टीम वर्क के साथ बेहतर तरीके से कार्यालयों का संचालन कराना सुनिश्चित करें प्रधान सहायक : जिलाधिकारी।

विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराएं सुनिश्चित।

कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर की जायेगी सख्त कार्रवाई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रधान सहायकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।

ससमय सही तरीके से कार्यालय के सभी कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश।

आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित गति से अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश।

रोकड़ बही शत-प्रतिशत अद्यतन करने हेतु 10 दिनों की मोहलत।

कार्यालय निरीक्षण के क्रम में रोकड़ बही अद्यतन नहीं पाये जाने पर निलंबन के साथ होगी विभागीय कार्रवाई।

बैठक से अनुपस्थित तथा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने को लेकर कई अधिकारियों एवं प्रधान सहायकों को शोकॉज करने का निर्देश।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी कार्यालय प्रधान सहायकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय प्रधान सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रधान सहायक अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाएं तथा बेहतर कार्य करें। कार्यालय के सभी कार्यों का ससमय विधिसम्मत निष्पादन कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि टीम वर्क के साथ कार्यालय का ससमय संचालन हर हाल में होना चाहिए। कार्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए। कार्यालय के सभी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधान सहायक अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तथा अधीनस्थ कर्मी भी अपने अधिकारी एवं प्रधान सहायक के निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके कार्यकाल में यह दूसरी बैठक है। पूर्व की बैठक में विस्तार से प्रत्येक बिन्दुओं पर सुधार करने तथा कार्यो के निष्पादन में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश के आलोक में कुछ प्रधान सहायक द्वारा बेहतर कार्य किया गया है तथा कई के द्वारा अपेक्षाकृत सुधार नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने अपेक्षाकृत सुधार नहीं करने वाले प्रधान सहायक को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया गया कि अगले 10 दिनों में कार्यालय के सभी कार्य विशेषकर रोकड़ बही अपडेट होने चाहिए। इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले प्रधान सहायकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यालय अथवा जिलास्तर से प्राप्त पत्रों, दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाय। प्रतिवेदन की मांग करने पर ससमय बिना त्रुटि के उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कार्य में आ रही कठिनाईयों को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। समस्या होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें, समस्याओं समाधान कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी जनता के कल्याण, उत्थान एवं भलाई के लिए ही है। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों को ससमय मिले, इस हेतु तत्परतापूर्वक कार्य करें। अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें, उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु तत्परतापूर्वक अग्रतर कार्रवाई करें। जानबूझ कर जनता को परेशान करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशन, अनुकंपा, कोषागार, पारिवारिक पेंशन आदि के लंबित मामलों को तुरंत निष्पादित करायें। कार्यालय के सभी कर्मियों को ससमय वेतन मिले, आकस्मिक, उपार्जित तथा अन्य अवकाश, सेवापुस्त आदि अपडेट रहे, इस हेतु कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में प्राप्त पत्रों, निर्गत पत्रों, शिकायत पंजी, आगत पंजी, लॉग बुक, गार्ड फाइल आदि को अच्छे तरीके से संधारित करें तथा अधिकारी के समक्ष उपस्थिपित करें।

रोकड़ बही की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। सभी प्रधान सहायक इसे अत्यंत ही गंभीरता से लें। रोकड़ बही सही तरीके से अद्यतन रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय टीम द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण कराया जायेगा। निरीक्षण के क्रम में रोकड़ बही अद्यतन नहीं पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबन तथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। स्वच्छ, शौचालय के साथ पेयजल की व्यवस्था आवश्यक है। कार्यालय के सभी उपस्कर, फर्निचर, संचिका आदि सुव्यवस्थित होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीएम डैश बोर्ड तथा जनता दरबार, मानवाधिकार आयोग, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी आदि महत्वपूर्ण मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय।

बैठक से अनाधिकृत अनुपस्थिति तथा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने को लेकर कई अधिकारियों एवं प्रधान सहायकों से शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला स्थापना उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित रहे।

