गिरिडीह: पुलिस ने जब्त किया 15 टन कोयला लोड ट्रक


गिरिडीह: अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कारवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह जिले के निमियाघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लोड ट्रक को जब्त किया है। कोयला लोड ट्रक के मालिक के बारे में जानकारी हासिल करने में पुलिस जुटी हुई है।

 बताया जाता है कि कोयला लोड ट्रक नावाडीह थाना क्षेत्र के पेक नारायणपुर से बोकारो की ओर जा रहा था।

इसी दौरान निमियाघाट थाना पुलिस ने इसे क्षेत्र के नगलो के समीप से जब्त किया। जिसके बाद कोयला और ट्रक मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई थी। निमियाघाट थाना पुलिस ने इसे क्षेत्र के नगलो के समीप से जब्त किया और अब कोयला और ट्रक मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई थी।उक्त ट्रक को जब्त कर निमियाघाट थाना लाया गया।

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी साधन कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक में लगभग 15 टन कोयला लदा हुआ है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गैस टैंकर की चपेट में बाइक चालक की मौत, सवार महिला हुई घायल


गिरिडीह: जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के औरा पेट्रोल पम्प के पास एनएच 19 पर गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उक्त बाइक पर सवार महिला जो बाइक चालक की सरहज थी,गंभीर रूप से घायल हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार बगोदर की ओर से डुमरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान औरा के समीप गैस टेंकर ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक रोड से लगभग 10 फीट दुर जा गिरा। जिससे बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के लुतीयानों के विश्वनाथ महतों के रूप में हुई। 

जबकि गंभीर रूप से घायल महिला विष्णुगढ थाना क्षेत्र के सिरंय की शिवानी कुमारी,आँगनवाडी की सेविका बताई जा रही थी। आन फानन में घायल महिला को बगोदर पुलिस के सहयोग से बगोदर ट्रांमा सेंटर ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उक्त महिला को रेफर कर दिया गया।

वहीं मृतक का शव पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।इधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

सीआरपीएफ द्वारा खुखरा में भव्य योगा शिविर का आयोजन


गिरिडीह: आज 21 जुन को 09 वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ “हर आंगन योग" की मुहिम के तहत लगभग 25 दिन पूर्व से ही शुरु की गई थी। श्री अच्युतानंद कमाण्डेन्ट-154 बटालियन के निर्देशानुसार ई / 154 समवाय के द्वारा खुखरा गाँव के लोगों के साथ समन्वय रखते हुये कैम्प एवं आस-पास के सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों, बुजुर्ग नोजवानों एवं महिलाओं के साथ योगा का अभ्यास कर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की मुहिम को निरन्तर आगे बढ़ाने का अथक प्रयास जारी रखा है। 

आज दिनांक 21 जून को खुखरा गाँव के दुर्गा मंदिर में एक भव्य योगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ई / 154 समवाय के.रि.पुबल के जवानों के साथ गाँव के बच्चों, बुजुर्गों, नोजवानों एवं महिलाओं ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तिम दिन इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहा.कमा ने जीवन में योग के महत्व को समझाते हुये लोगों से इसे अपनी जीवनशैली में निरन्तर शामिल रखने हेतु अनुरोध किया।

इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहायक कमांडेंट ई/154 बटा, के.रि.पु. बल के साथ, श्री केशव पाठक (पंचायत समिति), श्रीमति सुनैना पाठक (मुखिया) श्री गोवर्द्धन रजक (उप मुखिया) श्री नीरज कुमार (वार्ड सदस्य -09) श्री राजेन्द्र ठाकुर, श्री हीरामन साव और श्री राजेन्द्र प्रसाद के साथ गाँव के अन्य गणमान्य बुजुर्ग एवं नोजवान भी उपस्थित रहे।

सीआरपीएफ द्वारा खुखरा में भव्य योगा शिविर का आयोजन

गिरिडीह: आज 21 जुन को 09 वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ “हर आंगन योग" की मुहिम के तहत लगभग 25 दिन पूर्व से ही शुरु की गई थी। श्री अच्युतानंद कमाण्डेन्ट-154 बटालियन के निर्देशानुसार ई / 154 समवाय के द्वारा खुखरा गाँव के लोगों के साथ समन्वय रखते हुये कैम्प एवं आस-पास के सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों, बुजुर्ग नोजवानों एवं महिलाओं के साथ योगा का अभ्यास कर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की मुहिम को निरन्तर आगे बढ़ाने का अथक प्रयास जारी रखा है। 

