*पंडित रामप्रसाद बिस्मिल विचार मंच ने उठाई जीपीओ पर प्रतिमा लगाने की मांग*


लखनऊ। आम जन की मांग जीपीओ का नाम पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रखा जाये :126वीं जन्म जयन्ती पर याद किये गये काकोरी क्रान्ति के प्रमुख पं राम प्रसाद बिस्मिलपण्डित रामप्रसाद बिस्मिल विचार मंच के तत्वावधान में आज जीपीओ स्थित काकोरी स्मृति शिलालेख पर पं राम प्रसाद बिस्मिल की 126वीं जन्म जयन्ती पर दीपदान एवं ऑनलाइन संगोष्ठी कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। विचार मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन परिचर्चा में उप्र सरकार और मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से माँग की गई कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में और पं राम प्रसाद बिस्मिल के 126वीं जन्म जयन्ती वर्ष में जीपीओ का नाम पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रख दिया जाये और जीपीओ में पं राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा लगाई जाये।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने पं राम प्रसाद बिस्मिल के यशस्वी क्रांतिकारी जीवन की कई घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत पं राम प्रसाद बिस्मिल से इतना खौफ खाती थी कि उनके ऊपर कत्ल का कोई इल्जाम न होते हुए भी उन्हें फाँसी की सजा दी गई। अंग्रेज जज हेमिल्टन ने अपने फाँसी के आदेश में कहा कि यह कोई साधारण ट्रेन डकैती नहीं, अपितु ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ फेंकने की एक सोची समझी साजिश है। हालाँकि इनमें से कोई भी अभियुक्त अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये इस योजना में शामिल नहीं हुआ परन्तु चूँकि किसी ने भी न तो अपने किये पर कोई पश्चाताप किया है और न ही भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से स्वयं को अलग रखने का वचन दिया है अतः जो भी सजा दी गयी है सोच समझ कर दी गयी है और इस हालत में उसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जा सकती।

उन्होंने कहा कि पं राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेन्द्र लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह को फाँसी की सजा इसी जीपीओ में सुनाई गई थी जिसका नाम रिंग थीएटर था और इसे अस्थायी कोर्ट बनाया गया था। पं राम प्रसाद बिस्मिल और अन्य क्रांतिकारियों को लखनऊ जिला जेल में रखा गया था और मुकदमे की सुनवाई के लिये उन्हें पुरानी जेल से केकेसी के सामने से होते हुए जीपीओ लाया जाता था। पुरानी जेल रोड का नाम भी पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रखा जाए ।अतः आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जीपीओ का नाम पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर किये जाने और जीपीओ में उनकी प्रतिमा स्थापित किये जाने की माँग सर्वथा उचित है।

ऑनलाइन परिचर्चा और दीप दान कार्यक्रम का संचालन पंडित रामप्रसाद बिस्मिल विचार मंच की महामंत्री रीना त्रिपाठी ने किया। उन्होने कहा युवा पीढ़ी को महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के व्यक्तित्व से अनुशासन का पाठ जरूर सीखना चाहिए।पं राम प्रसाद बिस्मिल के क्रांतिकारी जीवन पर प्रमोद शुक्ल, सूर्यकांत पवार,विजेंदर सिंह लांबा, राघवेन्द्र पांडे, शिव प्रकाश दीक्षित,निशा सिंह, विजय त्रिपाठी, सरोजबाला सोनी, शिविता गोयल, गीता वर्मा, अर्चना सिंह, मृदुला शर्मा, सुमन दुबे, रेनू त्रिपाठी, अमिता सचान, एम के मजूमदार, अनिल सिंह करुणा शंकर दीक्षित, धनंजय द्विवेदी, प्रथमेश दीक्षित , अशोक कुमार राय और कई अन्य लोगों ने विचार रखे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी, बुद्धिजीवी और आम लोग उपस्थित थे।

*सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा राम नगर अयोध्या*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में स्थित राम नगरी अयोध्या सोलर सिटी के रूपमें विकसित हो रही है। यहां कलेक्ट्रेट से लेकर अस्पताल तक तक को सौर ऊर्जा से बिजली देने की तैयारी है। नगर निगम क्षेत्र में सोलर ट्री, ई रिक्शा, सोलर बोट, वाटर कियोस्क, हाई मास्ट लाइट सहित सभी सौर ऊर्जा आधारित की जा रही है। पांच साल में पूरी होने वाली इस परियोजना के लिए वर्ष 2023 में 982 किलोवाट सौर ऊर्जा का इंतजाम किया जा रहा है। प्रदेश के पहले सोलर सिटी के रूप में अयोध्या को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत सभी सरकारी भवनों पर सोलर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

अब तक इन सरकारी भवनों में हो चुका है प्रयोग

अब तक कलेक्ट्रेट भवन पर 50 किलोवाट, तहसील भवन पर 20 किलोवाट, जिला संयुक्त अस्पताल में 300 किलोवाट, विकास भवन पर 30 किलोवाट, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पर पांच किलोवाट, अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड भवन में 110 किलोवाट के सोलर लगाएगए हैं। इसी तरह नगर निगम प्रशासनिक भवन पर 25, बिजली व पानी के लिए 25, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 25, मुख्य अभियंता भवन 30, कमिश्नर कैंप आफिसर 30, राम कथा म्यूजियम 58, परिवहन निगम आफिसर 25, ट्रेजरी आफिस 30, जिला अदालत 12 रुम पर 35 और जिला अदालत के 24 रूम पर 70, मत्स्य विभाग में 65 किलोवाट का सौर प्लांट लगाया जा चुका है। इसी तरह माध्यमिक स्कूल में 50 और एएनडी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 150 एवं आरएमएल यूनिवर्सिटी में 250 मेगावाट सौर प्लांट का कार्य पूरा हो चुका है।

