*50 वर्षीय महिला विमला का शव मिलने से मचा हड़कंप*

अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरब दुआरा के गोवर्धनपुर गांव में गुरुवार दोपहर 12बजे के करीब गांव की ही लगभग 50 वर्षीय महिला विमला पत्नी हरीराम का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।

मिली जानकारी अनुसार महिला आठ बजे घर से निकली थी और दोपहर में उसका शव घर से महज 40 मीटर दूर गांव के ही सतीश सिंह के ढैंचे के खेत में मिला ।

महिला के शरीर पर जगह-जगह रगड़ के निशान थे नाक से खून भी निकला था,बंद मुट्ठी में घास के टुकड़े जकड़े हुए थे जो मौत को संदिग्ध बना रहे थे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया|

*जीवन का अभिन्न अंग है योगः अंजू कसौधन*

अमेठी। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के उपलक्ष में हर घर योग के अन्तर्गत आयोजित योग सप्ताह 15 जून से 21 जून का शुभारंभ सुश्री प्रीति तिवारी उप जिलाधिकारी एवं श्रीमती अंजू कसौधन अध्यक्ष नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी द्वारा संयुक्त रुप से नगर पंचायत अमेठी के गायत्री मंदिर में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

योग का अभ्यास हमारे मन को संयमी बनाता है। गीता में भी श्रीकृष्ण ने कहा है कि योग कर्मसु कौशलम यानी योग से कर्मों में कुशलता आती है ।स्वस्थ और ऊर्जावान रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए। ये बातें नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी की अध्यक्षा श्रीमती अंजू देवी कसौधन ने शुक्रवार को गायत्री मन्दिर परिसर में योग सप्ताह के उद्घाटन के अवसर पर योग पर प्रकाश डालते हुए कहीं।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी दिलाया। श्रीमती अंजू कसौधन ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। हमारा पहला कर्तव्य अपने शरीर को स्वस्थ रखना है। उन्होंने कहा कि जब हम स्वस्थ रहेंगे, तभी हम अच्छी तरह से अपने काम को कर पाएंगे।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अमेठी जनपद अमेठी ने कहा कि काम के दबाव को देखते हुए योग करना बहुत जरूरी उन्होंने कहा कि वर्तमान में अत्यधिक काम के दबाव को दृष्टिगत रखते हुए योग करना नितांत आवश्यक हो गया है। योग हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाता है तथा विपरीत परिस्थितियों में निराशा का भाव नही आने देता है। पूरी दुनिया ने योग को स्वीकार किया है।

उक्त अवसर पर नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के अधिशासी अधिकारी श्री अभिनव यादव ने भी योग से शरीर को होने वाले लाभ के बारे में बताया। उक्त उद्घाटन के अवसर पर नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के कर्मचारी विपुल तिवारी घनश्याम शुक्ला शिवकुमार सरोज रामदेव यादव आदित्य शुक्ल राहुल,इश्तियाक अली,आशीष कुमार आरिफ सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री फूलचन्द्र कसौधन ने कहा कि योग सप्ताह मात्र प्रतीक स्वरुप है वास्तव में सुखमय जीवन जीने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सपरिवार योग करना चाहिये।

*जिलाधिकारी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी के नेतृत्व में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023शांतिपूर्ण,सुचितापूर्ण,नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से सपन्न हुआ।बीएड संयुक्त परीक्षा के पेपर मजिस्ट्रेट की निगरानी में खोले गए l

परीक्षा में नियुक्त समस्त मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लेते रहे lजिला विद्यालय निरीक्षक‌ विकायल भारती ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदित 5310 छात्रों के सापेक्ष प्रथम पाली में 4884 छात्र उपस्थित रहे एवं 426 छात्र अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 4883 छात्र उपस्थित रहे एवं 427 छात्र अनुपस्थित रहे l जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए थे।

नोडल ऑफीसर/प्राचार्य मुरलीधर गुप्ता ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत अच्छा रहा l उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की कोई भी परेशानी सामने नहीं आई lबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तरफ से बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भदोही जिले में डॉ कौशल, एवं बीबी निरंजन प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे l

*लखनऊ मण्डल में 4 करोड़ 220 पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित: मण्डलायुक्त*

