संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों को किया ब्रीफ, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

मोतिहारी : आज दिनांक 22 जून 2023 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के द्वारा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के सफल आयोजन हेतु संबंधित केंद्राधीक्षकों/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट/ पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया।

विदित हो कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ,पटना के द्वारा आयोजित होने वाली डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के अवसर पर दिनांक 24 जून 2023 को प्रथम पाली पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:15 तक ,विषय पॉलिटेक्निक अभियंत्रण हेतु 9 परीक्षा केंद्रों पर 4106 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

दिनांक 25 जून 2023 को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट स्तरीय हेतु पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में माध्यमिक स्तरीय हेतु अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:15 बजे तक 9 परीक्षा केंद्रों पर 5631 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने तथा परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल संख्या 7543033154 कार्यरत रहेगा।

सभी परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर के परिधि में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेंगा।परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।

अभ्यर्थी अपने साथ मात्र एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, 10th का एडमिट कार्ड, फोटो सहित स्कूल आई कार्ड अथवा आधार कार्ड में से कोई एक एवं नीली, काली बॉल पॉइंट पेन ही परीक्षा केंद्र में ले जा सकेंगे ,किसी भी परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष में अपने साथ किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा कैलकुलेटर , इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, घड़ी ,एटीएम कार्ड ,मोबाइल, ब्लूटूथ, आदि रखना वर्जित होगा ।

परीक्षार्थी को जूता के स्थान पर चप्पल पहन कर आने की अनुमति है, जूता पहन कर आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, डीपीओ आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2023 में इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं द्वारा कार्यालय में कागजात जमा क

मोतिहारी : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2023 में इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को मो०- 15000 ( पन्द्रह हजार रु० ) के दर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। उक्त योजना के तहत (अल्पसंख्यक मुस्लिम ) छात्राओं जो वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड से इन्टरमिडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है के द्वारा कार्यालय में आकर अपना कागजात जमा किया जा रहा है। 

विदित हो कि CFMS के माध्यम से उनके खाते में मो०- 15000 (पन्द्रह हजार रु० ) का भुगतान किया जाना है। इस सदर्भ में अभी तक 561 छात्राओं के द्वारा अपना विवरणी यथा मार्कसिट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, एवं आवासीय प्रमाण-पत्र की छायाप्रति जमा की जा रही है। 

वैसे सभी अल्पसंख्यक छात्राएँ जो वर्ष 2023 में इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है को सूचित किया जाता है कि अपना-अपना कागजात जमा कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। यह योजना बालिका सशक्तिकरण तथा उनके शैक्षिक विकास हेतु बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है जिसका कार्यान्वयन तीव्र एवं सुचारू रूप से सम्पन कराया जा सके।

श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व मे विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में चलाया गया सघन जाँच अभियान, 4 बाल श्रमिको को कराया गया मु

मोतिहारी : आज श्रम संसाधन विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में एवं श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व मे कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया।

 

जाँच के क्रम में कल्याणपुर प्रखंड के कुल -04 प्रतिष्ठानों क्रमश: लाल किशोर जी कपड़ा दुकान, श्री कृष्ण वस्त्रालय एवं रेडीमेड, विकास रेडिमेड एवं स्वागत वस्त्रालय से 1-1 बाल श्रमिक अर्थात कुल-04 बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया। साथ ही श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत लगातार क्रियाशील रहेगा!

बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है जबकि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है।

श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन के अंतर्गत गैर कानूनी है। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अतर्गत बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक का कारावास का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निदेश के आलोक में सभी नियोजकों से 20,000/- (बीस हजार रू.) प्रति बाल श्रमिक की दर से राशि की वसूली की जाएगी। 

आज की इस विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पिपराकोठी विकास कुमार , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका रामप्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, संग्रामपुर कीर्तिवर्धन सिंह, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा, आशीष परियोजना डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल से मुकेश पासवान तथा कल्याणपुर थाना के 08 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।

बिहार न्यास वोर्ड के सचिव अचार्य किशोर कुणाल पूर्वी चंपारण में बनने वाले विराट रामायण मंदिर का किया भूमि पूजन, कहा-2025 तक मंदिर का कार्य होगा

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के केसरिया चकिया मार्ग में कैथवलीया गांव के समीप बनने वाले विश्व के सबसे बड़े मंदिर (विराट रामायण मंदिर) के निर्माण को लेकर बिहार न्यास वोर्ड के सचिव अचार्य किशोर कुणाल के भूमि पूजन के साथ ही बोरिंग स्टार्ट कर पाईलींग निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया। मंदिर निर्माण की शुरुआत बैदिक मंत्रोच्चार एवं हनूमान चलीसा के पाठ के बाद आरंभ हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। 