आज दिनांक 21 जून को खुखरा गाँव के दुर्गा मंदिर में एक भव्य योगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ई / 154 समवाय के.रि.पुबल के जवानों के साथ गाँव के बच्चों, बुजुर्गों, नोजवानों एवं महिलाओं ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तिम दिन इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहा.कमा ने जीवन में योग के महत्व को समझाते हुये लोगों से इसे अपनी जीवनशैली में निरन्तर शामिल रखने हेतु अनुरोध किया।

इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहायक कमांडेंट ई/154 बटा, के.रि.पु. बल के साथ, श्री केशव पाठक (पंचायत समिति), श्रीमति सुनैना पाठक (मुखिया) श्री गोवर्द्धन रजक (उप मुखिया) श्री नीरज कुमार (वार्ड सदस्य -09) श्री राजेन्द्र ठाकुर, श्री हीरामन साव और श्री राजेन्द्र प्रसाद के साथ गाँव के अन्य गणमान्य बुजुर्ग एवं नोजवान भी उपस्थित रहे।

गिरिडीह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत जिला स्तरीय रोजगार मेला का किया जाएगा आयोजन


गिरिडीह: श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार तथा कौशल विकास मिशन सोसायटी के द्वारा दिनांक 22.06.23 को नगर भवन,गिरिडीह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का पूर्वाहन 11:30 बजे से आयोजन किया जाएगा। 

साथ ही इस रोजगार मेला में विभिन्न सेक्टर के लगभग 15 बड़ी कंपनियों के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।

 इस रोजगार मेला में युवाओं के शैक्षणिक योग्यता एवं हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा। गिरिडीह जिला के सभी युवक-युवती से आग्रह है कि रोजगार मेला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपने उज्जवल भविष्य को साकार करें।

गिरिडीह:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सर जेसी बोस उच्च विद्यालय में किया योगासन

गिरिडीह:- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सर जेसी बोस उच्च विद्यालय में जिला के अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया। 

इस अवसर पर उन्होंने सभी जिले वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योगा दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया गया। 

अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। योग करने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। 

योग व्यायाम का एक ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा को भी संतुलन बनाया जाता है। योग करने से शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। 

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से योगाभ्यास करने की अपील की एवं कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति प्रोत्साहित करें। 

उन्होंने कहा कि अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना आवश्यक है। स्वस्थ रहने के लिए हमसबों को प्रतिदिन योग अभ्यास करना चाहिए, इससे खुद के शरीर और मन मष्तिष्क स्वस्थ रहता है। 

योग से मनुष्य के मन, मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा इसे करने से शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। योग करने से हमारी काया निरोग रहती है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सभी को शपथ दिलाई गई कि योग को अपने जीवन में उतारे तथा निरोग रहें। योग करने से शरीर सुंदर, स्वच्छ एवं आकर्षक होता है और हमें तमाम बीमारियों से बचाव भी करता है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

इसके अलावा कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत एक ही समय पर जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय समेत अन्य सभी कार्यालयों में योगाभ्यास किया गया।

वज्रपात की चपेट में 2 महिला,1 किशोर व कई पशुओं की हुई मौत,2 हुए घायल

गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र और निमियाघाट थाना क्षेत्र के पांच अलग अलग स्थानों में मंगलवार की शाम को हुए वज्रपात में 2 महिला,एक किशोर एक बकरी और एक बैल की मौत घटनास्थल पर हो गई।

वहीं एक अन्य महिला एवं एक किशोर घायल हो गया।महिला का इलाज खबर भेजे जाने तक एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था। जबकि किशोर का इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

बताया जाता है कि घुटवाली निवासी जेठु महतो की पत्नी गौरी देवी एवं चांदी महतो की पत्नी मोनिका देवी अपने घर से कुछ दूर स्थित महुआ पेड़ से गिरने वाला बीज कोड़ी चुनकर वापस आ रही थी कि घर के समीप आम के पेड़ पर वज्रपात हो गया। जिससे दोनों महिला और एक बकरी उसकी चपेट में आ गए।

घटना में गौरी देवी और उसकी बकरी की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि मोनिका देवी घायल हो गयी। 

