लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और पीएम मोदी के विरुद्ध मजबूत मोर्चेबंदी को 15 भाजपा विरोधी दलों का पटना में महाजुटान, सीएम नीतीश के आवास में पिछले तीन घंटे से बैठक जारी


लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए 15 भाजपा विरोधी दलों का पटना में महाजुटान चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर तीन घंटे से ज्यादा समय से विपक्ष की बैठक चल रही है।

 नीतीश को गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई है। बैठक की शुरुआत में ही ममता बनर्जी ने नेताओं से महत्वाकांक्षा का त्याग करने की बात करके मीटिंग का टोन सेट कर दिया कि सबको कुर्बानी देनी होगी तभी विपक्ष एकजुट हो सकेगा। ममता ने कल लालू यादव से मुलाकात के बाद भी कहा था कि एक के खिलाफ एक लड़ेगा जो नीतीश के वन अगेंस्ट वन के फॉर्मूला को टीएमसी का समर्थन माना जा रहा है। शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के अध्यादेश को लेकर अरविंद केजरीवाल की आप को समर्थन देने की बात उठाई वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल से धारा 370 पर आप का रुख साफ करने को कहा। केजरीवाल ने अपने भाषण में दिल्ली सरकार के अधिकार को लेकर केंद्र के अध्यादेश की चर्चा की और राज्यसभा में सबका समर्थन मांगा। 

ये हैं बैठक में मौजूद

जेडीयू से नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा के अलावा कांग्रेस पार्टी से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, आरजेडी से लालू यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, एनसीपी से शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, सीपीएम से सीताराम येचुरी, सपा से अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत, जेएमएम से हेमंत सोरेन, टीएमसी से ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, डीएमके से एमके स्टालिन, टीआर बालू, AAP से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढ़ा, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, सीपीआई से डी राजा, सीपीआई एमएल से दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

अत्याधुनिक फाइटर जेट इंजन, सेमीकंडक्टर प्लांट के साथ काफी कुछ! डिटेल में जानिए पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से भारत को क्या मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर कई महत्वपूर्ण करारों पर मुहर लगी है। इस बीच अपने गृह राज्य गुजरात को भी पीएम मोदी ने अमेरिका से ही बड़ा उपहार दिया है। दरअसल, अमेरिकी कंप्यूटर चिप मेकर कंपनी माइक्रॉन ने गुजरात में 2.7 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से गुजरात में असेम्बलिंग और टेस्टिंग प्लांट खोला जाएगा। पीएम मोदी के साथ कंपनी के CEO संजय मेहरोत्रा की बैठक के बाद इस फैसले के बारे में जानकरी दी गई है। मेहरोत्रा ने कहा कि हम भारत सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम के लिए उठाए कदमों से रोमांचित हैं और साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। 

बता दें कि, भारत सरकार की ATMP स्कीम के तहत इस प्लांट को हरी झंडी दी गई है। ATMP स्कीम में असेम्बलिंग, टेस्टिंग, मार्किंग तथा पैकेजिंग शामिल है। इसके साथ ही भारत और अमेरिका के बीच अर्टेमिस एकॉर्ड्स पर भी मुहर लगी है। इसके तहत दोनों देश अंतरिक्ष खोज पर एक साथ कार्य करेंगे। इस करार में NASA और ISRO ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 2024 में एक साथ काम करने का निर्णय लिया है। इस अनुबंध के साथ ही भारत उन देशों में शामिल हो गया है, जो अंतरिक्ष अनुसंधान में US के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। 

इसके अलावा एक अहम अनुबंध फाइटर जेट के इंजनों को लेकर किया गया है। अमेरिकी कंपनी GE एयरोस्पेस ने भारत में जेट इंजनों की मैन्युफैक्चरिंग का प्लांट लगाने का ऐलान किया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ मिलकर अमेरिकी कंपनी भारत में काम करेगी। इससे भारत में ही फाइटर जेट्स के इंजन बनाए जा सकेंगे। इस प्लांट में तेजस फाइटर जेट के लिए इंजन बनेंगे। भारत और अमेरिका में इंडस एक्स समझौता भी हुआ है। इसके तहत दोनों देश डिफेंस स्टार्टअप्स सेक्टर में साथ आएंगे। यही नहीं तकनीकी जानकारी भी एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे। 

