नगर के 29 पार्षदगण के आवेदन पर नगर निगम महापौर ने की अपर मुख्य सचिव से जांच व कार्रवाई की अनुशंसा

==नगर आयुक्त के करीब एक साल के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर पार्षदगण ने खोला है मोर्चा

==नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव से जांच व कार्रवाई की अनुशंसा के बाद नगर निगम में मची खलबली

बेतिया। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कुल 29 पार्षदगण द्वारा सौंपे गए लिखित आवेदन के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य को पत्र लिखा है।

जिसमें वर्त्तमान नगर आयुक्त शंभू कुमार के विगत एक साल के कार्यकाल में विभिन्न मद से संसाधनों की खरीदारी, मच्छररोधी दवा छिड़काव, विभिन्न कार्य के लिए एजेंसियों के चयन, रंग-रोगन आदि कार्यों में बड़े पैमाने पर मनमानी कर के करोड़ों के भुगतान को लेकर नगर पार्षदगण के सामूहिक आरोपों की जांच की अनुशंसा की है। पार्षदगण के आवेदन और महापौर की अनुशंसा में वर्तमान नगर आयुक्त के पूरे कार्यकाल में किए गए खरीददारी, दवा छिड़काव, विभिन्न एजेंसियों यथा पाथ्या,

स्पैरो आदि के चयन और उनके कार्य कलाप पर भुगतान और उक्त अवधि में नगर निगम के आय-व्यय आदि की सक्षम प्राधिकार के द्वारा बिन्दुवार जांच कराने और आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करने की

अनुशंसा की है। नगर निगम के नगर पार्षदगण ने महापौर श्रीमती सिकारिया को सौंपे गए उक्त पत्र की प्रति जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को भी सौंप कर नगर निगम के गतिविधियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

नगर निगम महापौर के निजी कोष से निःशुल्क भोजन वितरण एक हजार एक दिन से ज्यादा पूरा होने पर समारोह आयोजित, मौके पर महापौर गरिमा ने कही यह बात

बेतिया : नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया के निजी कोष से गरीब असहाय जन के निःशुल्क भोजन वितरण एक हजार एक (1001) दिन से ज्यादा पूरा होने पर रविवार के पितृ दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जहां शिविर की संचालिका और नगर निगम महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे ससुर पिता-भोलानाथ सिकारिया ही अप्रैल 2020 से ही संचालित इस इस शिविर के प्रेरणाश्रोत रहे हैं। आज 'पितृ दिवस' पर इनकी और अपनी सासू मां सुमन सिकारिया की सहभागिता के बीच इस शिविर के एक हजार एक दिन से ज्यादा पूरा हो जाने पर अपने नगर निगम क्षेत्र के जरूरतमंद, गरीब व लाचारजन के बीच गर्म पका भोजन रोज परोसने का पुण्य कार्य किया गया है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कोरोना त्रासदी के प्रथम और द्वितीय चरण के बीच वाले कुछ अंतराल के बाद पुनः 9 मई 2021 से अब तक कुछेक अपवाद दिन को छोड़ कर आज तक गरीब, लाचार, असहाय और निशक्तजन के लिए संचालित प्रतिदिन गर्म व पका निःशुल्क भोजन वितरण शिविर के 1001 दिन से अधिक दिन पूरा हो जाने पर आज के पितृ दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के इस मौके पर मैं और मेरा पूरा परिवार गौरवान्वित हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि नगर के लालबाजार स्थित उनके आवास के समीप बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर के सामने चलाया जा रहा नि:शुल्क भोजन शिविर के इस शिविर में प्रतिदिन गरीबों को निशुल्क गरमा गरम पका भोजन परोसा जाता है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग भोजन करते हैं। शिविर में जो भी आता है भोजन करने के बाद ही वापस जाता है। भोजन के लिए किसी प्रकार का कोई बंधन नहीं है। यह शिविर ईश्वर की इच्छा तक आगे भी जारी रहेगा। 

1001 दिन से ज्यादा पूरा होने पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रेम सोमानी, रवि गोयनका, सुभाष रुंगटा, विश्वनाथ झुनझुनवाला, कुंज बिहारी राजगढ़िया, टीनू सर्राफ, सुरेश सिंघानिया इत्यादि ने पितृ दिवस पर 1001 दिन पूरा होने के उपलक्ष्य में इस भोजन वितरण के प्रेरणा स्रोत भोलानाथ सिकारिया को अंग वस्त्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। मारवाड़ी युवा मंच के अर्पित केशान एवं सोनू अग्रवाल ने भी निशुल्क भोजन के लिए सिकारिया परिवार को सम्मानित किया। 

