Bihar

Jun 23 2023, 16:06

पटना में विपक्षी एकता की बैठक में राहुल गांधी ने भरा जोश, कहा, कर्नाटक की तरह ही एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना भी जीतेंगे, बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी



बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक पिछले कई घंटे से चल रही है। इस बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले सदाकत आश्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश भरा। कहा कि आप बब्बर शेर हैं। कर्नाटक में कांग्रेसी एक हुए तो बीजेपी गायब हो गई। अब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना की बारी है। वहां भी कांग्रेस जीतेगी और बीजेपी नजर नहीं आएगी।

 राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश को तोड़ना चाहती है। देश में विचारधारा की तीव्र लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो विचारधारा, दूसरी तरफ बीजेपी की देश तोड़ो वाली विचारधारा। बिहार में कांग्रेस पार्टी का डीएनए है। हर राज्य में भारत जोड़ो यात्रा में बिहार के लोग शामिल होते थे। क्योंकि आप कांग्रेस की विचारधारा को समझते हो।

कांग्रेस पार्टी मोहब्बत फैला रही है। जबकि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है। विपक्षी एकता की बैठक में सभी विरोधी दल आए हैं। हम सब मिलकर बीजेपी को हराने जा रही है। कर्नाटक में कांग्रेसी साथ हुए तो बीजेपी गायब हो गई। ऐसे ही अब छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भी बीजेपी कहीं दिखाई नहीं देखी। कांग्रेस जीतकर दिखाएगी। पूरा देश समझ गया है बीजेपी का मतलब दो-तीन लोगों को फायदा पहुंचाना...देश का पूरा धन उन्हीं को सौंप देना। कांग्रेस का मतलब गरीबों के साथ खड़े रहने वाली पार्टी।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस के उसूलों को बिहार कभी नहीं छोड़ सकता। अगर बिहार जीते तो हिन्दुस्तान जीत जाएंगे। आपसी मतभेद को भुलाकर लोकतंत्र को बचाने और देश को बचाने के लिए एक होना होगा। राहुल गांधी के प्रयासों को आगे बढ़ाना है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे आज सुबह पटना पहुंचे थे। जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Bihar

Jun 23 2023, 16:04

पटना में विपक्षी दलों की बैठक में सीएम नीतीश को संयोजक बनाने का प्रस्ताव पारित, ममता बनर्जी ने नेताओं से महत्वाकांक्षा त्यागने की बात कर मीटिंग का एजेंडा किया सेट, पढ़िए, पूरी रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का पटना में महाजुटान चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर तीन घंटे से ज्यादा समय से विपक्ष की बैठक चल रही है।

 नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई है। बैठक की शुरुआत में ही ममता बनर्जी ने नेताओं से महत्वाकांक्षा का त्याग करने की बात करके मीटिंग का टोन सेट कर दिया कि सबको कुर्बानी देनी होगी तभी विपक्ष एकजुट हो सकेगा। ममता ने कल लालू यादव से मुलाकात के बाद भी कहा था कि एक के खिलाफ एक लड़ेगा जो नीतीश के वन अगेंस्ट वन के फॉर्मूला को टीएमसी का समर्थन माना जा रहा है। शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के अध्यादेश को लेकर अरविंद केजरीवाल की आप को समर्थन देने की बात उठाई वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल से धारा 370 पर आप का रुख साफ करने को कहा। केजरीवाल ने अपने भाषण में दिल्ली सरकार के अधिकार को लेकर केंद्र के अध्यादेश की चर्चा की और राज्यसभा में सबका समर्थन मांगा। 

ये हैं बैठक में मौजूद

जेडीयू से नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा के अलावा कांग्रेस पार्टी से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, आरजेडी से लालू यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, एनसीपी से शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, सीपीएम से सीताराम येचुरी, सपा से अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत, जेएमएम से हेमंत सोरेन, टीएमसी से ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, डीएमके से एमके स्टालिन, टीआर बालू, AAP से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढ़ा, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, सीपीआई से डी राजा, सीपीआई एमएल से दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

Bihar

Jun 23 2023, 11:21

विपक्षी एका की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे राहुल गांधी, खड्गे और शरद पवार, सीएम नीतीश कुमार ने खुद एयरपोर्ट पर किया रिसीव

डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-जान से जुटे है। इसके लिए वे पूरे देश के विपक्षी पार्टी को एक करने की मुहिम चला रहे है। इसे लेकर आज 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। 

सालों बाद आज देश की 16 बड़ी पार्टियों के नेता बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। जिसमें कुल छह मुख्यमंत्री सहित आधा दर्जन पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर हो रही यह बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है कांग्रेस , वामदलों और राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत अधिकांश क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेता वैचारिक मतभेद भुलाकर एक बार फिर एक मंच पर जुटेंगे।  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित देश के तमाम विपक्षी दल के नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

22 जून को चार राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचे थे. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी भी पटना पहुंचे हैं। इसके अलावे वरिष्ठ नेता व एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार भी पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे।  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। खड़गे और राहुल गांधी विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट से राहुल गांधी सीधे सदाकत आश्रम के लिए निकल गए।

बताते चले कि बीते गुरुवार को ही चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पटना पहुंच गए थे। सबसे पहले पीडीपी नेता व जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची। वहीं उनके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पटना पहुंची। ममता बनर्जी के पटना पहुंचने पर सीएम नीतीश ने उऩसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने खुद सर्किट हाऊस पहुंच गए। नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों नेताओं में करीब पंद्रह मिनट बातचीत हुई फिर नीतीश कुमार वापस लौट गए। 

इसके बाद सीएम नीतीश चाणक्या होटल जाकर केजरीवाल और पंजाब सीएम मान से मुलाकात की। फिर स्टालिन से भी मिले।

Bihar

Jun 23 2023, 09:38

बिहार तैलिक साहू समाज के आम चुनाव के दूसरे चरण के लिए 25 जून को पटना में होगी वोटिंग, संयुक्त मंत्री पद प्रत्याशी कृष्णा प्रसाद ने मतदाताओं से की यह अपील

डेस्क : बिहार तैलिक साहू समाज के आम चुनाव के तहत अध्यक्ष पद समेत अन्य पदों के होने वाले चुनाव के इंतजार की घड़िया खत्म हो गई है। समाज के चुनाव आयोग की ओर पहले से निर्धारित दो चरण में हो रहे चुनाव के पहले चरण का 18 जून को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। 

पहले चरण में आज 18 जून को उत्तर बिहार के जिलों के लिए महेश भगत बनवारीलाल इंटरमीडिएट महाविद्यालय कृष्ण मोहन नगर (बैरिया चौक) मुजफ्फरपुर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गये थे। जबकि दक्षिण बिहार के जिलों के लिए 25 जून पटना के ज्ञान भवन, गांधी मैदान में वोटिंग होगी।

इधर संयुक्त मंत्री पद के प्रत्याशी कृष्णा प्रसाद ने समाज के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि दूसरे चरण के मतदान में भाग लेने के लिए राजधानी पटना के ज्ञान भवन पहुंच कर शिक्षाविद् डॉक्टर उमेश प्रसाद गुप्ता & टीम को बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनावे। 

साथ ही उन्होंने कहा है कि मतदाता वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त राशन कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि लेकर जरूर आवे ताकि आप वोट देकर अपना मन प्रसंद उम्मीदवार को बहुमूल्य वोट देकर चुन सके।

Bihar

Jun 23 2023, 09:20

बेगूसराय के रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर:कोयंबटूर और बेगूसराय से गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेन सहित 10 ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि, जानिए पूरा डिटेल


बेगूसराय : जिले के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बरौनी जंक्शन से खुलने वाली और बेगूसराय होकर गुजरने वाली ट्रेन सहित 05 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था।

1. गाड़ी संख्या 03357 बरौनी- कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन

बरौनी और कोयंबटूर बीच गाड़ी संख्या 03357 बरौनी- कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 14 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

2. गाड़ी संख्या 03358 कोयंबटूर- बरौनी स्पेशल ट्रेन

कोयंबटूर और बरौनी बीच गाड़ी संख्या 03358 कोयम्बत्तूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 14 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 05 जुलाई से 04 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

3. गाड़ी संख्या 01117 सीएसएमटी, मुंबई-दानापुर स्पेशल ट्रेन

सीएसएमटी, मुंबई और दानापुर बीच गाड़ी संख्या 01117 सीएसएमटी, मुंबई-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 18 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा था । इसके परिचालन में अब और 01 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 29 जून को भी चलाने का निर्णय लिया गया है ।