लखनऊ। मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में वृक्षारोपण अभियान 2023-24 हेतु महत्वपूर्ण कार्यों की रूप रेखा के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर रेणु सिंह मुख्य वन संरक्षक, लविप्रा उपाध्यक्ष डा इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, वनाधिकारी रवि कुमार सिंह सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जनपदवार पौधारोपण का लक्ष्य जो मिला है उन लक्ष्यों को सम्बन्धित विभागों द्वारा शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाये। पौधारोपण से पहले समस्त तैयारियां पूर्ण करा ली जाये, गढ्ढों की समय से खुदाई करने और पौधारोपण के उपरान्त सिंचाई, रख रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि पौधारोपण हेतु पब्लिक सहभागिता भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को पौधा चाहिये वो वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये पौध प्राप्त कर सकते है। पौधारोपण हेतु पूर्व से ही स्थानों का चयन करते हुये पौधारोपण करायें। उन्होंने कहा कि जनपद के अमृत सरोवर, गौशाला में प्राथमिकता के आधार पर पौधारोपण किया जाये। स्कूली बच्चों को भी जोड़ते हुये पौधारोपण कराया जाये।

गांवों में फलदारी वृक्षों का पौधारोपण का कार्य एक पद्धति के तहत पूर्ण कराया जाये।बैठक के दौरान मण्डलायुक्त कोे सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद लखनऊ में 31लाख 97 हजार 40, रायबरेली में 58 लाख 60 हजार 400, हरदोई में 77 लाख 20 हजार 780, उन्नाव में 65 लाख 42 हजार 220, सीतापुर में 71 लाख 93 हजार 580 व लखीमपुरखीरी में 94 लाख 86 हजार 200 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस प्रकार मण्डल का कुल लक्ष्य 4 करोड़ 220 पौधों का रोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।

मण्डलायुक्त को बताया गया कि आयुषवन के अर्न्तगत औषधीय पौधों का रोपण मुख्यतः वृक्ष एवं झाड़िया लगाये जाने, नन्दन वन के अर्न्तगत शहरी/नगर क्षेत्र में 4400 प्रति हेक्टेर पौधा का रोपण किये जाने, ग्राम वन के अर्न्तगत प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक हेक्टेर में 1600 पौधों का रोपण किये जाने, बाल पौधरोपण का भण्डरा माध्यमिक कक्षा 7 व 8 के बच्चों को ग्राफटेड पौधे वितरित किये जाने, विरासत वृक्ष अंगीकरण के अर्न्तगत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में विरासत वृक्ष चिन्हित किये गये है। उन वृक्षों को अंगीकरण किये जाने तथा आद्रभूमि संवर्धन वेटलैण्ड के अर्न्तगत प्रत्येक जनपद में वेटलैण्ड के किनारे पौधारोपण किये जाने के कार्य 2023-24 में प्रस्तावित है।

*शार्ट-सर्किट से लगी आग में गृहस्थी जलकर हुई राख,दर्जनों घरों के उपकरण फुंके*

नवाबगंज /गोण्डा। थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर में हाईटेंशन लाइन में हुए शार्ट-सर्किट के कारण एक परिवार की गृहस्थी जल कर राख हो गई वहीं शार्ट-सर्किट के कारण दर्जनों से अधिक घरों में हजारों के विद्युत उपकरण भी फुंके गए।

गुरुवार की दोपहर में चल रही तेज हवाओं के चलते लौव्वावीरपुर के नकहा मजरे में रघुराज नगर टिकरी विद्युत उपकेंद्र से संचालित हाईटेंशन लाइन की तारें आपस में शार्ट होकर ठीक नीचे से जाने वाली केबल में चिपक गई जिससे केबल भी शार्ट हो गई। केबल शार्ट होने के कारण मजरे में एक दर्जन से अधिक घरों में हजारों रुपये की कीमत के पंखे, मोटर, बोर्ड, बल्ब आदि उपकरण फुंक गये।

वहीं गांव के ही संजय यादव पुत्र माता प्रसाद के घर में शार्ट-सर्किट के कारण लगी भीषण आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही तेज हवाओं के कारण आग की लपटों ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरीके से आग पर काबू पाया। संजय यादव ने बताया कि आग लगने के कारण अलमारी, साइकिल, बर्तन, कपड़े, संदूक, बिस्तर, ट्रंक, पंखा और लगभग 35000 रूपये की नगदी जलकर राख हो गई।

गांव के ही उमेश, राजू, राजेश, तुलसीराम, सरिता आदि ने बताया कि उनके मजरे में लगभग 20 घर हैं शार्ट-सर्किट के कारण अधिकतर घरों में तमाम विद्युत उपकरण भी फुंक गये हैं। राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्रा ने कहा कि मौके पर जाकर लगभग 01 लाख रुपये की क्षति का आंकलन किया गया है जिसकी रिपोर्ट विद्युत विभाग को भेजी जाएगी।

