*संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु टास्क फोर्स की बैठक उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील सभागार में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु टास्क फोर्स की बैठक उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।
उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र ने संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित टास्क फोर्स के सभी विभागों को निर्देशित किया कि वह अपने कार्यों का निर्वाहन सही ढंग से करें एवं माइक्रोप्लान समय से उपलब्ध कराएं।
इस मौके पर बीएमसी अखिलेश पांडे ने सभी विभागों के द्वारा माइक्रो प्लानिंग व कार्यों के दायित्वों पर चर्चा की। डॉक्टर पीएस आनंद द्वारा संचारी रोगों व लू, हीटवेव पर चर्चा करते हुए उसके नियंत्रण पर बल दिया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनुरुद्ध पटेल, प्रभारी एडीओ सत्येंद्र वर्मा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के श्रीवास्तव, कृषि रक्षा अधिकारी पंकज वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरगांव एवं बेहटा, बीएमसी संदीप अरुण कुमार सहित सभी टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।
Jun 21 2023, 18:21