तत्पश्चात सभा का आयोजन किया गया जहां बिहार न्यास वोर्ड के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि इस मंदिर का निर्माण आगामी वर्ष 2025 मे पूर्ण करने के लिए युद्धस्तर पर किया जाएगा। ताकि निर्धारित समय से मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाए। मंदिर का निर्माण कार्य संटेक इंफ्रा सॉलूसन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।मंदिर का नक्शा आ गया है। यह मंदिर 1080 फुट लंबा और 580 फुट चौड़ा होगा। ,इसके साथ ही 270 फुट ऊंची इमारत व 120 एकड़ क्षेत्रफल में विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य होगा। पूरा एरिया 3 लाख 76 हजार वर्ग फुट होगा। जिसमें मंदिरों की संख्या 22 एवं शिखरो की संख्या 12 होगी।  

मंदिर भगवान राम के कहानी पर आधारित सभी मंदिरों से विराट होगा। मंदिर में 210 टन वजन का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित किया जायेगा जबकि इमारत तीन मंजिला होगा। शिवलिंग एंट्री के बाद प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन होंगे। वहां से बढ़ते हीं काले ग्रेनाइट की चट्टान से बने विशाल शिवलिंग के दर्शन होंगे। 

इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल भी मौजूद थे।

घर के इकलौते चिराग की चाकू गोदकर हत्या, डिज्नीलैंड मेला देखने गया था किशोर

मोतिहारी : नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राउंड में लगे डिजनीलैंड मेला देखने गए एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है। 

मृत किशोर की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के थरगटवा गांव के रहने वाले गजेंद्र सहनी के 17 वर्षीय पुत्र ओम के रूप में हुई है। जो नगर थाना क्षेत्र के बेलवनवा मुहल्ले में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। 

मृतक ओम के मित्र अजीत ने बताया कि बीती रात लगभग साढ़े दस बजे चार दोस्त डिज्नीलैंड मेला देखने गए थे। झूला-झूल कर हम चारों निकल रहे थे उसी दौरान मेले में चूड़ी बाजार के पास चार-पांच की संख्या में युवक घूम रहे थे। वो खुद में बात कर रहे थे कि आज किसी को नहीं मारे हैं। इसी बात पर विक्रम ने टोक दिया कि ऐसा क्यों बोल रहे हो। जिस वजह से उन युवकों ने मिल कर हम लोगों पर हमला कर दिया। 

हम लोग भागने लगे लेकिन ओम पीछे छूट गया। वहां मौजूद लड़कों ने ओम को चाकू मारा और फरार हो गए। जिस कारण ओम की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को जब घर के इकलौते चिराग की चाकू से गोदकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली तो चीख-पुकार मच गई। सभी रोते बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने शव का रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। 

नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं। परिजन के तरफ से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है।

निक्षय मित्र बनकर यक्ष्मा मरीजों का रखें ध्यान, उनके घर तक पहुंचाएं पोषण की पोटली : राज्यपाल

मोतिहारी : राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त राज्य बनाने के लिए अभियान चलाकर लोगों व समाजसेवी संस्थानों से आगे बढ़कर यक्ष्मा मरीजों की सहायता करने की अपील की है। 

उन्होंने परिसदन मोतिहारी में ट्यूबरक्लोसिस ( टीबी ) पर नियंत्रण हेतु संबंधित पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके पूर्णतः ठीक होने तक उन मरीजों की देखभाल करना बेहद जरूरी है। तभी जिला या राज्य टीबी से लड़ाई जीत सकता है। 

उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र बनकर समय पर यक्ष्मा मरीजों के घर तक पोषण की पोटली पहुंचाएं ताकि उसका सेवन कर यक्ष्मा मरीज स्वस्थ हो सकें।उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना के तहत विभिन्न संगठनों के लोग एवं समाजसेवी निक्षय मित्र बन फूड बास्केट मरीजों के घर से काफ़ी दूरी पर देते जिसके कारण उन्हें पोषण पोटली प्राप्त करने में कठिनाई होती है। जिसके कारण मरीज समय पर पोषण पोटली लेने नहीं आ पाते है या उन्हें तकलीफ होती है। इसलिए अब निक्षय मित्र बने लोग और स्वास्थ्य विभाग की यह जिम्मेदारी है कि पोषण की पोटली हर हाल में टीबी मरीजों के घर या नजदीकी क्षेत्र में उपलब्ध कराएं।  

साथ ही गोद लिए हुए टीबी मरीजों के पूर्णतः ठीक होने तक देखभाल करें। उन्हें समय पर दवा एवं पोषणयुक्त आहार सेवन के बारे में भावनात्मक रूप से प्रेरित करें।टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत राज्य के टीबी रोगियों को मिल रही फूड बास्केट की समीक्षा के दौरान डीसी ललित कुमार ने बताया कि निक्षय मित्र बनाने में अभियान चलाया जा रहा है। निक्षय मित्र बनाने में "पूर्वी चम्पारण"पहले स्थान पर आया है। पूरे बिहार में यहाँ सबसे ज्यादा 164 निक्षय मित्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं 686 फूड बास्केट किट वितरित कर जिला "दूसरे स्थान" पर आया है।

उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों,जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों को निक्षय मित्र बनाकर टीबी मरीजों को पोषण सम्बंधित सहयोग लिया जा रहा है। जिससे टीबी मरीजों को फायदा हो रहा है। मौके पर राज्यपाल ने इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मी को बेहतर ढंग से कार्य करने की बात कही।

मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, रेडक्रॉस के अध्यक्ष विभूति नारायण सिँह, स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार,डीसी ललित कुमार, व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बर्खास्त बीसीए सचिव द्वारा गठित समिति असंवैधानिक :- ज्ञानेश्वर


मोतिहारी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) के बर्खास्त सचिव अमित कुमार के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए) के नाम पर भ्रांतियां फैलाने का काम किया जा रहा है। बर्खास्त सचिव के द्वारा पू.च.में एक तदर्थ समिति बनाई गई है जो अपने आप में विरोधाभास पैदा कर रही है।

ज्ञात हो कि बीसीए सचिव अमित कुमार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटि ऑफ मैनेजमेंट(सीओएम) सहित एजीएम के द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। वही माननीय लोकपाल द्वारा आदेश संख्या omb/02/2023 पारित करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को 45 दिनों के अंदर सचिव का चुनाव कराने को आदेशित भी किया गया है। वैसे मैं मोतिहारी के क्रिकेटरों को गुमराह करने के लिए बर्खास्त सचिव के द्वारा पू.च. में एक तदर्थ समिति बनाई गई है जो पूर्णतः असंवैधानिक हैं।

इन सभी तथ्यों पर पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए) के सचिव सह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दिया। 

साथ ही श्री गौतम ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए)में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। पूर्वी चम्पारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए) बहुत अच्छे तरीके से क्रिकेट खेल व उससे जुड़ी गतिविधियों पर चरणबद्ध काम कर रही है। बहुत जल्द पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए) का जो चुनाव लंबित है उसे संपन्न करा लिया जाएगा। बाकी अभी तुरंत अंडर 19 के जोनल लीग मैच प्रारंभ कराए जा रहे है।साथ ही अंडर 16 के जोनल मैच भी बेगूसराय, झाझा और सोनपुर में संपन्न होंगे।साथ में महिलाओं के जोनल मैच का फिक्सचर भी जल्द निकाला जा रहा है। 

क्रिकेट जीवियो में इसे लेकर बेचैनी है और ये तदर्थ समिति उसी की परिणीति है।साथ ही साथ सीनियर्स में 99 मैच करा कर पूरी पारदर्शिता के साथ कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है ये भी एक वजह है जिससे विरोधी बेचैन है।

राहगीरों को शरबत पिलाकर युवा कांग्रेस के नेताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

मोतिहारी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को युवा कांग्रेस के नेताओं ने राहगीरों को शर्बत पिलाई और शहर के विभिन्न चौराहों पर शीतल पेयजल को लेकर घड़ा की व्यवस्था की।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में विभिन्न चौक चौराहों पर रिक्सा,ठेला और टेम्पू चालक के अलावा राहगीरों को इस भीषण गर्मी में शर्बत और ठंडा पानी पिलाकर राहुल गांधी की लम्बी उम्र की कामना की।राहगीर भी इस गर्मी से राहत के लिए शर्बत और शीतल जल पी रहे थे।

इस मौके पर पूर्वी चंपारण युवा कांग्रेस के नेता बिट्टू यादव ने कहा कि जिला में भीषण गर्मी पड़ रही है।लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।इसी को देखते हुए राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर इस भीषण गर्मी और जानलेवा धूप में लोगों को शर्बत पिलाकर उन्हें राहत दिलाने का कारण कर रहे हैं।क्योंकि राहुल गांधी गरीब गुरबा और आम लोगों के दिल में बसते हैं।इसलिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था युवा कांग्रेस कर रही है और चौक चौराहों पर पानी भरा हुआ घड़ा रखा गया है।

राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर शहर के गांधी चौक, बलुआ चौक,रिक्सा स्टैंड और छतौनी चौक समेत कई चौक चौराहों पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को शर्बत पिलाया और राहुल गांधी के लंबी उम्र की कामना ईश्वर से की।

इस मौके पर एन एस यू आई जिला अध्यक्ष आशीष कुमार, रोहित सिंह राणा, विक्रांत सिंह राठौर मोहम्मद एकराम,विकास यादव,धीरज यादव,पूजेस कुमार विशाल कुमार, चंदन कुमार,आकाश कुमार, बृजेंद्र तिवारी के साथ कई नेता मौजूद रहे।