नहीं उठा अवर अभियंता का फोन

आग लगने के बाद लाइन कटवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार अवर अभियंता रघुराज नगर टिकरी मुकेश अस्थाना को फोन मिलाया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। जिसके बाद गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवर अभियंता नवाबगंज गुड्डू यादव को फोन कर घटना की सूचना दी गई। उनके द्वारा भी फोन मिलाया गया लेकिन मुकेश अस्थाना ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अवर अभियंता नवाबगंज द्वारा किसी तरह लाइन कटवायी गई।

इस संबध में घटना के 02 घंटे बाद जब अवर अभियंता रघुराज नगर टिकरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही लाइन दुरूस्त करा दी जायेगी। जब उनसे पूछा गया कि घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए क्या ठोस कदम उठाए जायेंगे तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना तरीके से कहा कि अब ऐसा नहीं होगा।

*बड़े घर एवं निजी कारखानों का निर्माण करा रहे है उनमें भी रेनवाटर हार्वेस्टिंग का निमार्ण अवश्य कराया जाए: डीएम*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। लघु सिंचाई विभाग यह सुनिश्चित कराए कि जो बड़े घर एवम निजी कारखानों का निर्माण करा रहे है उनमें भी रेनवाटर हार्वेस्टिंग का निमार्ण अवश्य कराया जाए।

डीपीआरओ को ग्राम पंचायतों की पीपीटी तैयार कराने के निर्देश दिए। पंचायती राज/माध्यमिक शिक्षा विभाग को विद्युत बकाया जमा कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को विद्युत कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। एक लाख नए कनेक्शन का लक्ष्य दिया। विद्युत बकाया की बड़ी आरसी उपलब्ध कराने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। सेतु पुल भोलेपुर/सुक्रुल्लापुर अक्टूबर,2023 तक शुरू करने के निर्देश सेतु निगम को दिए।

फसल बीमा में बिना किसान की अनुमति के के सी सी से प्रियम कटना नहीं चाहिए। गौशाला में संरक्षित गोवंश की हेल्थ में पहले से अधिक सुधार हो इस प्रकार की बेहतर सुविधा डबलप की जाए। मुख्य विकास अधिकारी को सभी गौपालकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गौशाला में गर्मी कंपोस्ट बनाकर सरकारी नर्सरी को बेचने के निर्देश दिए। गोशालाओ में बड़े/छायादार पौधों से वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। सहभागिता योजना में दिए गए गोवंश के भरण पोषण हेतु धनराशि का भुगतान करने के निर्देश दिए।

सभी आशाओं से मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालयों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हैंडपंप रिबोर की सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी, संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

*पूर्व विधायक स्व. बाबू बदरे की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई*

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज पूर्व विधायक स्व0 बाबू बदरे की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी संपन्न हुई इसका संचालन शैलेंद्र सिंह यादव मिंटू ने किया।श्रद्धांजलि सभा में विचार गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू संजय सिंह बंटी सेंगर फैसल महमूद हाजी युनुस बदरे नंदलाल जायसवाल आदि लोगों ने सर्वप्रथम मरहूम बाबू बदरे के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके उपरांत वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

मजदूरों और नगर की समस्याओं महंगाई बेरोजगारी पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सैकड़ों बार जेल गए 1957 एवं 58 में वह पहली बार तलाक महल वार्ड से भारी मतों से पार्षद चुने गए 1967 68 में आर्य नगर विधानसभा से विधायक चुने गए वह 1977 78 में पुनः दोबारा विधायक चुने गए। उन्होंने कब्रिस्तानो में सर्वप्रथम बिजली की व्यवस्था की थी उनके आगे चाहे जितनी बड़ी समस्या हो उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

समाज के दबे कुचले दीन दुखियों को समाज में न्याय दिलाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते थे उन्हें मजदूरों का मसीहा एवं मजदूर नेता भी कहा जाता था मजदूरों को उनके हक दिलाने के लिए उन्होंने कई बार सड़कों पर निकल कर आंदोलन के माध्यम से मजदूरों को उनके हक दिलवा।