मौके पर नवेंन्दु चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, सुशीला देवी, निरंजन चतुर्वेदी, अनिल कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार, रेमी पीटर, कुश कश्यप आदि के सहयोग से ही प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ले योग शिविर आयोजित, प्रभारी जिला जज, महापौर और नगर आयुक्त ने किया उद्घाटन,

बेतिया : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के अवसर पर नगर निगम व पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन संयुक्त के तत्वावधान में ऑफिसर्स काॅलोनी स्थित पार्क में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। 

प्रभारी जिला व सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार, एडीजे अशोक कुमार मांझी, नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया, नगर आयुक्त शंभू कुमार, डीपीआरओ अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। 

मुख्य अतिथि प्रभारी जिला जज श्री कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए अनमोल है। स्वस्थ रहकर ही हम स्वस्थ एवं सुन्दर समाज का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए सबसे सरल एवं सुलभ साधन योग का अभ्यास है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि योग जीवन के वास्तविक सुख एवं समस्त रोगों से मुक्ति का सबसे सरल व सुलभ साधन है। इसके नियमित अभ्यास मात्र से कई क्रॉनिक और नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज से छुटकारा मिलता है तथा शरीर के सभी ऑर्गन स्वस्थ रहते हैं। 

संचालन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर आयुक्त श्री कुमार ने किया। 

शिविर के मुख्य प्रशिक्षक योगासन स्पोर्ट्स के नेशनल जज एवं योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला सचिव पवन कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए बताया कि योगासन करने से मस्तिष्क और शरीर के सभी तंत्र के बीच तालमेल बैठता है और सब कुछ नियंत्रित रहता है। विज्ञान के अनुसार, प्रतिदिन योग करना शरीर को डिटॉक्स व रिचार्ज करने का माध्यम है। 

मौके पर सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार शशिभूषण व इंदु कुमारी, कोषाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, संयुक्त सचिव पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार शांडिल्य, अर्पित केशान, आलोका प्रसाद, योग खिलाड़ी रितेश कुमार, अभिषेक कुमार, इमरान कुरैशी सहित नगर निगम टीम, काॅलोनी के अधिकारीगण व अन्य उपस्थित थे।

गृह रक्षकों की बहाली को लेकर जिलाधिकारी ने किया आगाह, बिचौलियों के झांसे में ना आए अभ्यर्थी

बेतिया : गत 5 जून से 13 जून तक बेतिया जिला में गृह रक्षकों की बहाली की प्रक्रिया महाराजा स्टेडियम में संपन्न हुई। उक्त जानकारी देते हुए दिनेश कुमार राय , जिला पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस बहाली प्रक्रिया को बिल्कुल निष्पक्ष एवं पारदर्शी रखने के उद्देश्य से आधुनिकतम तकनीकी का प्रयोग किया गया है। जहां उम्मीदवारों के पहचान हेतु बायोमेट्रिक जांच तीन-तीन स्तरों पर कराई गई है, वही दौड़ में आरएफआईडी तकनीकी का प्रयोग किया गया है। जो माइक्रोसेकंड की भी गणना कर लेती है इसके अतिरिक्त हाई चेस्ट मेजरमेंट लॉन्ग जंप कथा शॉट पुट में लेजर बेस्ट डिजिटल मेजरमेंट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। जो स्टिक गणना में सक्षम है साथ ही साथ सभी कैंडिडेट का मैन्युअल टेबल वाइज एंट्री कराया गया है्। 

उन्होंने बताया कि इस बहाली हेतु वर्ष 2011 में कुल 238 पदों के लिए प्रकाशित विज्ञापन में कुल 11684 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसके विरूद्ध कुल 4015 उम्मीदवारों ने शारीरिक जांच परीक्षा में भाग लिया। भाग लेने वाले उम्मीदवारों में से 489 अंतिम रूप से परीक्षा के सभी प्रकरणों में भाग लिए हैं। क्योंकि इस बहाली में आधुनिकतम तकनीकी के साथ-साथ मैनुअल एंट्री भी कराई गई है। सभी प्रकरणों पर वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कराई गई है। अतः इनकी प्रमाणिकता निर्विवाद है। 

उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से अपील किया है कि वे किसी भी बिचौलिया के प्रलोभन में नहीं आए और अगर कोई बिचौलिया अभ्यर्थियों को गुमराह करने का प्रयास करता है तो शीघ्र ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जा सके। 

इस अवसर पर बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी.,जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी अमन कुमार सिंह एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार मौजूद रहे।

स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चित्तरंजन दास की पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आ

बेतिया: भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चित्तरंजन दास की पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन आज दिनांक 16 जून2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चितरंजन दास के पुण्यतिथि पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया।

 इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से भारत की महान स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चितरंजन दास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 16 1925 को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चितरंजन दास का निधन हुआ था ।उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा।वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, वकील पत्रकार एवं समाज सुधारक थे। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को देखते हुए सम्मान पूर्वक ‘देशबंधु’ कहा जाता था। एक महत्वपूर्ण राष्ट्रवादी नेता के साथ-साथ वो एक सफल विधि-शास्त्री भी थे।

 स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान उन्होंने ‘अलीपुर षड़यंत्र काण्ड’ (1908) के अभियुक्त अरविन्द घोष एवं विभिन्न अवसरों पर स्वतंत्रता सेनानियों का बचाव किया था। अन्य राष्ट्रवादियों एवं देशभक्तों की तरह इन्होंने भी ‘असहयोग आंदोलन’ के अवसर पर अपनी वकालत छोड़ दी एवं अपनी सारी संपत्ति मेडिकल कॉलेज तथा स्त्रियों के अस्पताल को दे डाला। 

श्री दास के नेतृत्व में स्वराज्य पार्टी ने देश में इतना अधिक प्रभाव बढ़ा लिया कि तत्कालीन भारतमंत्री लार्ड बर्केनहैड के लिए भारत में सांविधानिक सुधारों के लिए चित्तरंजन दास से कोई न कोई समझौता करना ज़रूरी हो गया लेकिन दुर्भाग्यवश अधिक परिश्रम करने और जेल जीवन की कठिनाइयों को न सह सकने के कारण श्री चित्तरंजन दास बीमार पड़ गए और 16 जून, 1925 ई. को उनका निधन हो गया।

चित्तरंजन दास की मृत्यु के फलस्वरूप ब्रिटिश सरकार से वार्ता की बात समाप्त हो गई और भारतीय स्वाधीनता की समस्या के शान्तिमय समाधान का अवसर नष्ट हो गया। चित्तरंजन दास के निधन का शोक संम्पूर्ण देश में मनाया गया। सारे देशवासी उन्हें प्यार से 'देशबंधु' कहते थे।

बरसात शुरू होने की धमक के बीच नगर निगम के जाम नालों की युद्ध स्तर पर करें सफाई व उड़ाही: गरिमा

बेतिया : मौसम का पारा गर्म रहने के बावजूद भी मानसून के बरसात की धमक अब मिलने लगी है। इस बीच सघन शहरी क्षेत्र से सुगम जलनिकासी के लिए संवेदनशील स्थानों की पहचान कर नालों की सफाई और उड़ाही का अभियान युद्ध स्तर पर तेज करने का निर्देश नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दिया। 

गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड- 5 के उत्तरी द्वारदेवी चौक, वार्ड 22 के बेलबाग बंगाली कॉलोनी व वार्ड 26 के मुख्य नालों की जारी उड़ाही का महापौर श्रीमती सिकारिया ने ऑन स्पॉट औचक निरीक्षण किया। 

तेज हवा के बीच झुलसा देने वाली गर्मी के बीच मुख्य नालों में उतरकर उड़ाही करते दहाड़ी सफाई मजदूरों को महापौर श्रीमती सिकारिया ने सही मायने में कर्मवीर करार दिया। 

उन्होंने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र को जल जमाव से बचाने में आप सबकी भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने बरसात शुरू होने की धमक के बीच नगर निगम के जाम नालों की जारी सफाई और उड़ाही अभियान को युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया।

इसी क्रम उन्होंने नगर निगम के सफाई निरीक्षक मोहम्मद तबरेज को निगम क्षेत्र के सभी मुख्य नालों के कचरा और सिल्ट के कारण अक्सर जाम हो जाने वाले संवेदनशील प्वाइंट की युद्ध स्तर पर जांच का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने नौतन एवं बैरिया प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं एवं बांधों का लिया जायजा, दिए कई जरुरी निर्देश