03 जुलाई को नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन।

श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-03.07.2023 को एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन आईटीआई परिसर, निकट चेकपोस्ट, बेतिया में किया जायेगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प, नियोजन मेला, मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने तथा उन्हें मार्गदर्शन देने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 03 जुलाई 2023 को भी एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन स्थानीय आईटीआई परिसर किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि मेला के सफल आयोजन हेतु निजी क्षेत्र के अधिक से अधिक नियोजकों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस मेले से जिले के सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियां लाभान्वित होंगे।

बगहा नगर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर किया गया भूमि मामले की सुनवाई।

अनुमंडल पदाधिकारी बगहा डॉ अनुपमा सिंह एवं बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद के द्वारा शुक्रवार की दोपहर वाल्मीकि नगर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में पहुंच फरियादी लोगों के समस्याओं को सुना गया। एवं फरियादी की समस्याओं का त्वरित निष्पादन के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में पहुंची एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने

बारी-बारी से लोगों की भूमि से संबंधित समस्याओं को सुनी। एवं समय से आवेदन का निष्पादन के लिए आदेश दिया। एसडीएम ने प्रखंड बगहा-दो के अंचलाधिकारी दीपक कुमार को निर्देश देते हुए कहा,कि जो भूमि मापी का मामला है। उसे मापी कर निष्पादन करें।

जो मामले का निष्पादन नहीं हो पा रहा है,उसे वाद दायर किया जाए। वही बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निष्पादन थाने से हो जाए तो ऊपर मामले ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वही प्रखंड बगहा -2 के अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आज 9 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 5 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है।

वही बचे चार मामले में एक पक्ष उपस्थित था,तथा दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं था। इसलिए उन लोगों को नोटिस किया गया है। तथा तिथि निर्धारित की गई है। इस अवसर पर बगहा एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह, बगहा

एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, प्रखंड बगहा -2 के अंचलाधिकारी दीपक कुमार, बगहा सीआई जयप्रकाश राम,वाल्मीकि नगर थाना के दरोगा महेश कुमार, सुनील कुमार, अशोक चौपाल, अजीत कुमार, शिवाकांत सिंह, लीडर पंकज कुमार आदि के साथ कई फरियादी उपस्थित थे।

सांप के काटने से एक युवक की हालत गंभीर।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार स्थित भरिहानी गांव निवासी छट्टू लाल रौनियार के 24 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार को शुक्रवार की दोपहर एक विषैला सांप ने डंस लिया।

अनिल कुमार अपने पारचुन के दुकान में साफ-सफाई कर दुकान से निकले कचड़े को दुकान के पीछे फेकने गया था।

इसी क्रम में एक विषैला सांप ने उसे काट लिया। सांप के काटने के बाद आनन-फानन में परिजनो व आसपास के दुकानदारो के सहयोग से पीड़ित अनिल कुमार को सीमावर्ती देश नेपाल के त्रिवेणी बाजार स्थित नेपाली

आर्मी कैंप मे लाया गया। समाचार लिखे जाने तक जहां युवक का उपचार जारी था।

ऐतिहासिक पलासी युद्ध की 266 वीं वर्षगांठ पर मातृभूमि की रक्षा करने वाले अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

          

 आज दिनांक 23 जून 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में ऐतिहासिक प्लासी युद्ध की 266 वी वर्षगांठ पर बंगाल के नवाब शहीद सिराजुद्दौला ,मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान

अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली ,डॉ अमित कुमार लोहिया पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से नवाब सिराजुद्दौला, अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन आज से 266 वर्ष पूर्व 23 जून 1757 को ऐतिहासिक पलासी के मैदान में नवाब सिराजुद्दौला एवं लॉर्ड क्लाइव के बीच 

प्लासी का पहला युद्ध 23 जून 1757 को मुर्शिदाबाद के दक्षिण में 22 मील दूर नदिया जिले में भागीरथी नदी के किनारे 'प्लासी' नामक स्थान में हुआ था। इस युद्ध में एक ओर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना थी तो दूसरी ओर थी बंगाल के नवाब की सेना। ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में नवाब सिराज़ुद्दौला को धोखे से हरा दिया था।