रिपोर्ट के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच iCET अनुबंध भी हुआ है। इसके तहत दोनों देश टेक रिसर्च, सिविलियन स्पेस, क्वांटम टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन के मामले में एक साथ आएंगे। दोनों देश जटिल तकनीक एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती में आकाश से भी अधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी दोस्ती का आधार पीपल टू पीपल कनेक्ट है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 40 लाख से अधिक भारतीय मूल के लोग अमेरिका के विकास में योगदान दे रहे हैं।

उत्तरप्रदेश के 'बालाजी मंदिर' के बाद अब बरसाना के इस मंदिर में लगा 'अमर्यादित' कपड़ो पर प्रतिबंध, एंट्री गेट पर नोटिस चस्पा


उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के बालाजी मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू होने के बाद बरसाना के लाडली जी महाराज मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर बैन लगाया गया है। मंदिर परिसर में एक नोटिस बोर्ड चस्पा किया गया है, जिसमे सभी श्रद्धालुओं से मर्यादित ड्रेस में आने की अपील की गई है। 

बृहस्पतिवार को मंदिर प्रशासन ने इसकी खबर का बैनर भी मंदिर परिसर में लगाया है। जिसमें श्रद्धालुओं से अपील की गई है, "विनम्र आग्रह-सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। छोटे वस्त्र जैसे हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर मदद करें।" वही इस मामले में लाडली जी महाराज मंदिर के सेवायत दान रासबिहारी गोस्वामी ने चर्चा की। उन्होंने कहा, अब जो अधिकतर भक्त आ रहे है उनका पहनावा मंदिर के नजरिए से शोभनीय नहीं है। हम जब शादी में जाते हैं, अलग वस्त्र पहनते हैं। होली खेलते हैं तो अलग वस्त्र पहनते हैं, किन्तु मंदिर जाते वक़्त तो मर्यादित वस्त्र ही पहनने चाहिए। 

उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि मंदिर आएं तो ऐसे वस्त्र एवं आभूषण पहनें, जिससे उस स्थल एवं आपकी अर्थात् दोनों की मर्यादा बनी रहे। आगरा के कैलाश महादेव मंदिर में छोटे कपड़ों पर बैन लगाया गया है। यहां के महंत ने कहा कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर अमर्यादित कपड़े पहनकर आने से भावनाएं आहत होती हैं। मथुरा के मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत ने भी इसे उचित ठहराया। उन्होंने कहा कि मंदिर में भारतीय परिधान में ही प्रवेश होना चाहिए। मथुरा के राधा बल्लभ, राधा दामोदर मंदिर एवं प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ओबामा बोले-पीएम मोदी से बात होती तो भारत में मुसलमानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाता, कांग्रेस ने कसा तंज
ओबामा बोले-पीएम मोदी से बात होती तो भारत में मुसलमानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाता, कांग्रेस ने कसा तंज अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में अल्पसंख्यकों के हालात पर चिंता जाहिर की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बीच बराक ओबामा ने भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओबामा ने कहा है कि अगर उनकी बात भारतीय प्रधानमंत्री से होती तो वे मुस्लिम अल्पसंख्यकों की हिफ़ाज़त का ज़िक्र करते। यही नहीं बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सलाह दी है कि उन्हें पीएम मोदी से बातचीत के दौरान मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे को उठाना चाहिए।ओबामा के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। ओबामा ने क्या कहा? बराक ओबामा ने गुरुवार (अमेरिकी समयानुसार) को सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान बहुसंख्यक हिंदू भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता और प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करता, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं, तो मेरा एक तर्क ये होता कि यदि आप भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करते हैं, मुमकिन है कि भविष्य में भारत में विभाजन बढ़े। ओबामा ने कहा कि ये भारत के हितों के विपरीत होगा। हमने देखा है कि जब आंतरिक संघर्ष बढ़ेगा तो यह ना भारत के मुसलमानों के हित में होगा और ना भारत के हिंदुओं के हित में। मुझे लगता है कि इन चीजों के बारे में पूरी ईमानदारी से बात की जानी चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अपने सहयोगियों के साथ मानव अधिकारों की बात करना थोड़ा मुश्किल होता है। ओबामा के बयान को लेकर कांग्रेस का हमला इधर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सीएनएन के साथ ओबामा के इस इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर डालते हुए तंज कहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि ये मोदी जी के 'दोस्त' बराक का संदेश है।क्या लगता है कि वह भी मोदी के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है? कम से कम भक्त तो यही आरोप लगाएंगे। भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर क्या बोले पीएम मोदी वहीं,अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान एक महिला पत्रकार ने पीएम मोदी से भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में सवाल पूछा।पीएम मोदी से विदेशी पत्रकार ने भारत में कथित रूप से अल्पसंख्यकों से भेदभाव से जुड़ा सवाल किया। इस पर पीएम मोदी ने उस महिला पत्रकार के सवाल को धैर्यपूर्वक सुना और फिर जवाब देना शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘लोकतंत्र हमारी रगों में हैं। हम लोकतंत्र को जीते हैं। हमारे यहां लोकतंत्र में जाति, पंथ या धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं है। अमेरिका की कई संस्थाओं ने किया मोदी की अमेरिका यात्रा का विरोध गौरतलब है कि अमेरिका की कुछ संस्थाओं और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी मोदी की अमेरिका यात्रा पर सख़्त टिप्पणियां की हैं।एमनेस्टी इंटरनेशनल यूएसए ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस यात्रा के दौरान अमेरिका और भारत को दोनों देशों में मानवाधिकार मामलों की ख़राब हालत पर बात करनी चाहिए। संगठन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में वृद्धि हुई है। इसमें धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा भी शामिल हैं। बता दें कि, बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर 2014 और 2016 में पीएम मोदी की मेजबानी की थी। वहीं पीएम मोदी ने जनवरी 2015 में दिल्ली में बराक ओबामा की मेजबानी की थी जब वे भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।