बेतिया : जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा बीते बुधवार को नौतन एवं बैरिया प्रखंड का भ्रमण किया गया तथा विकास कार्यों का जायजा लिया गया। अधिकारियों एवं ग्रामीणों से पूर्व में आयी बाढ़, संभावित बाढ़ एवं कटाव आदि को लेकर जानकारी ली गयी। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अलर्ट होकर कार्य करेंगे। संभावित बाढ़ से निपटने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एसओपी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें तथा ससमय सभी तैयारी पूर्ण कर लें। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षात्मक सामग्री को एकत्र कर लें।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया कि फ्लड फाईटिंग की सभी तैयारियां ससमय कर लें। तटबंधों का नियमित रूप से निरीक्षण कराते रहे तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक कार्य करें। पीओ, मनरेगा को निर्देश दिया गया कि बाढ़ आश्रय स्थल तक सुगमतापूर्वक आने-जाने हेतु एप्रोच पथ का निर्माण शीघ्र कराने की व्यवस्था करें।

भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मंगलपुर बांध का भी जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की तथा पूर्व के बाढ़, कटाव से संबंधित जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया तथा कुछ सुझाव भी दिया गया।

जिलाधिकारी ने बैरिया एवं नौतन प्रखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से शनिवारीय जनता दरबार का आयोजन कराना सुनिश्चित किया जाय। जनता दरबार में संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति हर हाल में होनी चाहिए। जनता दरबार का प्रभावी रूप से संचालन हो ताकि भूमि विवाद तथा अन्य विवादों का ससमय पारदर्शी तरीके से निष्पादन किया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से प्रखंडस्त पर साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया जाय। बैठक में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति, लंबित मामलों की समीक्षा करें। लंबित मामलों को तत्परतापूर्वक निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंडस्तर के सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर जनता के हितों के लिए कार्य करेंगे। प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रखंडों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय, जन वितरण प्रणाली दुकान, पीएचसी का औचक निरीक्षण करें तथा क्रियान्वित योजनाओं का स्थलीय जांच भी करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों में मिड डे मिल योजनान्तर्गत बच्चों को दिये जाने वाला भोजन गुणवतापूर्ण होना चाहिए। बच्चों को खाना देने से पहले अच्छे तरह से जांच करके संतुष्ट हो लें।

उन्होंने निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी म्यूटेशन के मामलों को प्राथमिकता के साथ नियमानुकूल निष्पादित करेंगे। लंबित म्यूटेशन के मामलों को कैम्प मोड में निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। आरटपीएस काउंटर का संचालन अच्छे तरीके से करें। आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समयावधि में निष्पादित करायें।

कार्य में लापरवाही को लेकर सीडीपीओ, बैरिया को शोकॉज करने तथा अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। वहीं बीपीआरओ, बैरिया को सख्त हिदायद दिया गया कि नल-जल योजनान्तर्गत सभी योजनाएं क्रियाशील होनी चाहिए। किसी कारणवश अवरूद्ध नल-जल योजना को अविलंब क्रियाशील कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एएसडीएम, अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सुजीत बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने नौतन एवं बैरिया प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं एवं बांधों का लिया जायजा, दिए कई जरुरी निर्देश

बेतिया : जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा बीते बुधवार को नौतन एवं बैरिया प्रखंड का भ्रमण किया गया तथा विकास कार्यों का जायजा लिया गया। अधिकारियों एवं ग्रामीणों से पूर्व में आयी बाढ़, संभावित बाढ़ एवं कटाव आदि को लेकर जानकारी ली गयी। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अलर्ट होकर कार्य करेंगे। संभावित बाढ़ से निपटने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एसओपी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें तथा ससमय सभी तैयारी पूर्ण कर लें। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षात्मक सामग्री को एकत्र कर लें।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया कि फ्लड फाईटिंग की सभी तैयारियां ससमय कर लें। तटबंधों का नियमित रूप से निरीक्षण कराते रहे तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक कार्य करें। पीओ, मनरेगा को निर्देश दिया गया कि बाढ़ आश्रय स्थल तक सुगमतापूर्वक आने-जाने हेतु एप्रोच पथ का निर्माण शीघ्र कराने की व्यवस्था करें।

भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मंगलपुर बांध का भी जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की तथा पूर्व के बाढ़, कटाव से संबंधित जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया तथा कुछ सुझाव भी दिया गया।

जिलाधिकारी ने बैरिया एवं नौतन प्रखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से शनिवारीय जनता दरबार का आयोजन कराना सुनिश्चित किया जाय। जनता दरबार में संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति हर हाल में होनी चाहिए। जनता दरबार का प्रभावी रूप से संचालन हो ताकि भूमि विवाद तथा अन्य विवादों का ससमय पारदर्शी तरीके से निष्पादन किया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से प्रखंडस्त पर साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया जाय। बैठक में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति, लंबित मामलों की समीक्षा करें। लंबित मामलों को तत्परतापूर्वक निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंडस्तर के सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर जनता के हितों के लिए कार्य करेंगे। प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रखंडों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय, जन वितरण प्रणाली दुकान, पीएचसी का औचक निरीक्षण करें तथा क्रियान्वित योजनाओं का स्थलीय जांच भी करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों में मिड डे मिल योजनान्तर्गत बच्चों को दिये जाने वाला भोजन गुणवतापूर्ण होना चाहिए। बच्चों को खाना देने से पहले अच्छे तरह से जांच करके संतुष्ट हो लें।

उन्होंने निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी म्यूटेशन के मामलों को प्राथमिकता के साथ नियमानुकूल निष्पादित करेंगे। लंबित म्यूटेशन के मामलों को कैम्प मोड में निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। आरटपीएस काउंटर का संचालन अच्छे तरीके से करें। आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समयावधि में निष्पादित करायें।

कार्य में लापरवाही को लेकर सीडीपीओ, बैरिया को शोकॉज करने तथा अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। वहीं बीपीआरओ, बैरिया को सख्त हिदायद दिया गया कि नल-जल योजनान्तर्गत सभी योजनाएं क्रियाशील होनी चाहिए। किसी कारणवश अवरूद्ध नल-जल योजना को अविलंब क्रियाशील कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एएसडीएम, अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सुजीत बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मलाही बलुआ पंचायत में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

बेतिया : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंर्तगत बैरिया प्रखण्ड के मलाही बलुआ पंचायत में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्धघाटन जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, सुजीत बरनवाल सहित प्रखण्ड एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के साथ जन-प्रतिनिधि एवं समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

उप विकास आयुक्त ने पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों को लगातार अनुश्रवण एवं कर्मियों को सहयोग करने की बात कही। साथ ही गाँवो को स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने एवं स्वच्छता शुल्क संग्रह हेतु समुदाय को जागरूक करने हेतु सूचना शिक्षा एवं संचार गतिविधियों को आयोजन करने का भी बात कही।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

विश्व रक्तदाता दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा नई पीढ़ी से की यह अपील 

रक्तदान कर मानवता की सेवा को आगे आए विश्व की नई पीढ़ी। विश्व रक्तदाता दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठन नई पीढ़ी से की अपील।

आज दिनांक 14 जून 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया ।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय

विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का आरंभ 2004 में हुआ था। रक्त के बिना शरीर हाड़-मांस का ढांचा है। शरीर के सुचारू संचालन के लिए खून की आवश्यकता होती है। खून की कमी से व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है। एक शरीर को खून की जरूरत होने पर अगर समय से रक्त की पूर्ति न की जाए तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। खून की कमी को पूरा करके जीवन की रक्षा रक्तदान के जरिए की जा सकती है।

इस कारण लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाता है, ताकि एक स्वस्थ व्यक्ति जरूरतमंद को रक्तदान कर सके और एक जीवन बचा सके। रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर दुनियाभर के लोगों को जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया जाता है,

ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान न जाए। इस अवसर पर वक्ताओं ने रक्तदाता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी। वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी। उनके इस योगदान के लिए 1930 में कार्ल लैंडस्टीनर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रक्तदाता दिवस वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित हैं, जिनका जन्मदिन 14 जून को होता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हर वर्ष रक्तदाता दिवस की एक खास थीम होती है।

इस साल विश्व रक्तदाता दिवस 2023 की थीम है 'रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, जीवन साझा करो' है। मंच के माध्यम से हम विश्व के नई पीढ़ी से आह्वान करते हैं कि मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान के प्रति जागरूक हो।