गुजरात में चक्रवात 'बिपरजॉय ने मचाई भारी तबाही, कई लोग घायल, अंधेरे में डूबे 950 गांव
#biparjoy_toofan_heavy_rains_due_in_gujarat
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में दस्तक देने के बाद भारी तबाही मचाई। अरब सागर में 10 दिनों तक छाए रहने के बाद चक्रवात ‘बिपरजॉय’ गुरूवार को गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह से टकराया।जिसके प्रभाव से कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। बिपरजॉय से गुजरात में कई लोग घायल हुए हैं, कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और कई गांवों में बिजली के तार टूट गए। तूफान की इस तबाही के बाद अब राहत-बचाव का काम जारी है।
तेज रफ्तार हवाओं ने मचाई तबाही
गुजरात के जखाऊ पोर्ट पर 15 जून की शाम को तूफान बिपरजॉय ने जोरदार दस्तक दी। इस दौरान हवा की रफ्तार 115 से 125 किमी प्रति घंटे की थी। कुछ जगहों पर रफ्तार और ज्यादा देखी गई। इस लैंडफॉल के बाद कई जगह बिजली के खंबे ही टूट गए। मोरबी जिले के मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गायब हो गई है। बताया गया है कि ग्रामीण इलाकों में करीब 300 से ज्यादा बिजली के खंबे गिरे हैं। हालांकि पहले से हुई तैयारी के बाद कई गांवों की बिजली बहाल कर दी गई है। बाकी जगहों पर भी बिजली विभाग काम कर रहा है। 900 से ज्यादा गांवों में फिलहाल बिजली नहीं है।
22 लोग घायल हुए, 23 पशुओं की मौत
तूफान के कारण 22 लोगों के घायल होने ही संभावना है। अभी तक किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ है। 23 पशुओं की मौत हो गई है और 524 पेड़ गिरने की जानकारी सामने आई है। राहत बचाव कार्य की टीमें पूरे इलाके में फैली हुई हैं। जहां भी नुकसान हो रहा है या किसी भी तरह अनहोनी की जानकारी होती है टीमें तुरंत वहां जाकर बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
चक्रवात की तीव्रता कम होने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय देर रात ढाई बजे नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था। आज इसके उत्तर-पूर्व में बढ़ने की संभावना है। वहीं, तूफान की थोड़ी धीमी गति हो सकती है। हालांकि, शाम तक राजस्थान की ओर बढ़ जाने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा चक्रवात अब समुद्र से जमीन की ओर बढ़ गया है और सौराष्ट्र-कच्छ की ओर केंद्रित है। चक्रवात की तीव्रता घटकर 105-115 किमी प्रति घंटा हो गई है। 16 जून यानी आज शाम को चक्रवाती तूफान अपना रास्ता बदलेगा।
Jun 16 2023, 10:32