हरख टोली में बांध दरकने की खबर, डीएम ने मौके पर पहुंच कटावरोधी कार्य का बारीकी से किया निरीक्षण

बगहा : हरख टोली में बांध दरकने की खबर पर पूरे प्रशासनिक अमला के साथ डीएम दिनेश रॉय कटाव स्थल पर पहुंचे हैं और कराए गए कटावरोधी कार्य का बारीकी से किया निरीक्षण किया है। 

डीएम ने बताया की उन्हें जैसे ही इस मामले की खबर मिली उन्होंने जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता समेत अन्य अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया है। आशंका और घबराने की बात नहीं है। 

उन्होंने बताया कि बनाए गए बांध में जहां भी कटाव हुआ है उसका मरम्मत्ती कार्य शुरू कर दिया गया है। अब से यहां अभियंताओं की टीम लगातार कैंप करेगी और कटाव रोधी कार्य की अनियमित्तता में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे ऊनपर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि ठकरहा के हरख टोला में 400 मीटर तक बचाव रोधी कार्य धराशाई हो गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का क

बेतिया : आज दिनांक 25 जून 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में गरीबों के मसीहा सह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह के जन्म दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि विश्व नाथ प्रताप सिंह का जन्म 25 जून 1931 को इलाहाबाद में हुआ था। 

भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री के तौर पर विश्वनाथ प्रताप सिंह का शासनकाल एक ऐसा समय है, जिसने भारतीय लोकतंत्र की दिशा एवं दशा को काफी हद तक बदल दिया। उनके शासन काल में लोकतंत्र की व्यापकता में वृद्धि हुयी एवं हाशिए पर खड़े लोगों की आस्था लोकतंत्र में मजबूत हुई। 

देश के पिछड़े वर्ग के पिछड़े वर्ग के लोग सामाजिक न्याय दिलाने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया। केंद्र में वीपी सिंह के शासन काल के दौरान मंडल आयोग की सिफारिशें लागू करने की घटना सामाजिक एवं भारतीय राजनीति का अहम मोड़ साबित हुई। 

जिस समय मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किया गया । उनके प्रयासों से फलस्वरूप आज पिछड़े वर्गों को जो 27 प्रतिशत आरक्षण मिला है। उसके लिए देश उन्हें हमेशा याद करेगा।

आपातकाल में मारे गए लोगों के सम्मान में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन


बेतिया : आज दिनांक 25 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता , डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज़ अली , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा एवं डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से भारत में आपातकाल की 48वीं वर्षगांठ पर आपातकाल मे मारे गए लोगों के सम्मान में सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लेते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत के इतिहास में आज ही के दिन 25 जून 1975 में देशभर में आपातकाल लगाने की घोषणा आधी रात को की गई थी. 

यह आदेश देश में तात्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिफारिश पर किए गए थे. जिसने कई ऐतिहासिक घटनाओं को जन्म दिया. भारतीय राजनीति के इतिहास में यह सबसे विवादस्पद काल रहा क्योंकि आपातकाल में भारत में चुनाव स्थगित कर दिए गए थे एवं प्रेस की स्वतन्त्रता समाप्त कर दिए गए। नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए थे। 

भारत में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की 21 महीने की अवधि का आपातकाल थी। 

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ अमित कुमार लोहिया एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ शाहनवाज अली ने कहा कि1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने आपातकाल की घोषणा की थी. यह घोषणा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत की गई थी. 

सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हर शख्स को जेल में बंद करवा दिया था. यातनाएं दी गई. बहुत सारे लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया !

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहां की समाज को विशेष रुप से नई पीढ़ी को अपने लोकतंत्र की प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति आपातकाल के बारे में न सोच सके।

बरसात शुरू होने की रोज बढ़ती संभावना को ले मुख्य नाला सफाई में करें पोकलेन का करें तेजी से उपयोग: गरिमा

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शनिवार को राजदेवड़ी मुख्य नाला सहित विभिन्न वार्डों में जारी साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने वार्ड जमादारों और नगर निगम से सफाई निरीक्षकों को मुस्तैदी और सख्ती के निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि मानसून की बरसात शुरू होने की धमक मिलने लगी है। कभी भी झमाझम बरसात शुरू हो सकती है। इसलिए नगर निगम क्षेत्र के जाम मुख्य नालों की उड़ाही और सफाई में तेजी लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एजेंसी के द्वारा जारी मैनुअल सफाई वर्तमान स्थिति में पर्याप्त नहीं है।

इसके लिए जरूरी है कि जाम मुख्य नालों की सफाई और उड़ाही में जहां जहां कही भी संभव हो पोकलेन मशीन का भरपूर उपयोग किया जाय। उन्होंने सफाई निरीक्षक मोहमद तबरेज से कहा कि पोकलेन और अन्य जरूरी संसाधनों को दुरुस्त हालत में रखा जाय। ताकि बरसात के बीच भी जरूरत के हिसाब से जेसीबी और पोकलेन मशीनों का पूरा उपयोग किया जा सके।

इंडियन ऑयल एलपीजी विंग के जोनल मैनेजर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महापौर ने लॉन्च किया कंपोजिट सिलिंडर

बेतिया: इंडियन ऑयल के एलपीजी विंग की ओर से बुधवार की शाम एलपीजी का कंपोजिट सिलिंडर समारोह पूर्वक लांच किया गया। नगर के समीपवर्ती एक निजी सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि व नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि यह कम्पोजिट एलपीजी सिलिंडर घरेलू उपयोग के लिए कम वजन को ले कम लागत के कारण काफी उपयोगी है।

भरे हुवे में सामान्य सिलिंडर को किसी महिला के लिए उठाना मुश्किल होता है। उसको देख कर पता लगाना भी मुश्किल होता है कि इसमें कितनी गैस बची है। महापौर ने कहा कि गृहणी और ग्राहकों की ऐसी ही परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार और कंपनी का सही में यह एक एक खास और उपयोगी तोहफा है। यह 5 और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है, जो समान क्षमता के नियमित सिलेंडर की तुलना में काफी हल्का है।

इंडियन कम्पोजिट सिलेंडर कई खासियत के साथ बाजार में आए हैं जैसे कि यह वजन में पुराने सिलेंडर से यह 50 फीसदी तक हल्का है, देखने में काफी खूबसूरत होने के साथ यह जंग रहित है और कभी भी ब्लास्ट होने की आशंका नहीं रहती है।इसके पारदर्शी होने के कारण इस सिलेंडर में बची गैस का रोज आंकलन किया जा सकता है।महापौर श्रीमती सिकारिया कहा कि घरेलू उपयोग के लिए यह काफी सुरक्षित और छोटे आकार के कारण कम लागत में खरीदा जाने वाला भी ही है।

मौके पर मौजूद इंडियन ऑयल के एलपीजी के मुजफ्फरपुर मंडल प्रमुख तथा क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नया कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर बेतिया में हर एक इंडेन वितरक के यहां उपलब्ध है। ग्राहक अपने पुराने सिलेंडर को इस कम्पोजिट सिलेंडर के साथ एक्सचेंज कर पाएंगे। इस मौके पर बेतिया के सेल्स ऑफिसर विशाल गौरव, नीरज इंडेन के प्रोपराइटर नीरज कुमार और जिले के प्रायः सभी डिस्ट्रीब्यूटर या उनके प्रतिनिधि भी मौज़ूद रहे।

टीम वर्क के साथ बेहतर तरीके से कार्यालयों का संचालन कराना सुनिश्चित करें प्रधान सहायक : जिलाधिकारी।

विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराएं सुनिश्चित।

कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर की जायेगी सख्त कार्रवाई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रधान सहायकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।

ससमय सही तरीके से कार्यालय के सभी कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश।

आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित गति से अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश।

रोकड़ बही शत-प्रतिशत अद्यतन करने हेतु 10 दिनों की मोहलत।

कार्यालय निरीक्षण के क्रम में रोकड़ बही अद्यतन नहीं पाये जाने पर निलंबन के साथ होगी विभागीय कार्रवाई।

