*श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा, पूजा अर्चना एवं उल्लास पूर्वक संपन्न*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा बड़ी माता शीतला देवी सिद्ध पीठ मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा, पूजा अर्चना एवं उल्लास पूर्वक संपन्न। इस मौके पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सारी रात श्रद्धालु माता के भजनों पर झूमते रहे।
इस मौके पर कथा व्यास पंडित जय प्रकाश अवस्थी एवं रोहिणी रामायणी ने श्री राम विवाह का भव्य वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम नाम सुमिरन करने से सभी अशुभ नष्ट हो जाते हैं उन्होंने कहा कि हरि व्यापक सर्वत्र समाना प्रेम ते प्रकट होय मै जाना अर्थात प्रभु तो सर्वत्र व्याप्त है कण-कण में व्याप्त हैं बस आपको सच्चे हृदय से याद करने की आवश्यकता है। कथा व्यास ने इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रतिदिन रामायण का पाठ करने सन्मार्ग पर चलते हुए सत्कर्म करने की अपील की। आयोजक बाबा अखिलेश दास ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में भारी संख्या में महिलाएं बच्चों और श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया और प्रभु के भजनों पर भक्ति सागर में डूबते उतराते रहे।
Jun 28 2023, 15:42