वहीं नागाबाद मुखिया रेणु देवी ने बताया कि बरसात से बचने के लिए एक आम पेड़ के नीचे खड़ा नागाबाद निवासी रामदेव राय का पुत्र तालेश्वर कुमार (12) वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जबकि जिप सदस्य बैजनाथ महतो ने बताया कि तांबागुड़ियो निवासी विजय पंडित का पुत्र शीतल पंडित (12) मैदान में खेल रहा था कि इसी दौरान एक नीम पेड़ में वज्रपात हो गया। जिसके

छींटे शीतल को लगा और वह घायल हो गया।रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया।इधर निमियाघाट थाना क्षेत्र के रतिडीह में तेज तुफान के साथ वर्षा होने के कारण कच्चा मकान में रह रही वृद्धा पार्वती देवी (73 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय शनिचर रविदास का मकान एकाएक गिर जाने से दब गई।जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सूचना थाना को दे दी गई।वहीं

ग्राम जीतकुंडी निवासी गणेश मंडल के घर में वज्रपात हुआ जिसके कारण भीषण आग लग गई।आग की चपेट में आने से उनका एक बैल और घर के साथ साथ पुआल भी पूरी तरह से जल गया।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 को गिरिडीह पहुंचेंगे

गिरिडीह:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर जहां मंगलवार को ऊहा पोह की स्थिति बनी रही। वही अंततः भाजपा खेमे से सूचना जिला मीडिया सलाहकार मनोज कुमार मौर्य के द्वारा आई कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून गुरुवार को प्रातः 10 बजे गिरिडीह के झंडा मैदान में पहुंचेंगे।

 जहां इस कार्यक्रम को लेकर जिले भर में पार्टी द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। संगठन के सभी प्रकोष्ठों द्वारा बढ़ चढ़कर इस बैठक को सफल बनाने की जी तोड़ कोशिश की जा रही है। वहीं मंगलवार को भाजपा के प्रदेश समिति द्वारा सुबह सूचना जारी की गई कि 22 जून के स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष 23 जून को गिरिडीह पहुंचेंगे।यह सूचना बीजेपी के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे द्वारा भी दी गई।

लेकिन अपराह्न बाद पुनः जानकारी दी गई कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 जून को प्रातः 10 बजे गिरिडीह के झंडा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।

इधर गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ,वरीय नेता बिरंची नारायण,जिला अध्यक्ष श्री महादेव दुबे,पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के 22 जून को झंडा मैदान गिरिडीह में होम वाले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया।जबकि जिले के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही थी।साथ ही अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के समर्थकों को उक्त कार्यक्रम में पहुंचने के लिए अभिप्रेरित किया जा रहा था।

गिरिडीह में बालू माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई,बराकर नदी से पकड़े दर्जनों ट्रैक्टर

गिरिडीह:- गिरिडीह में बालू का उठाव करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।बराकर नदी में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है।बीती रात भर यह अभियान चलता रहा।

अंधेरा होने के बाद उग्रवाद प्रभावित इलाके से बालू का उठाव करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।टीम ने मध्य रात्रि को पीरटांड के दूधनिया घाट (बराकर नदी) में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर को पकड़ा है।यह पूरी कार्रवाई डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू के निर्देशन में हुई है।

छापामार दल का नेतृत्व डीएसपी संजय राणा व एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह कर रहे थे।

दो बाइक की टक्कर मे एक की हुई मौत,एक अन्य हुआ घायल

 गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र अडवारा पंचायत के बेलगाय के पास सोमवार को दो बाइक मे जोरदार टक्कर हुई।जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । 

इस दुर्घटना में मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के बनासो निवासी बिरु यादव के रूप में हुई। जबकि दूसरा घायल सरिया थाना क्षेत्र के परसिया पंचायत बेहराटांड के मनोज सोरेन है। 

घटना को लेकर बताया जाता है जीटी रोड मंझलाडीह के रास्ते अवैध कोयले की दुलाई बाइक के सहारे की जाती है और सोमवार को भी बाइक से कोयला ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कोयला लोड बाइक की बेलगाय के पास दुसरी बाइक से टक्कर हो गई। जिससे कोयला लदे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

जबकि दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।।वही घायल को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।इधर घटना की सुचना मिलने पर अडवारा मुखिया प्रतिनिधि धानेशवर मरांडी व बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

 वहीं घटना के संबंध मे बताया जाता है कि मृतक बिरू यादव बाइक से कोयले की बोरियां अपनी बाइक पर लोड कर के बगोदर के अडवारा के रास्ते परसिया सरिया की ओर जा रहा था।इसी क्रम में दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।