*सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत*
मिर्जापुर। जमालपुर क्षेत्र के ढ़ेबरा गांव निवासी 45 वर्षीय सरोज प्रजापति उर्फ सुरेश की सोमवार की देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई।मौत की जानकारी पर स्वजनों में कोहराम मच गया।बियरही चट्टी से बाइक से घर वापस लौटते समय मृतक रात्रि करीब आठ बजे रामपुर -शेरवा मार्ग पर भाईपुर कलां गांव के पास सामने से आ रही बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको गंभीर हालत में सीएचसी से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया था।
मृतक का ससुराल बियरही गांव में था एवं बियरही चट्टी पर अपनी भूमि में मकान बनवाकर पिछले 15 वर्षों से डिस्पेंसरी का संचालन कर रहा था। मरीजों को देखने के बाद प्रतिदिन की भांति बाइक से घर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया । मृतक की माता कलावती देवी एवं पिता श्यामजी प्रजापति एवं पत्नी रीता देवी का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक को तीन पुत्र आकाश, अतुल एवं अंकुर हैं एवं बड़ा पुत्र राजगढ़ से बीफार्मा का कोर्स कर रहा है।मौत की सूचना पर मृतक के गांव में मातम पसर गया।जमालपुर क्षेत्र के ढ़ेबरा गांव निवासी 45 वर्षीय सरोज प्रजापति उर्फ सुरेश की सोमवार की देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई।
मौत की जानकारी पर स्वजनों में कोहराम मच गया।बियरही चट्टी से बाइक से घर वापस लौटते समय मृतक रात्रि करीब आठ बजे रामपुर -शेरवा मार्ग पर भाईपुर कलां गांव के पास सामने से आ रही बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको गंभीर हालत में सीएचसी से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। मृतक का ससुराल बियरही गांव में था एवं बियरही चट्टी पर अपनी भूमि में मकान बनवाकर पिछले 15 वर्षों से डिस्पेंसरी का संचालन कर रहा था। मरीजों को देखने के बाद प्रतिदिन की भांति बाइक से घर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया । मृतक की माता कलावती देवी एवं पिता श्यामजी प्रजापति एवं पत्नी रीता देवी का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक को तीन पुत्र आकाश, अतुल एवं अंकुर हैं एवं बड़ा पुत्र राजगढ़ से बीफार्मा का कोर्स कर रहा है।मौत की सूचना पर मृतक के गांव में मातम पसर गया।
Jun 20 2023, 16:32