किंतु इस युद्ध को कम्पनी की जीत नही मान सकते कयोंकि युद्ध से पूर्व ही नवाब के तीन सेनानायक मीर जाफर, उसके दरबारी, तथा राज्य के अमीर सेठ जगत सेठ आदि से कलाइव ने षडंयत्र कर लिया था।

नवाब की तो पूरी सेना ने युद्ध मे भाग भी नही लिया था युद्ध के फ़ौरन बाद मीर जाफ़र के पुत्र मीरन ने नवाब सिराजुद्दौला एवं उनके करीबी लोगों की हत्या धोखे से कर दी थी। इस युद्ध को भारत के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है।

भारत के चंद गद्दारों की वजह से इस युद्ध से ही भारत की दासता की कहानी शुरू होती है। जिसके कारण लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बनाए रखा। अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयासों से 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गया।

मानवता की सेवा को आगे आए विश्व की नई पीढ़ी।

 संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विश्व की नई पीढ़ी से की अपील। आज दिनांक 23 जून 2023 को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस पर महात्मा गांधी एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के रूप में दुनिया भर में मनाया जाता है।

 संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस संयुक्त राष्ट्र एवं विश्व समुदाय के सार्वजनिक अधिकारियों के योगदान को उजागर करने का प्रयास करता है, इसका उद्देश्य उनके उत्कृष्ट प्रयासों को पहचानना और अगली पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र एवं मालवीय सेवाओं के लिए प्रेरित करना है।

हर साल, संयुक्त राष्ट्र 23 जून को सार्वजनिक सेवा के अवसर है। यह विशेष वर्षगांठ, सार्वजनिक अधिकारियों के योगदान को उजागर करने और यह प्रतिबिंबित करने का प्रयास करती है कि वे विकास और प्रगति में कैसे योगदान देते हैं। 20 दिसंबर 2002 को महासभा ने एक प्रस्ताव अपनाकर 23 जून को लोक सेवा दिवस के रूप में नामित किया।इस दिन की मान्यता को बढ़ावा देने के लिए, संयुक्त राष्ट्र ने 2003 में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार (यूएनपीएसए) कार्यक्रम की स्थापना की, जिसे सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के साथ संरेखित करने के लिए 2016 में समीक्षा की गई थी।

इस दिन का उद्देश्य समुदाय के लिए सार्वजनिक सेवा के मूल्य और गुण का जश्न मनाना है; विकास प्रक्रिया में सार्वजनिक सेवा के योगदान पर प्रकाश डाल सकेंगे; लोक सेवकों के काम को पहचानें, और युवाओं को सार्वजनिक क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। 2003 में पहले पुरस्कार समारोह के बाद से, संयुक्त राष्ट्र को दुनिया भर से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 2023 में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के लिए कोई निर्धारित थीम नहीं है।

यह दिन समुदाय के लिए सार्वजनिक सेवा के मूल्य और गुण को रेखा अंकित करना है ।कार्यक्रम का लक्ष्य लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले प्रयासों को प्रदर्शित करके सार्वजनिक प्रशासन में उत्कृष्टता को प्रेरित करना और उजागर करना है।

जी20 शिखर सम्मेलन विश्व की नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण ,जलवायु परिवर्तन की रोकथाम ,रोजगार के अवसर एवं नारी सशक्तिकरण की दिशा में प्रदान करेगी ऊर्जा


महात्मा गांधी एवं महात्मा गौतम बुद्ध के कर्म भूमि पर जी20 शिखर सम्मेलन विश्व की नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण ,जलवायु परिवर्तन की रोकथाम ,रोजगार के अवसर एवं नारी सशक्तिकरण की दिशा में प्रदान करेगी ऊर्जा। महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध, महर्षि वाल्मीकि, भगवान

