गिरीडीह: वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत


गिरिडीह:सदर प्रखंड के बन्दरकुप्पी में रविवार को दोपहर अचानक मौसम में हुए बदलाव के साथ ही जोरदार गर्जन के साथ वर्षा हुई।जिससे लोगो को गर्मी से जहां थोड़ी राहत मिली लेकिन शहर से लगे बंदरकुप्पी चौक के पास रहने वाले इदरीश आलम के घर के पास महुआ पेड़ पर अचानक वज्रपात होने से उसकी 13 वर्षीय पुत्री सबाना प्रवीण चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वहीं इस क्रम में उसकी माँ भी घायल हो गई।

इस घटना से मर्माहत परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पालमो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव व वार्ड सदस्य सुरेश राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

जबकि जिले के अन्य इलाकों में वज्रपात की खबर नहीं है।कई जगहों पर हल्की बूंदा बांदी अवश्य हुई।

जिला मुखिया संघ ने मनरेगा योजना से निर्मित कार्यों की ली जानकारी

गिरिडीह:जिला मुखिया संघ की गठित टीम शनिवार को सदर प्रखंड के मंगरोडीह पंचायत का दौरा कर मनरेगा योजना से निर्मित योजनाओं की जानकारी ली। 

गौरतलब है कि मनरेगा योजनाओं में काम बिना पूरा किए पैसों की निकासी एवं अनियमितता को लेकर जिला स्तरीय जांच कमेटी टीम के रिपोर्ट के बाद उपायुक्त ने सदर प्रखण्ड के मंगरोडीह और गांडेय प्रखंड के फुलची पंचायत के मुखिया और रोजगार सेवक की वित्तीय शक्ति जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई से जिला मुखिया संघ के पदाधिकारी आक्रोशित हैं। 

जिसके बाद मुखिया संघ ने बैठक कर निर्णय लिया था कि मुखिया संघ दोनों पंचायतों का दौरा कर योजनाओं की जांच करेंगे। इसी निमित मुखिया संघ द्वारा गठित टीम मंगरोडीह पंचायत का दौरा कर शेड निर्माण आदि का निरीक्षण किया। इस बाबत मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने बताया कि पशु शेड निर्माण कार्यों में विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में लेबर पेमेंट जीरो दिखा दिया है, लेकिन असलियत में लेबर का पेमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य पंचायत में धरातल पर उतरा है,यह साफ दिखाई दे रहा है। 

उन्होंने बताया कि जल्द ही मुखिया संघ प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। संघ के संरक्षक महेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि विभाग को जो रिपोर्ट सौंपा गया है, उसमें कई विसंगतियां हैं। विभाग द्वारा सौपे गए रिपोर्ट में बताया गया है कि धरातल पर योजना नहीं उतरा है, लेकिन सभी पशु शेड लाभुक अपने हिसाब से अच्छा निर्माण कराएं हैं। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी को अभिलेख का जो रिपोर्ट सौंपा गया है उसमें भी कई विसंगतियां है, वह पूर्णत जांच का विषय है। 

मौके पर तेलोडीह मुखिया शबीर आलम, पतरोडीह मुखिया शंकर दास, मंगरोडीह मुखिया आशा देवी दिलीप शर्मा आदि मौजूद थे।

गिरिडीह:एनएच 19 पर खड़ी ट्रक से बाइक टकराई,बाइक पर सवार दो युवकों की हुई मौत

गिरिडीह:- जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के पास दो बाइक सवार युवकों की सड़क दुर्घटना में आज दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना को लेकर बताया जाता है कि पल्सर बाइक पर सवार होकर दो युवक बगोदर की ओर से डुमरी की ओर जा रहे थे।इसी दौरान एनएच 19 के उक्त स्थान पर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया।जिससे बाइक पर सवार दोनो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । 

मृतकों की पहचान हजारीबाग जिले के खपरिया गाँव के युवक मनीष मिश्रा जबकि दुसरा आशीष कुमार नावाडीह थाना क्षेत्र के तेलोडीह का रहने वाला बताया गया है। 

दोनों युवक हजारीबाग से नावाडीह जाने के दौरान खडी ट्रक में तेज रफ्तार बाइक सवार को ट्रक मार दिया जिससे दोनों युवको की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक आशीष के पिता प्रदीप पाठक नावाडीह मन्दिर के पुजारी हैं। पिता को मदद करने के लिए नावाडीह अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर जा रहा था। 

घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी। बताया जाता है कि लाइन होटलों के आसपास एनएच पर बडी वाहनों को खडी कर देने के कारण दुर्घटनावों का मामला बढता है। 

घटना की सूचना मिलते ही परिजन थाना परिसर पहुँचे जहाँ उनकी चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।

दो सप्ताह से लापता महिला का शव बंद अबरख खदान से बरामद,3 हिरासत में

गिरिडीह:जिले में पुलिस को

वर्षों से बंद पड़े खदान से एक महिला का शव मिला है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के लोकाय थाना क्षेत्र के दानोखुट्टा गांव के जगदीश राय की 45 वर्षीय पत्नी रीना देवी का शव पुलिस ने तिसरी थाना क्षेत्र के बरईपाट स्थित कुरावा पहरी के पुराने अबरख खदान से बरामद किया है। शुक्रवार की सुबह पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, बीडीओ संतोष प्रजापति, तिसरी थानाप्रभारी प्रदीप कुमार, लोकाय थानाप्रभारी नागेंद्र कुमार, एसआई अभिमन्यु परिहारी सदल - बल उक्त अबरख खदान पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

बताते हैं कि मृतका रीना देवी बीते एक जून को बिना कुछ बताये अपने घर से चलीं गई थीं। उनके पति जगदीश राय चेन्नई में रहकर मजदूरी करते हैं। खोजबीन के पश्चात उनके पुत्र संदीप राय ने सात जून को लोकाय थाना में अपनी मां रीना देवी की गुमशुदगी की रपट लिखवाई थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की तफ़्तीश में जुटी।

छानबीन के आधार पर पुलिस द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। उक्त तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरईपाट स्थित पुराने अबरख खदान से रीना देवी का शव निकला।

हालांकि खदान से शव निकालने के लिए भी पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि कुरावा पहरी स्थित उक्त अबरख खदान बहुत पुराना व गहरा खदान है। यह खदान सीएमआई माइका कम्पनी के समय से ही संचालित था। पिछले 10-12 वर्षों से यह अबरख खदान बंद पड़ा है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस द्वारा उक्त खदान में शव को घंटो ढूंढने पर गायब महिला का केवल बैग और कुछ सामान ही बरामद हुआ।

जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों में से एक को उक्त खदान पर लाया गया। उसके द्वारा बताये गए खदान की सुराख़ से ही शव को बरामद किया गया।

फ़िलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

पूर्व सीएम सह बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया गिरिडीह पहुंची

गिरिडीह:केंद्र सरकार की पिछले नौ वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा इन दिनों लोकसभा व विधानसभा स्तर पर जनसंपर्क कार्यक्रम चला रही है।

इसी कड़ी में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया गिरिडीह पहुंची।हालांकि बुधवार की देर शाम पहुंची उपाध्यक्ष ने यहां रात्रि विश्राम किया।

जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर श्री पार्श्वनाथ तीर्थ मधुबन होते हुए ठीक दोपहर 12.30 बजे डुमरी पहुंची।यहां उन्होंने पार्टी के खास लोगों से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यान्वयन एवम मिलने वाले लाभ की जानकारी ली।पत्रकारों के सवालों पर जाते-जाते कहा कि आज जवाब देने नहीं केवल मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने आई हूं।

जिसके बाद वे अपराह्न एक बजे कोडरमा संसदीय क्षेत्र के बगोदर में एक आम सभा को संबोधित किया। वसुंधरा राजे ने कहा कि शुरू से ही देश में तेज आर्थिक विकास हुआ होता तो आज की तारीख में भारत की स्थिति अलग होती।

उन्होंने कहा कि तेईस वर्ष पूर्व अटल जी कहा करते थे कि झारखंड में खनिज संपदा भरपूर हैं।लेकिन वहां के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।जिसके बाद तीन नए प्रदेशों के साथ झारखंड का निर्माण हुआ।जिसमे यहां के पहले मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी जी बने,जो आज भी हमारे साथ हैं।