ओबामा बोले-पीएम मोदी से बात होती तो भारत में मुसलमानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाता, कांग्रेस ने कसा तंज अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में अल्पसंख्यकों के हालात पर चिंता जाहिर की है।प

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की “शराफत”, प्रोटोकॉल ऑफिसर के हाथ ले लिया छाता, बारिश में भीगते हुए साथ चलती रही महिला अधिकारी
पाकिस्तानी नेताओं को उनकी हरकतों के कारण अक्सर शर्मसार होना पड़ता है। और ऐसा क्यों हो जाता है कि आए दिन इनकी “वैश्विक बेइज्जती” हो जाती है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख उनकी खूब आलोचना हो रही है। ये वीडियो फ्रांस की पेरिस का है। दरअसल पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गुरुवार से फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा ले रहे हैं। यहां पर वह फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों के अलावा अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन अपनी मीटिंग्‍स से ज्‍यादा शरीफ अपने उस वीडियो की वजह से चर्चा में हैं जो इस समय वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद अब लोग पाकिस्‍तानी पीएम के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्‍या इसी तरह से महिलाओं का सम्‍मान किया जाता है। दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोटोकॉल के तहत एक महिला अधिकारी पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज को कार तक रिसीव करने आती है। इस दौरान तेज बारिश हो रही है। महिला अधिकारी छाता लिए हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अधिकारी पीएम शहबाज को रिसीव कर ला रही है।तभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ महिला अधिकारी से छाता छीन लेते हैं और आगे निकल जाते हैं। इसके बाद वह ऑफिसर भीगते हुए अंदर आती हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो के बाद यूजर्स शहबाज शरीफ को भला बुरा बोल रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं। सादगी की एक और मिसाल पेश करते हुए उन्होंने छाता खुद पकड़ लिया।हालांकि अन्य यूजर को पीएम का यह व्यवहार पसंद नहीं आया है। बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के न्यौते पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कल गुरुवार को शुरू हुए दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंचे हैं।शहबाज ने आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्‍टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से भी मुलाकात की है। उन्‍होंने क्रिस्‍टीना को पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया।शहबाज को उम्‍मीद है कि जल्‍द ही आईएमएफ की तरफ से विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) के तहत कर्ज की रकम देश के लिए जारी हो जाएगा।

पाकिस्तानी नेताओं को उनकी हरकतों के कारण अक्सर शर्मसार होना पड़ता है। और ऐसा क्यों हो जाता है कि आए दिन इनकी “वैश्विक बेइज्जती” हो जाती है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वी

टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी डूबी, सभी यात्रियों की मौत, कंपनी ने भी की पुष्टि

#missing_titan_submarine_passengers_have_sadly_been_lost

110 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने गए लापता पांच पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है। बता दें कि पनडुब्बी समेत पांच लोग रविवार से ही गायब थे। इनको तलाशने के लिए उत्तरी अटलांटिक महासागर में सर्च अभियान चलाया गया।लेकिन अब इस पनडुब्बी में सवार पांचों लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। इसकी पुष्टि पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी ने कर दी है।