4. गाड़ी संख्या 01118 दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई स्पेशल ट्रेन

दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई बीच गाड़ी संख्या 01118 दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 19 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा था । इसके परिचालन में अब और 01 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 30 जून को भी चलाने का निर्णय लिया गया है ।

5. गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन

गुवाहाटी और उदयपुर सिटी के बीच गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02 जुलाई से 29 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

6. गाड़ी संख्या 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन

उदयपुर सिटी और गुवाहाटी के बीच गाड़ी संख्या 05615 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 05 जुलाई से 01 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

7. गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन

कटिहार और रांची के बीच गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06 जुलाई से 26 अक्टुबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

8. गाड़ी संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन

रांची और कटिहार के बीच गाड़ी संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07 जुलाई से 27 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

9. गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन

कटिहार और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

10. गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

अमृतसर और कटिहार बीच गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 03 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Bihar

Jun 23 2023, 09:17

*विपक्ष का महाजुटान आज, केन्द्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक मंच पर जुटेंगे 16 बड़े पार्टियों के दिग्गज नेता*


डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-जान से जुटे है। इसके लिए वे पूरे देश के विपक्षी पार्टी को एक करने की मुहिम चला रहे है। इसे लेकर आज 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। 

सालों बाद आज देश की 16 बड़ी पार्टियों के नेता बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। जिसमें कुल छह मुख्यमंत्री सहित आधा दर्जन पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर हो रही यह बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है कांग्रेस , वामदलों और राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत अधिकांश क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेता वैचारिक मतभेद भुलाकर एक बार फिर एक मंच पर जुटेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित देश के तमाम विपक्षी दल के नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

बीते गुरुवार को ही चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पटना पहुंच गए है। सबसे पहले पीडीपी नेता व जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची। वहीं उनके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पटना पहुंची। ममता बनर्जी के पटना पहुंचने पर सीएम नीतीश ने उऩसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने खुद सर्किट हाऊस पहुंच गए। नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों नेताओं में करीब पंद्रह मिनट बातचीत हुई फिर नीतीश कुमार वापस लौट गए। 

इसके बाद सीएम नीतीश चाणक्या होटल जाकर केजरीवाल और पंजाब सीएम मान से मुलाकात की। फिर स्टालिन से भी मिले।

Bihar

Jun 22 2023, 19:17

पटना पहुंची ममता बनर्जी ने लालू के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, कहा-पूरी तरह से स्वस्थ हैं, बीजेपी के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे

#mamta_banerjee_met_lalu_yadav_talk_of_fighting_together

पटना में महाजुटान शुरू हो गया है।विपक्षी दलों के नेता का पटना पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बीजेपी विरोधी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गई है। पटना पहुंचने के बाद वह सीधे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पहुंची। यहां उन्होंने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनको देखकर बहुत खुशी हो रही है।बंगाल सीएम ने कहा कि उन्हें देखकर और बातकर के लगा कि आज भी वो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं।

इन दिनों बिहार देश की राजनीति का केंद्र बिंदु बना हुआ है। देश भर के दिग्गज नेताओं का दरबार बिहार की राजधानी पटना में लगने वाला है। विपक्षी एकता के लिए 23 जून यानी कल बैठक होने वाली है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी एकता के लिए बुलाई गई बैठक के लिए पटना आईं तो राजद अध्यक्ष से मिलने पहुंच गईं। इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- लालू प्रसाद देश में काफी सीनियर लीडर हैं। वे बहुत दिन जेल में थे। हॉस्पिटल में रहे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन, आज उनसे बात कर लगा कि लालूजी अभी भी बहुत तगड़े हैं और बीजेपी से लड़ सकते हैं।

कल होने वाली बैठक को लेकर कहा कि बैठक में क्या कुछ होगा, आज नहीं कह सकते हैं। बस हम लोग यह तय करने आए हैं कि सब लोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। बाकी बातों का जवाब कल बैठक के बाद देंगे।वहीं, कांग्रेस और सीपीएम के साथ लड़ने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी एकता की मीटिंग के बाद जो तय होगा, वैसा ही किया जाएगा।

Bihar

Jun 22 2023, 18:01

पटना में विपक्ष की बैठक में शामिल होने से पूर्व राहुल गांधी और खड़गे कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में करेंगे सभा, बैठक के बाद शाम को जाएंगे दिल्ली


 कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को विपक्ष की बैठक में शामिल होने पटना आ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर बैठक में शामिल होने से पहले राहुल और खड़गे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में सभा करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए पूरे बिहार से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अा रहे हैं। नेताओं का पटना आना दोपहर बाद से शुरू हो जाएगा। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार सुबह विमान से पटना पहुंचेंगे और शाम में वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर शुक्रवार को पूरे देश के गैर भाजपा दलों के प्रमुख नेता पटना में जुटेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 23 जून को पटना एयरपोर्ट से राजभवन, नेहरू पार्क, हाई कोर्ट मोड़ होते हुए सीधे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे। वहां दोनों नेता पार्टी के प्रदेश नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी कार्यालय में उनके ठहरने और नाश्ते का भी इंतजाम किया गया है। वहां से विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने दोनों नेता 11.30 बजे मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग के लिए रवाना होंगे। बैठक की समाप्ति के बाद उसी दिन दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

 भव्य स्वागत की तैयारी

प्रदेश कांग्रेस इकाई ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भव्य स्वागत की तैयारी की है। 

पार्टी कार्यालय का रंगरोगन और सौंदर्यीकरण किया गया है। बड़ा टेंट बनाया गया है। दोनों नेता 23 जून को सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से लेकर सदाकत आश्रम तक पार्टी के नेता ओर कार्यकर्ता राहुल गांधी और खड़गे का अभिनंदन और स्वागत करेंगे। इसको लेकर पार्टी के प्रदेशभर के पदाधिकारी पटना आ रहे हैं। राहुल गांधी के आगमन को लेकर सदाकत आश्रम के रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया है। सड़कों की भी मरम्मत कराई गई है।

Bihar

Jun 22 2023, 17:14

विपक्ष की कल होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं का पटना पहुंचने का सिलसिला जारी, महबूबा के बाद अब ममता बनर्जी पहुंची पटना

डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-जान से जुटे है। इसके लिए वे पूरे देश के विपक्षी पार्टी को एक करने की मुहिम चला रहे है। इसे लेकर 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओं का राजधानी पटना पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है।

कल 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए आज सबसे पहले पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची। उनके बाद अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता से पटना पहुंच गई हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ मंत्री संजय कुमार झा, लेसी सिंह, प्रो चंद्रशेखर प्रसाद पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से ममता सीधे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पहुंचेंगी, जहां लालू-राबड़ी और तेजस्वी से उनकी मुलाकात होगी

बता दें इससे पहले जम्मू-कश्मीर की राजनीति में सक्रिय महबूबा इस बैठक में शामिल होने के लिए आज गुरुवार को पटना आने वाली पहली नेता हैं। महबूबा सुबह 10.30 के बाद पटना एयरपोर्ट पहुंची और यहां से कड़ी सुरक्षा में अतिथि गृह के लिए रवाना हो गई। 

महबूबा मुफ्ती का जम्मू कश्मीर की राजनीति में अहम योगदान रहा है। वह मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पटना में हो रही बैठक में अहम रणनीति बनाने के लिए महबूबा ने नीतीश कुमार की पहल का समर्थन किया है।

Bihar

Jun 22 2023, 12:17

बड़ी खबर : सीएम नीतीश कुमार के सबसे करीबी मंत्री के साले के ठिकाने पर इनकम टैक्स की छापेमारी, मचा हड़कंप

डेस्क ; अभी-अभी बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां विपक्षी एकता की बैठक से पहले बिहार सरकार के वित्त मंत्री और नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जानेवाले विजय कुमार चौधरी के साले के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई उनके बेगूसराय स्थित आवास पर की जा रही है। 

केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी सात वाहनों से कार्रवाई करने पहुंचे हैं। सभी वाहन रांची और पटना नंबर के हैं। अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर जांच एजेंसी की कार्रवाई चल रही है। 

बताया जा रहा है कि विजय चौधरी के साले का नाम अजय सिंह उर्फ कारू सिंह है। उनकी गिनती बेगूसराय के बड़े ठेकेदार के रूप में की जाती है। अजय सिंह का लोहा फैक्ट्री समेत दर्जन भर से ज्यादा उद्योग धंधे हैं। साथ ही जदयू के सबसे कद्दावर नेता से भी उनकी काफी नजदीकी है।