*अभियान चलाएं और ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार को खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ल ने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि, स्वच्छता हेतु अभियान चलाएं और ग्रामीणों को स्वच्छता हेतु जागरूक करें।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर पीएस आनंद ने संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीएमसी अखिलेश पांडे ने टीकाकरण के महत्व से अवगत कराते हुए टीकाकरण से वंचित परिवारों का संपूर्ण टीकाकरण हेतु ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से गौरव सक्सेना बीपीएम, प्रधान विवेक शुक्ला, शिवम श्रीवास्तव, शिवम वर्मा, जयद्रथ वर्मा, महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष सहित सत्येंद्र कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा एडीओ पंचायत रमेश चंद्र मिश्रा जयप्रकाश वर्मा, हिमांशु दीक्षित सहित सभी ब्लॉक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Jun 28 2023, 15:43