पिछले कई दिनों से कई देशों के बचाव-दल उस लापता हुई पनडुब्बी को खोजने में जुटे थे। यूएस कोस्‍टगार्ड्स ने बताया कि गुरुवार, 22 जून को उसका मलबा टाइटैनिक के पास मिला। जिसके बाद पनडुब्बी की ऑनर कंपनी ओशनगेट ने हादसे की पुष्टि की।हालांकि, इनमें से किसी का शव बरामद नहीं किया जा सका है। टाइटन पनडुब्बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी ओशनगेट का मानना है कि चालक दल से पांच सदस्य दुखद रूप से खो गए हैं। इस हादसे में ओशनगेट कंपनी के संस्थापक और सीईओ भी शामिल हैं।

ओशनगेट ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब हम मानते हैं कि हमारे सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट को खो दिया गया है। बयान में आगे कहा गया है कि ये लोग सच्चे खोजकर्ता थे, जिनमें रोमांच की एक अलग भावना और दुनिया के महासागरों की खोज और सुरक्षा के लिए गहरा जुनून था। इस दुखद समय में हमारे दिल इन पांच आत्माओं और उनके परिवारों के प्रत्येक सदस्य के साथ हैं। हम उनके द्वारा जान-पहचान वाले सभी लोगों के लिए लाए गए जीवन और खुशी के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं।

यात्रा शुरु होने के 2 घंटे बाद टूट गया था संपरक

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 18 जून यानी रविवार को ओशनगेट कंपनी की पनडुब्बी में सवार होकर पांच लोग इस रोमांचक यात्रा पर निकले थे। लेकिन यात्रा शुरु होने के 2 घंटों बाद ही इस पनडुब्बी का संपर्क सतह से टूट गया था।बता दें कि टाइटैनिक के मलबे तक जाने, उसको देखने और वापस आने के सफर में करीब आठ घंटे का समय लगता है।

5 दिनों तक चलती खोज, नहीं बचा पाए खोजी

टाइटन पनडुब्बी के लापता होने की सूचना मिलते ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा समेत कई देशों के खोजकर्ताओं की टीम सर्च-ऑपरेशन में जुट गई थीं। हालांकि, 4 दिनों तक किसी को समुद्र में वो पनडुब्बी नहीं मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएस कोस्ट गार्ड रियर एडमिरल जॉन माउगर ने बताया कि एक कनाडाई जहाज में तैनात रोबोटिक डाइविंग वाहन ने गुरुवार सुबह टाइटैनिक से लगभग 1,600 फीट (488 मीटर) दूर, सतह से 2 1/2 मील (4 किमी) नीचे समुद्र तल पर टाइटन पनडुब्बी के एक मलबे की खोज की। वहीं पनडुब्बी का मलबा मिलने के बाद एक्सपर्ट्स की टीम इसकी जांच में जुट गई है।

हादसे की वजह का नहीं चल सका है पता

पनडुब्बी के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की वजहों को जानने की कोशिश की जा रही है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि लापता पनडुब्बी में 10 साल पुराने गेमिंग कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया था, जिसने काम करना बंद कर दिया होगा। वहीं, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पनडुब्बी जब गहराई में जा रही थी, तो उसमें तकनीक खराबी आ गई होगी। और, ये भी हो सकता है कि वो टाइटैनिक जहाज के मलबे से टकराकर फंस गई हो। इन सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।

बाइडेन ने पीएम मोदी के लिए किया शानदार स्टेट डिनर का आयोजन, मुकेश अम्बानी और आनंद महिन्द्रा समेत ये हस्तियां हुई शामिल

#mukesh_ambani_and_anand_mahindra_among_attendees_of_pm_narendra_modis_state_dinner

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शानदार स्टेट डिनर का आयोजन किया।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (22 जून) को स्टेट डिनर में शामिल हुए। इस दौरान उद्योग, फैशन और राजनीति जगत की कई हस्तियां भी शामिल हुईं।इस भव्य कार्यक्रम 400 मेहमान शामिल हुए। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आनंद महिंद्रा से लेकर सुंदर पिचाई तक कई बड़ी हस्तियों ने इस डिनर में शिरकत की। इसके साथ ही भारत सरकार की तरफ से बड़े प्रतिनिधियों ने इस स्टेट डिनर में हिस्सा लिया, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल का नाम भी शामिल है।

