बंगाल में फिर बवाल, कूचबिहार में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में एक की मौत, पांच घायल
#west_bengal_kooch_bihar_clash_between_two_group
![]()
पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।पंचायत चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यह झड़पें और भी हिंसक होती जा रही हैं। इसी बीच मंगलवार सुबह कूचबिहार में गोलीबारी की खबर है। दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हुए है।
कूचबिहार एसपी सुमित कुमार ने बताया कि गीतलदाहा में सोमवार सुबह दो गुटों के बीच झड़प हुई। इस दौरान पांच लोगों को गोली लगी। एक मृतक की पहचान बाबू हक के रूप में हुई है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस मौके पर मौजूद है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि कूचबिहार में हिंसक झड़प तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों में हुई।
यह घटना ऐसे जगह पर हुई है, जहां से बांग्लादेश की सीमा बेहद ही नजदीक है और आने-जाने का एक मात्र साधन नाव है। आशंका जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए घटना में स्थानीय नेताओं द्वारा बांग्लादेश में रहने वाले अपराधियों का इस्तेमाल किया गया हो। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि वोटिंग से पहले नामांकन के दौरान पूरे पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों से आए दिन हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पहले सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकोल में पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान हिंसा फैल गई थी। यहां प्रचार के दौरान तृणमूल और सीपीआईएम के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी।
Jun 27 2023, 12:00