महावीर,मखदूम शरफुद्दीन अहमद बिन याह्या मनेरी एवं सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के जीवन दर्शन जानने का मिलेगा अवसर। अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से कहा कि महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध, महर्षि वाल्मीकि, भगवान महावीर,मखदूम शरफुद्दीन अहमद बिन याह्या मनेरी एवं सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह से जुड़े भारत के ऐतिहासिक राज्य बिहार की राजधानी पटना में 21 से 23 जून 2023 G-20 समूह की दो दिवसीय बैठक आरंभ हो चुका है। इसमें भारत समेत लगभग 28 देशों के प्रतिनिधि 21 जून को पटना पहुंच चुके हैं। जी20 देशों के मेहमानों को बिहार संग्रहालय के भ्रमण द्वारा विश्व के सबसे प्राचीनतम लिछवी गणराज भारत एवं आधुनिक भारत को जानने का अवसर मिलेगा। 22-23 जून को श्रम भागीदारी समूह (L-20) की दो दिवसीय G-20 बैठक आयोजित हो रहे हैं।

प्रतिनिधियों का स्वागत भारतीय मजदूर संघ एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है।

 पटना साहिब गुरुद्वारा प्रांगण में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा देशी-विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया जा रहा है। 24 जून को प्रतिनिधियों का समूह नालंदा का दर्शन-परिदर्शन करेगा और वहां के स्थानीय कार्यकर्ता समूह का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ शाहनवाज अली ने संयुक्त रूप से कहा कि 20 देशों का समूह अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। G-20 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना व्यवस्था एवं संचालन प्रणाली का निर्माण करने तथा प्रशासनिक तंत्र को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। G-20 के 11 सहयोगी एवं कामकाजी समूहों में से एक है। यह गैर-सरकारी प्रयासों के नेतृत्व में है। यह वैश्विक स्तर पर श्रम और रोजगार की चिंताओं तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करता है।

 L-20, G-20 स्तर पर श्रमिकों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है। यह फोरम G-20 देशों के 66% आबादी और लगभग 75% वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी मजदूर संगठनों को एक साथ एक मंच पर लाने की कोशिश करता है। बिहार में यह L-20 समिट पहली बार हो रहा है।

जवाब - हां, बिहार में यह कार्यक्रम पहली बार हो रहा है।

 L-20 के शिखर सम्मेलन में ‘सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा’ तथा ‘महिला और रोजगार’ विषय पर चर्चा हो रही है

28 देशों से भारत सहित 173 प्रतिनिधि आएं हैं। इस सम्मेलन का उद्देश् 20 के देशों में रोजगार के नए अवसर प्रदान करना। सतत विकास के लिए सम्माननीय कार्य को हर हाल में बढ़ावा देना। कर्मियों के वेतन के मुद्दे पर संगठन के देशों के अनुभवों को साझा करना। साथ ही महिलाओं के काम-काज की सुरक्षा, डिलीवरी बॉय के काम-काज की सामाजिक सुरक्षाकर्मियों पर विचार-विमर्श करना प्रमुख उद्देश्य है।

भारतीय मजदूर संघ (BMS) भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय श्रमिक संगठन है। L-20 सहयोगी समूह का अध्यक्ष है। यह G-20 के 11 कामकाजी समूहों में से एक है। L-20 की बैठक अमृतसर, कोलकाता, रायपुर, नागपुर (BMS), गुवाहाटी, मुंबई, तिरुवनन्तपुरम, धनबाद, NLO, दिल्ली (BMS), लखनऊ (BMS) में हो चुकी है। 

पटना के बाद L-20 की बैठक इंदौर में 20 जुलाई को होगी। इसके बाद 9 और 10 सिंतबर को दिल्ली में अंतिम दौर की बैठक होगी।

तस्करी के 20 बैल के साथ एसएसबी ने तीन मवेशी तस्कर को दबोचा।

वाल्मीकि नगर। गुप्त सूचना के आधार पर रमपुरवा सीमा चौकी पर तैनात इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर जंगराज सिंह के नेतृत्व में एसएसबी 21 वीं वाहिनी ई कंपनी के गश्ती दलों ने बुधवार की अहले सुबह वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गंडक नदी के किनारे एम कक्ष संख्या 26 में गंडक नदी के