डिनर के दौरान अमेरिकी परंपरा के अनुसार टोस्ट सेरेमनी हुई। आमतौर पर टोस्ट में शराब का सेवन किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चूंकि शराब का सेवन नहीं करते हैं, इसलिए बिना अल्कोहल वाली अदरक से बनी एक पेय को टोस्ट में इस्तेमाल किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि 'उनके दादा एंब्रोस फिनेगन कहा करते थे कि अगर आपको टोस्ट करना है और आप अपने गिलास में शराब नहीं चाहते हैं तो आपको बाएं हाथ में गिलास पकड़ना चाहिए। आप सभी को लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है।' बाइडन के इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों समेत पीएम मोदी जमकर हंसे और खूब ठहाके लगे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

बाइडेन की मुझे प्रेम से खिलाने की इच्छा पूरी हुई-पीएम मोदी

बता दें, पीएम मोदी के स्टेट डिनर के लिए खास तैयारी की गई थी। पीएम मोदी ने डिनर के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन का शानदार आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि आज जो बाइडेन की मुझे प्रेम से खिलाने की इच्छा पूरी हो रही है। पीएम मोदी ने बताया कि 2014 में बैंक्वेट का आयोजन किया गया था तब पीएम मोदी के नवरात्र के व्रत थे उस दौरान बाइडेन काफी परेशान थे कि पीएम मोदी कुछ खा नहीं रहे। ऐसे में इस स्टेट डिनर के जरिए जो बाइडेन की ये इच्छा पूरी हो गई।

भारतीय अमेरिका एक दूसरे के करीब आ रहे हैं-पीएम मोदी

स्टेट डिनर के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ भारतीय अमेरिका एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। हैलोवीन में भारत के बच्चे स्पाइडरमैन बनते हैं और अमेरिका के युवा नाटो-नाटो पर डांस करते हैं। इसी के साथ पीएम मोदी ने ये भी कहा कि बेसबॉल के लिए अमेरिका के लोगों के लगाव के बीच यहां क्रिकेट भी लोकप्रिय हो रहा है। अमेरिकी टीम इस साल के आखिर में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की पूरी कोशिश कर रही है। मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं।

गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन था शामिल?

इस स्टेट डिनर में करीब 400 लोग शामिल थे। अगर गेस्ट की बात करें तो प्रमुख मेहमानों में एनएसए अजीत डोवल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी, आनंद गिरिधरदास, आनंद महिंद्रा, सत्या नडेला और अनु नडेला, भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम. नाइट श्यामलन, निधि तिवारी, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, सलमान अहमद शामिल थे। इसके अलावा किरण आहूजा, अमेरिका के प्रोटोकॉल चीफ रूफस गिफोर्ड, रीम एकरा और डॉ. निकोलस तब्बल, माला अडिगा, लॉयड ऑस्टिन, एप्पल के सीईओ टिम कुक, तरुण छाबड़ा, कमला हैरिस, मारिया ग्राज़िया चिउरी, रौनक देसाई और डॉ. बंसारी शाह, माइकल फ्रोमैन, नैन्सी गुडमैन, एरिक गार्सेटी, मेरिक गारलैंड, अटॉर्नी जनरल, अमेरिकी न्याय विभाग और लिन रोसेनमैन गारलैंड, कर्स्टन गिलिब्रैंड और अन्य लोग इस गेस्ट लिस्ट में शामिल थे।

