेराव किया।

मौके पर रिसाल यादव बाबूजान अंसारी बिनोद यादव मनोहर कुमार वर्मा भोला महतो रियाजुल अंसारी निरंजन कुमार शौकत अली आदित्या कुमार राय बद्री नारायण शर्मा चिंटू कुशवाहा दीपक सिंह दिलीप यादव सुबल मंडल गौतम मंडल प्रियनरंजन कुमार सहित हजारों सहायक अध्यापक शामिल थे।

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना के सोनबाद (बनहत्ती) में कुंआ से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका


गिरिडीह. बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद (बनहत्ती) में एक युवक शव कुंवे से मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मामले की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

 मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह अकदोनी निवासी अशोक गोप के रूप में की गई है. बताया गया कि अशोक एक शादी समारोह में शामिल होने आया था और पिछले 22 जून से लापता था. इसी बीच युवक का शव बनहत्ती में एक कुंआ से पाया गया. बताया जा रहा है कि अशोक की हत्या कर कुंवे में डाल दिया गया है.

गिरिडीह के विद्यालय में मध्यान्न भोजन में गिरी छिपकली,25-30 बच्चे हुए बीमार


गिरिडीह:जिले में बिरनी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झगरसिंगा में शनिवार को मध्यान भोजन खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ गई।मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय झगरसिंगा में मध्यान भोजन में मरी हुई छिपकली पाई गई। 

विद्यालय में लगभग सैकड़ों बच्चे हैं। जिसमें से लगभग 25-30 बच्चों ने मध्यान भोजन खा लिया था और वे लोग घर चले गए थे। 

वहीं कुछ बच्चों के बीच मध्यान भोजन परोसने के दौरान मरी हुई छिपकली दिखी। जिसके बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मध्याहन भोजन को बन्द कर दिया गया।

इधर मध्यान भोजन खाकर घर पहुंचे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ घण्टे बाद गला जाम और ख़सखसाना शुरू हो गया। अभिभावक के पूछने पर बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन में छिपकली मिली थी। तभी गाँव के ही वार्ड सदस्य ने घटना की सूचना मुखिया सहदेव यादव को दी और वे तुरन्त झगरसिंगा गाँव पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से सभी बच्चों को लेकर बिरनी स्थित सीएचसी पहुंचे। जहां सभी बच्चों का डॉ अंकित कुमार के द्वारा उपचार किया गया।

गिरिडीह के विद्यालय में मध्यान्न भोजन में गिरी छिपकली,25-30 बच्चे हुए बीमार


गिरिडीह:जिले में बिरनी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झगरसिंगा में शनिवार को मध्यान भोजन खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ गई।मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय झगरसिंगा में मध्यान भोजन में मरी हुई छिपकली पाई गई। 

विद्यालय में लगभग सैकड़ों बच्चे हैं। जिसमें से लगभग 25-30 बच्चों ने मध्यान भोजन खा लिया था और वे लोग घर चले गए थे। 

वहीं कुछ बच्चों के बीच मध्यान भोजन परोसने के दौरान मरी हुई छिपकली दिखी। जिसके बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मध्याहन भोजन को बन्द कर दिया गया।

इधर मध्यान भोजन खाकर घर पहुंचे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ घण्टे बाद गला जाम और ख़सखसाना शुरू हो गया। अभिभावक के पूछने पर बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन में छिपकली मिली थी। तभी गाँव के ही वार्ड सदस्य ने घटना की सूचना मुखिया सहदेव यादव को दी और वे तुरन्त झगरसिंगा गाँव पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से सभी बच्चों को लेकर बिरनी स्थित सीएचसी पहुंचे। जहां सभी बच्चों का डॉ अंकित कुमार के द्वारा उपचार किया गया।