रास्ते नेपाल से मवेशी तस्करों ने तस्करी के उद्देश्य से 20 अदद बैल लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आ रहे थे। इसी क्रम में एसएसबी 21वीं वाहीनी ई कंपनी के अधिकारी व जवानों के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर 20 बैल के साथ तीन मवेशी तस्कर को धर दबोचा।

इस बाबत जानकारी देते हुए इस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर जंगराज सिंह ने बताया कि पकड़े के मवेशी तस्कर सलमान हुसैन लगभग 19 वर्ष पिता आदम हुसैन, असलम अंसारी लगभग 19 वर्ष पिता स्वर्गीय जल्लाउद्दीन अंसारी, सुकई कुमार उम्र लगभग 14 वर्ष पिता किशुन राय सभी का ग्राम विवादित क्षेत्र सुस्ता नेपाल का निवासी बताए जाते हैं।

एसएसबी के द्वारा पकड़े गए मवेशी तस्करों व 20 अदद मवेशी को वाल्मीकि नगर थाना के हवाले कर दिया गया।

इधर वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि रमपुरवा एसएसबी के द्वारा पकड़े गए मवेशी तस्करों को वाल्मीकि नगर थाना कांड संख्या 76/23 मामला दर्ज कर एवं मवेशी को जप्त कर मवेशी तस्कर को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

जनसम्पर्क दौरान बगहा विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यों को जनता के समक्ष रखा

अरविंद नाथ तिवारी 

बगहा,बगहा के स्थानीय विधायक राम सिंह ने बगहा नगर में जनसंपर्क किया।सम्पर्क दौरान 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण भारतीय जनता पार्टी के सम्पर्क से समर्थन अभियान के तहत बगहा बिधान सभा के बगहा नगर परिषद में शक्ति केंद्र संख्या 7 के, 5 से लेकर 15 तक एवं शक्ति केंद्र सं- 4 के 77 से लेकर 88 तक बुथों पर महाजनसंपर्क अभियान चलाया है।

जनसम्पर्क दौरान स्थानीय विधायक राम सिंह ने सभी बुथों पर स्थानीय लोगों से मिलकर मोदी सरकार के 9 साल में किये गए विकास कार्यों में बारे में बताया।

इस दौरान वे सभी बूथ के कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से भी डोर टू डोर मिले।

स्थानीय विधायक ने बताया की मोदी जी के 9 साल पूरा होने पर लोगों के अंदर मोदी जी के प्रति अपार जन समर्थन एवं स्नेह है।इस दौरान मोदी जी को समर्थन करने के लिए केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर पर लोगों ने मिस्डकॉल भी किया।

 कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल नगर अध्यक्ष विजय कुमार साहू जिला आई टी जिला संयोजक गोविन्द जायसवाल युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बासु शुक्ल शक्ति केंद्र प्रभारी सचिन केसरी, प्रकाश गुप्ता , ब्यास कुशवाहा ,रामशिष यादव ,रामदेव कुशवाहा, राजेश चौधरी, बल्लु ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहें।

44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा ‘गाँधी आश्रम भितिहरवा’ में ग्रामवासियों के साथ योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

आज दिनांक-21.06.2023 को 9वें “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘हर आँगन योग’ के तहत 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा ‘गाँधी आश्रम भितिहरवा’ में ग्रामवासियों के साथ योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया |

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन पुरे विश्व भर में किया जा रहा है इसी क्रम में “हर आंगन योग” के तहत 44 वाहिनी द्वारा दिनांक- 27.05.2023 से लगातार योग कार्यक्रम का आयोजन कर सीमावर्ती स्थानीय ग्रामीणों को योग के प्रति जागरूक करते हुए योग से होने वाले फायदों को ग्रामवासी व बलकर्मियों को बताते हुए निरोग रहने हेतु जागरूक किया गया |  

 

कार्यक्रम के दौरान श्री राजेश कुमार कुजूर, कार्यवाहक कमान्डेंट, श्री प्रसनजीत दास, सहायक कमान्डेंट/संचार सहित लगभग 110 अन्य बलकार्मिक एवं खिलाडी उपस्थित रहे.