जान लीजिए, मौसम का ताजा हाल, देश के एक हिस्से में हो रही मूसलाधार बारिश तो दूसरे बड़े हिस्से में बरस रही आग, पढ़िए, मौसम विभाग ने क्या कहा
देश के एक हिस्से में तूफान के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, कुछ हिस्सों में मॉनसून के लिए अनुकूल स्थिति बनती दिख रही है। बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में मॉनसून को लेकर अच्छी खबर भी दी है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 18-21 जून के आसपास दक्षिण के कुछ राज्यों और दक्षिण-पश्चिम भारत में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
वहीं, चक्रवाती तूफान "बिपरजॉय" अरब सागर के ऊपर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और रात के करीब 10:30 बजे गुजरात के जखाऊ पोर्ट के करीब मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के आस-पास के तटों को पार कर गया। इस चक्रवाती तूफान में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने और 16 जून की शाम के आसपास एक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना अधिक हो गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले पांच दिनों तक जोरदार बारिश होने वाली है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी इस दौरान झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक ओले गिरने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा है कि 18 और 19 जून को इसकी तीव्रता काफी अधिक हो सकती है।
आईएमडी ने यह भी कहा है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में 16 से लेकर 18 जून तक काफी तीव्र बारिश होने वाली है। इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मॉनसून में हो रही देरी के कारण बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लोगों को भी तपती गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक लू चलने के आसार हैं। इसके बाद स्थिति में सुधार हो सकती है। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लोगों को अगले तीन दिनों के बाद लू से राहत मिल सकती है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां अगले 24 घंटे के बाद स्थिति में सुधार हो सकती है। यहां बारिश के आसार बन रहे हैं।
Jun 16 2023, 18:50