बैठक से अनुपस्थित तथा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने को लेकर कई अधिकारियों एवं प्रधान सहायकों को शोकॉज करने का निर्देश।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी कार्यालय प्रधान सहायकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय प्रधान सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रधान सहायक अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाएं तथा बेहतर कार्य करें। कार्यालय के सभी कार्यों का ससमय विधिसम्मत निष्पादन कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि टीम वर्क के साथ कार्यालय का ससमय संचालन हर हाल में होना चाहिए। कार्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए। कार्यालय के सभी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधान सहायक अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तथा अधीनस्थ कर्मी भी अपने अधिकारी एवं प्रधान सहायक के निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके कार्यकाल में यह दूसरी बैठक है। पूर्व की बैठक में विस्तार से प्रत्येक बिन्दुओं पर सुधार करने तथा कार्यो के निष्पादन में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश के आलोक में कुछ प्रधान सहायक द्वारा बेहतर कार्य किया गया है तथा कई के द्वारा अपेक्षाकृत सुधार नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने अपेक्षाकृत सुधार नहीं करने वाले प्रधान सहायक को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया गया कि अगले 10 दिनों में कार्यालय के सभी कार्य विशेषकर रोकड़ बही अपडेट होने चाहिए। इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले प्रधान सहायकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यालय अथवा जिलास्तर से प्राप्त पत्रों, दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाय। प्रतिवेदन की मांग करने पर ससमय बिना त्रुटि के उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कार्य में आ रही कठिनाईयों को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। समस्या होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें, समस्याओं समाधान कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी जनता के कल्याण, उत्थान एवं भलाई के लिए ही है। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों को ससमय मिले, इस हेतु तत्परतापूर्वक कार्य करें। अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें, उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु तत्परतापूर्वक अग्रतर कार्रवाई करें। जानबूझ कर जनता को परेशान करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशन, अनुकंपा, कोषागार, पारिवारिक पेंशन आदि के लंबित मामलों को तुरंत निष्पादित करायें। कार्यालय के सभी कर्मियों को ससमय वेतन मिले, आकस्मिक, उपार्जित तथा अन्य अवकाश, सेवापुस्त आदि अपडेट रहे, इस हेतु कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में प्राप्त पत्रों, निर्गत पत्रों, शिकायत पंजी, आगत पंजी, लॉग बुक, गार्ड फाइल आदि को अच्छे तरीके से संधारित करें तथा अधिकारी के समक्ष उपस्थिपित करें।

रोकड़ बही की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। सभी प्रधान सहायक इसे अत्यंत ही गंभीरता से लें। रोकड़ बही सही तरीके से अद्यतन रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय टीम द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण कराया जायेगा। निरीक्षण के क्रम में रोकड़ बही अद्यतन नहीं पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबन तथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। स्वच्छ, शौचालय के साथ पेयजल की व्यवस्था आवश्यक है। कार्यालय के सभी उपस्कर, फर्निचर, संचिका आदि सुव्यवस्थित होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीएम डैश बोर्ड तथा जनता दरबार, मानवाधिकार आयोग, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी आदि महत्वपूर्ण मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय।

बैठक से अनाधिकृत अनुपस्थिति तथा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने को लेकर कई अधिकारियों एवं प्रधान सहायकों से शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला स्थापना उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित रहे।

03 जुलाई को नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन।

श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-03.07.2023 को एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन आईटीआई परिसर, निकट चेकपोस्ट, बेतिया में किया जायेगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प, नियोजन मेला, मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने तथा उन्हें मार्गदर्शन देने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 03 जुलाई 2023 को भी एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन स्थानीय आईटीआई परिसर किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि मेला के सफल आयोजन हेतु निजी क्षेत्र के अधिक से अधिक नियोजकों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस मेले से जिले के सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियां लाभान्वित होंगे।

बगहा नगर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर किया गया भूमि मामले की सुनवाई।

अनुमंडल पदाधिकारी बगहा डॉ अनुपमा सिंह एवं बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद के द्वारा शुक्रवार की दोपहर वाल्मीकि नगर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में पहुंच फरियादी लोगों के समस्याओं को सुना गया। एवं फरियादी की समस्याओं का त्वरित निष्पादन के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में पहुंची एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने

बारी-बारी से लोगों की भूमि से संबंधित समस्याओं को सुनी। एवं समय से आवेदन का निष्पादन के लिए आदेश दिया। एसडीएम ने प्रखंड बगहा-दो के अंचलाधिकारी दीपक कुमार को निर्देश देते हुए कहा,कि जो भूमि मापी का मामला है। उसे मापी कर निष्पादन करें।

जो मामले का निष्पादन नहीं हो पा रहा है,उसे वाद दायर किया जाए। वही बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निष्पादन थाने से हो जाए तो ऊपर मामले ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वही प्रखंड बगहा -2 के अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आज 9 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 5 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है।

वही बचे चार मामले में एक पक्ष उपस्थित था,तथा दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं था। इसलिए उन लोगों को नोटिस किया गया है। तथा तिथि निर्धारित की गई है। इस अवसर पर बगहा एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह, बगहा

एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, प्रखंड बगहा -2 के अंचलाधिकारी दीपक कुमार, बगहा सीआई जयप्रकाश राम,वाल्मीकि नगर थाना के दरोगा महेश कुमार, सुनील कुमार, अशोक चौपाल, अजीत कुमार, शिवाकांत सिंह, लीडर पंकज कुमार आदि के साथ कई फरियादी उपस्थित थे।

सांप के काटने से एक युवक की हालत गंभीर।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार स्थित भरिहानी गांव निवासी छट्टू लाल रौनियार के 24 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार को शुक्रवार की दोपहर एक विषैला सांप ने डंस लिया।

अनिल कुमार अपने पारचुन के दुकान में साफ-सफाई कर दुकान से निकले कचड़े को दुकान के पीछे फेकने गया था।

इसी क्रम में एक विषैला सांप ने उसे काट लिया। सांप के काटने के बाद आनन-फानन में परिजनो व आसपास के दुकानदारो के सहयोग से पीड़ित अनिल कुमार को सीमावर्ती देश नेपाल के त्रिवेणी बाजार स्थित नेपाली

आर्मी कैंप मे लाया गया। समाचार लिखे जाने तक जहां युवक का उपचार जारी था।

ऐतिहासिक पलासी युद्ध की 266 वीं वर्षगांठ पर मातृभूमि की रक्षा करने वाले अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

          

 आज दिनांक 23 जून 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में ऐतिहासिक प्लासी युद्ध की 266 वी वर्षगांठ पर बंगाल के नवाब शहीद सिराजुद्दौला ,मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान

अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली ,डॉ अमित कुमार लोहिया पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से नवाब सिराजुद्दौला, अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन आज से 266 वर्ष पूर्व 23 जून 1757 को ऐतिहासिक पलासी के मैदान में नवाब सिराजुद्दौला एवं लॉर्ड क्लाइव के बीच 

प्लासी का पहला युद्ध 23 जून 1757 को मुर्शिदाबाद के दक्षिण में 22 मील दूर नदिया जिले में भागीरथी नदी के किनारे 'प्लासी' नामक स्थान में हुआ था। इस युद्ध में एक ओर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना थी तो दूसरी ओर थी बंगाल के नवाब की सेना। ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में नवाब सिराज़ुद्दौला को धोखे से हरा दिया था।

किंतु इस युद्ध को कम्पनी की जीत नही मान सकते कयोंकि युद्ध से पूर्व ही नवाब के तीन सेनानायक मीर जाफर, उसके दरबारी, तथा राज्य के अमीर सेठ जगत सेठ आदि से कलाइव ने षडंयत्र कर लिया था।

नवाब की तो पूरी सेना ने युद्ध मे भाग भी नही लिया था युद्ध के फ़ौरन बाद मीर जाफ़र के पुत्र मीरन ने नवाब सिराजुद्दौला एवं उनके करीबी लोगों की हत्या धोखे से कर दी थी। इस युद्ध को भारत के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है।

भारत के चंद गद्दारों की वजह से इस युद्ध से ही भारत की दासता की कहानी शुरू होती है। जिसके कारण लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बनाए रखा। अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयासों से 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गया।