सुशासन के कारण देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। देश में रेल और सड़क परिवहन के क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं। इन 9 वर्षों के दरम्यान झारखंड में रांची और जमशेदपुर के बाद देवघर, दुमका और बोकारो में एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है।पीएम मोदी नारों में विश्वास नहीं करते, योजनाओं को धरातल पर उतारने में यकीन करते हैं। मोदी सरकार ने गरीबों के लिए पक्का मकान, शौचालय, गैस कनेक्शन, अयोध्या में भव्य राम मंदिर जैसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

मौके पर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ,भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी,भाजपा नेता राकेश प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,पूर्व विधायक नागेंद्र महतो समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

अपनी मांगों को लेकर पिछले 36 दिनों से हड़ताल कर रहे जनसेवकों आज से रांची में देंगे धरना

लातेहार. अपनी मांगों को लेकर पिछले 36 दिन से हड़ताल कर रहे जनसेवकों ने गुरुवार से रांची स्थित नेपाल हाउस में धरना देने का निर्णय लिया है. 

जनसेवक संघ के रघुनंदन राम ने बताया कि आंदोलन में पूरे राज्य के जनसेवक शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

गिरिडिह: वसुंधरा राजे सिंधिया आज करेगी गिरिडीह में जनसभा को संबोधित

राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया के झारखंड दौरे का आज अंतिम दिन है. अपने तीन दिवसीय दौरे में उनका फोकस राज्य की चार लोकसभा सीट पर रहा. आज वो गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगी.

पलामू में एक महिला और पुरुष ने फांसी लगाकर कर लिया आत्महत्या

पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव में दो अलग-अलग घटना में एक महिला और एक पुरुष ने फांसी लगा ली है. 

महिला का नाम बबिता देवी और पुरुष का नाम सुरेश पासवान बताया जाता है. दोनों घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर अनुसंधान कर रही है. पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्महत्या यह अभी बताया नहीं जा सकता है. जांच पूरी होने के बाद ही इसपर टिप्पणी की जा सकती है.

आज हजारीबाग में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा सड़क जाम किया गया

विष्णुगढ़. आदिवासी सेंगेल अभियान विष्णुगढ़ प्रखंड इकाई की बैठक बुधवार को डुमरियाटांड में हुई. अध्यक्षता जिला सेंगेल अध्यक्ष बहाराम हांसदा व संचालन सरना धर्म मंडवा अध्यक्ष बहाराम मरांडी ने किया. बैठक में सरना धर्म कोड समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को आहूत भारत बंद को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि गुरुवार को एनएच-522 में सात माइल मोड़ पर सुबह छह बजे से सड़क जाम की जायेगी. 

आदिवासी सेंगेल अभियान के बोकारो जोनल हेड आनंद टुडू ने कहा कि सरना धर्म कोड जनसभा 30 जून को ब्रिगेड परेड मैदान कोलकाता में होगी. इसके पूर्व 15 जून को भारत बंद का आह्वान आदिवासी सेंगेल अभियान ने किया है. जिसे सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रखंड एवं बोकारो जोन से सरना धर्मप्रेमी एवं सेंगेल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे. बैठक में बाबूचंद मरांडी, नरेश मरांडी, शनिचर सोरेन, सुनील मुर्मू समेत कई लोग मौजूद थे.

सरायकेला :कोल्हान की क्षेत्र की संक्षिप्त खबरें

 बिपरजॉय तूफान के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली 3 ट्रेन रद्द 2 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस और शालीमार पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 17 जून तक रद्द 400 यात्री परेशान।

भारत बंद के कारण टाटा बादाम पहाड़ पैसेंजर ट्रेन रद्द आदिवासी सेगल अभियान में बंद का किया ऐलान।

गरीबों का टूटा घर का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना में ₹20 हजार रुपए है जमा करना गरीब नहीं कर पा रहे पैसा जमा आवंटन होगा रद्द।

सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन केंद्रीय सेगल संयोजक समिति का प्रदर्शन ।

सरायकेला

-सरकारी जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा धड़ल्ले से बेची जा रही जमीन गम्हरिया क्षेत्र में भू-माफिया सक्रिय

आदिपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर तस्करों का लग रहा जमावड़ा झारखंड बिहार और पश्चिम बंगाल में हो रहा ब्राउन शुगर का सप्लाई