इस अवसर हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू संजय सिंह बंटी सेंगर नंदलाल जायसवाल सुलेखा यादव दीपा यादव जावेद जमील हाजी यूनुस बदरे कुतुबुद्दीन मंसूरी जावेद अख्तर गुड्डू कमलेश ओमर कुलवंत जीत सिंह कालरा कादिर सिद्दीकी मोहम्मद शारिक राकेश पांडे मुमताज मंसूरी संजय निषाद राकेश दीक्षित मुमताज मंसूरी यस एहसास बॉबी इशरत इराकी मोहम्मद नसीम सिंपल यादव शाहिन फातिमा राजेश जयसवाल मोहम्मद अली आदि लोग उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आईआईएम रोड फ्लाई ओवर, खुर्रम नगर फ्लाई ओवर व गोमती नगर रेलवे स्टेशन के चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण*


लखनऊ। आज जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा जनपद लखनऊ की तीन निर्माणाधीन परियोजनाओं (बिठौली आई आई एम रोड फ्लाई ओवर, खुर्रम नगर मुंशी पुलिया फ्लाई ओवर व गोमती नगर रेलवे स्टेशन) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जन संपर्क अधिकारी रक्षामंत्री दिवाकर त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल भी उपस्थित रही।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की शुरुआत आउटर रिंग रोड के सीतापुर रोड से हरदोई रोड होते हुए आगरा एक्सप्रेस वे तक और रायबरेली रोड से सुलतानपुर के मध्य के भाग (बिठौली आई आई एम रोड निर्माणाधीन फ्लाई ओवर) से की गई।

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य होता पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की रात दिन लगातार युद्धस्तर पर कार्य करते हुए परियोजना को 30 जून तक पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया की निर्माण कार्यों में प्रयोग होनी वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। 

फ्लाई ओवर के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्था NHAI द्वारा यह भी बताया गया की फोर लेन के इस फ्लाई ओवर के डिवाइडर पर ग्रीन शीट व दोनो साइडो पर एंटी ग्लेयर शीट लगाई जाएगी। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया की फ्लाई ओवर पर लगने वाली शीट को फिक्स करने के लिए लगाए जाने वाले पोल/एंगल को इस प्रकार लगाया जाए जिससे तेज हवा के दबाव से उनके टूटने/गिरने की संभावना न रहे, और भविष्य की संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा खुर्रम नगर मुंशी पुलिया फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया गया।

लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराए जा रहे 2611 मीटर लंबे फोर लेन के इस फ्लाई ओवर को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि मार्च 2024 बताई गई। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की विभाग युद्धस्तर पर कार्य करते हुए निर्माण को निर्धारित तिथि से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करे। कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए यदि मैनपावर बढ़ाने या अन्य संसाधन बढ़ाने की आवश्यकता हो तो तत्काल उसको बढ़ाया जाए। कोशिश करे के फ्लाई ओवर का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाए। विभाग द्वारा बताया गया की लगभग 40% कार्य पूरा हो गया है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की रक्षामंत्री भारत सरकार के सेक्टर 25 चौराहे के समीप इस फ्लाई ओवर के खंड में आगामी कार्यक्रम के दृष्टिगत रोड डायवर्जन की व्यवस्था हेतु ट्राफिक पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। 

उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा गोमती नगर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की पूरे परिसर की फॉर्मल फेसिंग करा ली जाए और फेसवार कार्ययोजना बना कर कार्य पूरा किया जाए। ताकि जिस फेस का कार्य पूरा हो जाए उस फेस को शुरू कर दिया जाए। साथ ही इस निर्माण कार्य में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के निर्माण हेतु विद्युत विभाग द्वारा आंकलित धनराशि उन्हे उपलब्ध कराए जाने के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्था को अवगत कराया गया।

साथ ही विद्युत विभाग से अपेक्षा की गई की इस कार्य को उनके द्वारा शीघ्रता शीघ्र पूरा कराया जाए, जिससे निकट भविष्य में रक्षा मंत्री भारत सरकार जी द्वारा इस निर्माण को जनता को समर्पित किया जा सके। उक्त निरीक्षण में पी डी ग्राम्य विकास, डीएसटीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*समाजवादी फ्रंटल के अध्यक्षों का स्वागत*

गोण्डा।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर व्यापार सभा, अल्पसंख्यक सभा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनीत अध्यक्षों का स्वागत जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि नवनीत जिला अध्यक्षों में से सभी लोग हमारे और आपके बीच से ही निकलकर आये है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना जानती है।

सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि श्रद्धेय नेता जी ने सदैव ही व्यापारियों का सम्मान किया है। व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल एवं संदीप बंसल दोनों ही लोग नेता जी के लगाये गये पौधे है। हम देवेन्द्र सिंह से आशा करते हैँ कि व्यापारियों को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मज़बूत करेंगे।

सरफराज सोनू ने कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने का आह्वाहन किया। फ्रंटल के व्यापार सभा के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि व्यापारियों को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगें। जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मो0 अफजल खान ने कहा कि बूथ पर पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार रही हो उसमें पिछड़ों की महती भूमिका होती है, इस बार पिछड़े समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे।

पिछड़ा वर्ग महासचिव सूरज गोस्वामी का भी स्वागत हुआ।

स्वागत समारोह में सर्व श्री पंडित श्रीकांत दुबे,शिवसम्पत सिंह, विनोद श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव, सप्पू नेता, रामधन यादव, सोमनाथ तिवारी, राजेश मिश्रा, सिद्धार्थ सिंह, सिद्धार्थ मोनू, रितेश सिंह, कस्तूरी यादव, राजेश मौर्या, ननके साहू, जावेद अली, फहीम सिद्दीकी सभासद, मतीन सिद्दीक़ी, इसराइल सभासद, इश्हाक, अनुराग मिश्रा, रवि साहू, अनूप दूबे, अंकित मिश्रा, जावेद मंटू, मेराज, नानबाबू यादव, नब्बू, गौरव, शिवा, सत्यम, रूद्रदेव वर्मा, सचिन सिंह, अब्दुल्ला सभासद, राम नरायन, नजीर मोहम्मद, फिरोज, इ0 अरविन्द गुप्ता, हंसराज साहू, मंगल साहू, ओम साहू, संतोष, अजय अग्रवाल, गौहर, अरविन्द साहू, रामानन्द, पप्पू सिंह, सत्यदेव सिंह, सुनील शर्मा, राम कुमार साहू, शिवम सिंह, अजीम वारसी, सचिन सिंह, रितेश एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

संचालन राम सबूरे मिश्रा ने किया।

*गोरखपुर के लाल मिर्च सेल्फ स्टडी के माध्यम से नीट परीक्षा में पाया 720 में से 643 अंक*

गोरखपुर। गोराखपूर के रहने वाले मोहम्मद अरीब सिद्दीकी ने नीट परिक्षा में 720 में 643 अंग प्राप्ट किये इनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली के हमदर्द पब्लिक स्कूल से होई और उसके बाद सेल्फ स्टडी करके उन्होंने नीट परिक्षा में 643 अंक प्राप्त किये।

गोरखपुर के रहने वाले मोहम्मद अरीब सिद्दीकी को उनके अच्छे परिणाम के लिए बधाई! यह सराहनीय है कि वे स्कूली शिक्षा दिल्ली के हमदर्द पब्लिक स्कूल से हासिल करने के बाद सेल्फ स्टडी करके नीट परीक्षा में 643 अंक प्राप्त कर सके। यह उनकी मेहनत, समर्पण, और स्वाध्याय का परिणाम हो सकता है। उन्हें अपने उच्च अंक के लिए गर्व महसूस करना चाहिए और उनके आगामी करियर में सफलता की कामना की जाती है। बधाई हो।

नीट (NEET) एक राष्ट्रीय स्तर का प्रवेश परीक्षा है जो भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र NEET परीक्षा में भाग लेते हैं, और इसका नतीजा आधारभूत होता है चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए।

आपके द्वारा उपयोग किए गए 643 अंक बहुत अच्छे हैं, हार्दिक बधाई। इसमें आपका अच्छा प्रदर्शन प्रकट हो रहा है। यह आपकी कठिनाइयों और मेहनत का परिणाम है। अब आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपने अध्ययन को आगे बढ़ा सकते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आपको आगे के कदमों के लिए शुभकामनाएं!

यदि आपने सेल्फ स्टडी के जरिए NEET परीक्षा की तैयारी की है और 643 अंक प्राप्त किए हैं, तो यह बहुत प्रशंसनीय है! सेल्फ स्टडी से परीक्षा की तैयारी करना एक मुश्किल कार्य हो सकता है, लेकिन आपने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। यह आपकी मेहनत, समर्पण और स्वाध्याय का परिणाम हो सकता है। आप इस सफलता के लिए गर्व महसूस कर सकते हैं और अपने आगामी करियर में आगे बढ़ सकते हैं। बधाई हो!