विधायक मनोज यादव को राजद के जिलाध्यक्ष बनाने पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, मौके पर विधायक ने बीजेपी पर कसा यह तंज

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजद विधायक मनोज यादव ने बीजेपी को तीखा बयानबाजी की है। कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज यादव ने कहा कि भगवान भी भाजपा से परेशान हो गए हैं इसलिए भगवान भी चाहते हैं कि भाजपा मुक्त भारत हो।  

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अब अपने क्षेत्र में किए गए विकास के कार्यों को बताकर वोट मांगना होगा। हम लोग किसी भगवान के विरोधी नहीं हैं हम लोग राम मंदिर के विरोधी नहीं हैं लेकिन हम लोग सभी धर्म को लेकर चलते हैं।  

वहीं राजद विधायक जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि भाजपा के लोग चाहते हैं कि राम मंदिर बनाकर धर्म के नाम पर वोट ले लेना ऐसा राजद के लोग चलने नहीं देंगे। आप भगवान को भी बदनाम कर रहे हैं आपको सिलेंडर के महंगाई और बेरोजगारी के नाम पर वोट मांगना होगा। किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कह रहे थे सब को पक्का मकान देने की बात कर रहे थे इस पर वोट मांगना होगा। टिफिन लेकर रोटी भुजिया खाने से वोट नहीं मिलेगा। बीजेपी को अपने काम पर वोट मांगना होगा।

वही जिला अध्यक्ष के स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि राजद विधायक मनोज यादव को पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके सम्मान में मोतिहारी नगर निगम की प्रीति गुप्ता ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। राजद नेता देवा गुप्ता के आवासीय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह देर रात तक चले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद विधायक ने कार्यकर्ताओं को आगामी 2024 और 2025 में चुनाव को लेकर कमर कस लेने की अपील की गई। 

इस मौके पर कार्यक्रम में विधि मंत्री पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और राजेंद्र राम भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी नगर निगम के पार्षदों के अलावे कई पंचायत समिति सदस्यों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

आगामी 23 जून को पटना में राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम होगा एतिहासिक- ई० गप्पू राय

मोतिहारी : आज दिनांक- 18/06/2023 को जिला कांग्रेस कार्यालय,बंजरिया पंडाल में जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पू राय के अध्यक्षता में बिहार केशरी डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की 135वीं जयंती पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दासुमन श्रध्दांजलि अर्पित किया गया।

सभा को सम्बोधित करतें हुए जिलाध्यक्ष ई० गप्पू राय ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अनुग्रह बाबू का योगदान अहम रहा। आजादी के बाद से ही जिला से लेकर राज्य के विकास में उनकी अहम भूमिका थी। वे बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री रह चुके थे। वे आधुनिक बिहार के निर्माताओं में से एक थे। दामोदर नदी घाटी परियोजना अनुग्रह बाबू की ही देन है, जिससे बिहार के साथ बंगाल एवं नेपाल लाभान्वित होता है। वे गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहे।

आगे कहा कि बिहार विभूति को पहचानने वाले व्यक्ति सर्वप्रथम डा. राजेंद्र प्रसाद थे। उन्होंने अनुग्रह बाबू के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें बिहार के विकास के लिए आगे आने को प्रेरित किया। वे बहुत बड़े राजनीतिज्ञ थे। महात्मा गांधी ने चंपारण में हो रहे किसानों पर जुल्मों के विरुद्ध लड़ने हेतु अनुग्रह बाबू को आमंत्रित किया था। उन्हें बिहार में निर्माता के रुप में जाना जाता है।

पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि अनुग्रह बाबू अपनी इमानदारी और कर्मठता के लिए सदा याद किए जाएंगे। उन्हें व्यवहारिक अर्थशास्त्र का पंडित माना जाता है।

सभा के बाद दोपहर 1 बजे से बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सभी जिला अध्यक्षों कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अगामी 23 जून को सदाकत आश्रम,पटना में राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सभा को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलाध्यक्ष ई० गप्पू राय ने कहा कि राहुल गांधी जी और खडगे साहब बिहार आ रहें हैं यह हमसभी का सौभाग्य है। हम सब पहले से ही सभा कि सफलता के लिए तैयारी कर रहें। अगामी सभा को सफल बनाने के लिए पूर्वी चम्पारण से अधिक संख्या में लोग पहुचने का काम करेगें।

इस मौके पर विजय शंकर पाण्डेय, मुमताज अहमद, विनय सिंह, टुन्नी सिंह, ऋषि सिंह, ओसैदुर रहमान, राहुल शर्मा, नीरज मिश्र, बिट्टू यादव,एकबाल जफिर , नसीम खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।