अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने किया पीएम मोदी के भाषण का बहिष्कार, अल्पसंख्यकों के शोषण का लगाया आरोप, भारतीय मुस्लिम नेता ने यूं दिया करारा जवाब
#ModiInUSA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। अमेरिका के बड़े कारोबारी और विचारकों ने उनसे मुलाकात की है। जिन्होंने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की है। वहीं दूसरी ओर, अमेरिकी कांग्रेस के दो सांसदों ने भारत और हिंदुओं को लेकर अपनी घृणा का प्रदर्शन किया है।दरअशल, अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। ये दूसरी बार होगा जब पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। हालांकि यूएस डेमोक्रेटिक पार्टी की दो मुस्लिम कांग्रेसी महिलाओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने से इनकार कर दिया है।अमेरिकी कांग्रेस के दो सांसदों रशीदा तलीब और इल्हान उमर ने भारत में अल्पसंख्यकों के शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी के संसद में दिए जाने वाले संबोधन का बहिष्कार करने का एलान किया है।
पीएम मोदी के संबोधन का बॉयकॉट
इल्हान उमर ने मोदी सरकार पर अल्पसंख्यकों का दमन करने का आरोप लगाया और ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के संबोधन को बॉयकॉट करने की बात कही। अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने एक ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है, हिंसक हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों को गले लगाया है और पत्रकारों/मानवाधिकार की पैरवी करने वालों को निशाना बनाया है। इसीलिए मैं मोदी के भाषण में शामिल नहीं हो रही।
21 जून को किए अपने ट्वीट में इल्हान उमर ने आगे लिखा है, मैं पीएम मोदी के दमन और हिंसा के रिकॉर्ड पर चर्चा करने के लिए मानवाधिकार समूहों के साथ एक ब्रीफिंग करूँगी।
इल्हान उमर को एक भारतीय मुस्लिम नेता का करारा जवाब
इल्हान उमर के इस ट्वीट पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने इल्हान उमर से कहा कि वो जहर उगलना बंद करें। रशीद ने लिखा, मैं भारत के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से हूं, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत में अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक पहचान के साथ स्वतंत्र रूप से रहता हूं, यहां के हर संसाधनों में मेरी बराबर की हिस्सेदारी है। मुझे भारत में जो भी बोलना है बोलने की आजादी है। भारत में मुझे जो लिखना है, लिखने की भी आजादी है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आप अपने नफरत के एजेंडे के तहत मेरे भारत की गलत तस्वीर दिखा रहे हैं।अपने मुंह से जहर उगलना बंद करो।
एक और अमेरिका सासंद ने किया बहिष्कार का एलान
अमेरिका की एक और सांसद रशिदा तलीब ने भी पीएम मोदी के भाषण का बहिष्कार करने का एलान किया है। रशिदा ने लिखा कि यह बेहद शर्मनाक है कि मोदी को हमारी राष्ट्रीय राजधानी में मंच दिया जा रहा है। जबकि उनका मानवाधिकारों के उत्पीड़न का लंबा इतिहास है। मुस्लिमों और धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना और मीडिया को सेंसर करना अस्वीकार्य है। मैं मोदी के संयुक्त सत्र के संबोधन का बहिष्कार करूंगी।
Jun 22 2023, 12:13