अमेरिकी संसद में पीएम ने आतंकवाद को बताया वैश्विक खतरा, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के सवाल पर दिया ये जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में छठी बार अमेरिका की यात्रा पर हैं। ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है।पीएम मोदी भारतीय समयानुसार देर रात 1:30 बजे अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के ज्वॉइंट सेशन को संबोधित किया।अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी आतंकवाद से लेकर रूस यूक्रेन युद्द कई बड़े मुद्दों पर बात की।इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका के बढ़ते रिश्तों पर भी बात की।उन्होंने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बिना दोनों देशों पर निशाना साधा। *आतंकवाद पर बिना नाम लिए चीन-पाक को घेरा* अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद को दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने 9/11 और 26/11 जैसे आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि इन हमलों के एक दशक से ज्यादा समय बाद भी आतंकवाद और कट्टरपंथ का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है। आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इस रोकने के लिए कोई अगर-मगर की जगह नहीं है।आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले और आतंकवाद का निर्यात करने वालों के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना चाहिए। दुनिया बदल रही है। दुनिया को नए वर्ल्ड ऑर्डर की जरूरत है। *युद्ध का नहीं बल्कि संवाद और कूटनीति का वक्त* पीएम मोदी ने इस दौरान रूस यूक्रेन युद्धा का जिक्र किया और कहा कि ये युद्ध का नहीं बल्कि संवाद और कूटनीति का वक्त है। उन्होंने कहा कि युद्ध से लोगों को पीड़ा पहुंचती है। दो देशों के युद्ध के वजह से विकासशील देश भी प्रभावित हुए हैं। युद्ध के कारण वैश्वीकरण को भी नुकसान पहुंचा है। सप्लाई चेन सीमित हो गई है। हमें मिलकर कोशिश करना होगा कि सप्लाई चेन को भी विकेंद्रीकृत और लोकतांत्रिक किया जाए। तकनीक ही सुरक्षा और खुशहाली को तय करेगी। यूक्रेन संकट की वजह से यूरोप जंग के साये में है। इसमें कई शक्तियां शामिल हैं, इसलिए नतीजे गंभीर हैं। *अल्पसंख्यकों से भेदभाव के सवाल पर दिया ये जवाब* पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका विजिट के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान एक महिला पत्रकार ने पीएम मोदी से भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में सवाल पूछा।पीएम मोदी से विदेशी पत्रकार ने भारत में कथित रूप से अल्पसंख्यकों से भेदभाव से जुड़ा सवाल किया। इस पर पीएम मोदी ने उस महिला पत्रकार के सवाल को धैर्यपूर्वक सुना और फिर जवाब देना शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘लोकतंत्र हमारी रगों में हैं। हम लोकतंत्र को जीते हैं। हमारे यहां लोकतंत्र में जाति, पंथ या धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘जैसा राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र भारत और अमेरिका के डीएनए में है। इसलिए भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। हमारा देश संविधान से चलता है।‘ पीएम मोदी ने यह भी कहा कि‘ हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में छठी बार अमेरिका की यात्रा पर हैं। ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है।पीएम मोदी भारतीय समयानुसार देर रात 1:30 बजे अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के ज्वॉइंट सेशन को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने दुनिया को बताया AI का नया मतलब, अमेरिकी संसद में जमकर बजी तालियां

#when_pm_modi_told_the_new_meaning_of_ai_in_the_us_parliament

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के अपने राजकीय दौरे पर अमेरिकी संसद को संबोधित किया।इस दौरान अमेरिकी सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।कहा-यहां मुझे दूसरी बार संबोधन का मौका मिला। अमेरिकी संसद को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह 140 करोड़ भारतीयों का भी सम्मान है। प्रधानमंत्री ने कहा-अमेरिकी संसद में कांग्रेसियों का उत्साह देख रहा हूं। मैं स्वागत से अभिभूत हूं। इस शानदार स्वागत के लिए भारतीयों की ओर से भी आभार व्यक्त करता हूं। 

अपने भाषण में पीएम ने भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों की तुलना AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से की।पीएम मोदी ने कहा आजकल AI की बहुत चर्चा है, मगर यहां AI का एक और मतलब अमेरिका और इंडिया है। उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच अब भरोसे की मित्रता है। दोनों देशों के बीच विश्वास बढ़ा है। पिछले 7 वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच बहुत कुछ बदला है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'यहां सात वर्ष पहले मैं आया था। तब मैंने कहा था कि इतिहास की हिचक कभी हमारे साथ चलती थी। अब हम नई राह पर खड़े हैं। अब इस शताब्दी का नया आह्वान है। हमने लंबा सफर तय किया है। हमने दोस्ती की परख देता है। सात बरस पहले जब मैं आया था, तब से अब तक काफी कुछ बदला है। लेकिन भारत-अमेरिका के बीच दोस्ती बरकरार है।' 

भारत और अमेरिका पर मार्टिन लुथर और गांधी का प्रभाव

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका पर मार्टिन किंग लुथर और गांधी का प्रभाव है। पीएम मोदी ने कहा भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र ही चर्चा और विमर्श का जरिया है। अमेरिका सबसे पुराना और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र बराबरी और सम्मान का पर्याय है। हम साथ मिलकर दुनिया को बेहतर भविष्य दे सकते हैं। हमारे यहां 2500 राजनीतिक पार्टियां हैं। एक राज्य में 20 से ज्यादा राजनीतिक दल हैं। इतना ही नहीं भारत में 22 आधिकारिक भाषाएं और 1000 से ज्यादा स्थानीय भाषाएं हैं। हमारे यहां 100 मील पर व्यंजन और खानपान बदल जाते हैं। यह विविधता के बावजूद भारतीय एकता की ताकत है।

भारत जल्द दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था था और अब दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत जल्द ही दुूनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारत दुूनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। हमारा विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है। भारत का विकास, दुनिया का विकास है। दुनिया की आबादी का छठा हिस्सा भारत में है। हमने भारत में 40 मिलियन घर 150 मिलियन लोगों के लिए बनाए। हमने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी चलाई। फ्री स्वास्थ्य बीमा 500 मिलियन लोगों के लिए चलाया। यह संख्या साउथ अमेरिका से भी ज्यादा है। इसीलिए कहते हैं कि भारत विकास करता है तो दुनिया विकास करती है।

हम डिजिटल इंडिया के मिशन पर

पीएम मोदी ने कहा कि हम डिजिटल इंडिया मिशन चला रहे हैं। हमारे यहां 850 मिलियन स्मार्ट फोन हैं। यह यूरोप की आबादी से ज्यादा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर हमारा जोर है। भारत का विकास कई देशों के लिए प्रेरणा स्रोत है। भारत में 200 करोड़ वैक्सीन मुफ्त लगाई गई। भारत का वेद विश्व के सबसे प्राचीन ग्रंथों में से एक है। हमारे यहां महिलाएं बेहतर भविष्य का निर्माण कर रही हैं। वह हमारे देश में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सेवाएं दे रही हैं। भारत में महिलाएं सबसे ज्यादा एयरलाइन क्षेत्र में पायलट हैं। 15 लाख महिलाओं का अलग स्तर पर नेतृत्व है। भारत में महिलाएं विकास की अगुवाई कर रही हैं। आदिवासी समाज की महिला भारत की राष्ट्रपति हैं।

अमेरिकी संसद में पीएम मोदी का संबोधन, 15 बार खड़े हुए सांसद, 79 बार बजाई तालियां

#15_standing_ovations_applause_79_times_world_heard_pm_modi_speech

अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी संसद में इतिहास रच दिया। पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया। पीएम मोदी के अमेरिकी संसद में पहुंचते ही ताली की गड़गड़ाहटों से पूरा संसद भवन गूंज उठा। इस मौके पर पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच की दोस्ती के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर चिंता भी व्यक्त की, साथ ही आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए ऐसा अद्भुत भाषण दिया कि पूरी दुनिया भारत के प्रधानमंत्री की मुरीद हो गई। 

पीएम मोदी के ऐतिहासिक संबोधन के दौरान अमेरिकी संसद में जमकर तालिया बजीं। 57 मिनट तक चले पीएम मोदी के भाषण में सांसद 15 बार खड़े हुए, तो वहीं प्रधानमंत्री के लिए 79 बार तालियां भी बजीं। पीएम मोदी ने जब अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सत्र में अपने भाषण का समापन किया तब भी सांसदों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया और तालियां बजाईं। 

कांग्रेस के कई सदस्यों ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ और सेल्फी ली

संयुक्त सत्र में अपने संबोधन के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। साथ ही उनके साथ ऑटोग्राफ और सेल्फी भी ली। फिर अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर साइन किया।

भारत-अमेरिका संबंध पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र है, जबकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। पीएम ने कहा कि लोकतंत्र बराबरी और सम्मान का पर्याय है। उन्होंने कहा कि 'यहां सात वर्ष पहले मैं आया था। तब मैंने कहा था कि इतिहास की हिचक कभी हमारे साथ चलती थी। अब हम नई राह पर खड़े हैं। अब इस शताब्दी का नया आह्वान है। हमने लंबा सफर तय किया है। हमने दोस्ती की परख देखा है। सात बरस पहले जब मैं आया था, तब से अब तक काफी कुछ बदला है। लेकिन भारत-अमेरिका के बीच दोस्ती बरकरार है।

दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले तीसरे भारतीय नेता हैं। पीएम मोदी के पहले मनमोहन सिंह नवंबर 2009 में और राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जून 1963 में अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे। हालांकि अभी तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित नहीं किया था। वहीं, दुनिया के सिर्फ कुछ गिने चुने नेताओं ने ही अमेरिकी संसद में दो बार संबोधन दिया है।