निजी भवनों पर 25 मेगावाट और एक हजार लोगों के लिए सोलर किचन की स्थापना होगी

अयोध्या में स्मार्ट सोलर लाइट, हेरीटेज हाई मास्ट, रोड क्रासिंग लाइट, सोलर बोट, ई रिक्शा, ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, सोलर किचन सहित अन्य कार्यों में करीब 40 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। इसके अलावा कामर्शियल भवनों पर पांच मेगावाट, रूफटॉप योजना में निजी भवनों पर 25 मेगावाट और एक हजार लोगों के लिए सोलर किचन की स्थापना निजी निवेशकों के जरिए कराई जाएगी। अयोध्या सोलर सिटी में 50 किलोवाट के जरिए 40 से 50 दुकानों को सोलर ऊर्जा से लाइट दी जाएगी। नेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसडी दुबे ने बताया कि सोलर सिटी के तहत पर्यटन स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थल पर सोलर ट्री लगाया जा रहा है। अयोध्या में अब तक 40 सोलर ट्री लगाए गए हैं। इसमें एलईडी लाइटें लगी हैं। मोबाइल और लैपटॉप चार्ज की भी व्यवस्था की गई है। सोलर से चार्जिंग स्टेशन तैयार किया गया है।

पूरे मार्ग पर दुधिया लाइटें लगाई जाएंगी

वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसडी दुबे ने बताया कि अयोध्या का परिक्रमा मार्ग सोलर लाइट से जगमाएगा। इससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। इसके लिए आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इस पूरे मार्ग पर दुधिया लाइटें लगाई जाएंगी। अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए 40 ई रिक्शा चलाए जाएंगे। चार सीट वाले इस ई रिक्शा से श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थल पर जा सकेंगे। ई रिक्शा के लिए 140 किलोवाट के आठ चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन परिक्रमा मार्ग पर ही बनाने की तैयारी है। यहां इनकी पार्किंग के लिए भी जगह तय कर दी गई है। पीने के पानी के लिए लगने वाले 40 कियोस्क के पंप पूरी तरह से सोलर आधारित हैं। ये परिक्रमा मार्ग, बस स्टेशन एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। हर पंप पर 5000 लीटर पीने का पानी इकट्ठा किया जाएगा। यह पेयजल आरओ वाटर होगा। इसी तरह 100 सोलर हाईमास्ट लगाए जा चुके हैं।

अब तक अध्योध्या में 12 सोलर ट्री विकसित किए गए

अयोध्या में सोलर पार्क ट्री के जरिए पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अब तक अयोध्या में 12 पार्क सोलर ट्री से विकसित किए गए हैं। अब इनकी संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इसमें पार्क के चारो तरफ हाईमास्ट लाइटों के साथ छोटी-छोटी लाइटें लगाई जाएंगी। इन लाइटों के जरिए पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यूपीनेडा निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि अयोध्या को प्रदेश के पहले सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पहले ही साल में तमाम कार्य पूरे किए जा चुके हैं। कुछ पर कार्य चल रहा है। सोलर सिटी की इस परियोजना को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि आयोध्या के स्थानीय लोगों के साथ ही विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिल सके।

*जीत के बाद मतदाता के द्वार पहुंचे पार्षद,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत,लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे*


लखनऊ। चिनहट वार्ड प्रथम वार्ड संख्या 50 से पार्षद अरुण राय ने जीत के बाद मुस्लिम मतदाताओं के बुलावे पर मल्हौर रोड स्थित नवाब एनक्लेव कॉलोनी में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुस्लिम मतदाताओं ने पार्षद का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। साथ ही अपनी समस्याओं से पार्षद को रूबरू कराया।

पार्षद अरुण राय ने मौके पर ही मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी की सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के नारे के साथ कार्य किया जा रहा है। बीते 5 वर्षों से लगातार कार्य किया जा रहा है और इस बार भी जीत से पहले हमने जो वादे किए थे। उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करूंगा। साथ ही पार्षद अरुण राय ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। यह सुनकर वहां के मतदाताओं ने पार्षद अरुण राय के सुर में सुर मिलाते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।

इस अवसर पर भाजपा चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडे, अधिवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह, मुरारी वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता नरसिंह नारायण पांडे, स्वार्थी मुस्लिम समुदाय से मोहम्मद शोएब रजिया बेगम, भाभी परवेज अहमद, जमाल सफीक,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद जावेद, रिजवान, फैजान तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हफीज समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम ने लिए आज से प्रदेशभर में चलेगा अभियान : डीजीपी


लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा आज महिला बीट कान्सटेबल व महिला हेल्प डेस्क द्वारा कम्युनिटी आॅउटरीच एंड महिला सोसाइटी के विषय में प्रारम्भ होने वाले 15 दिवसीय अभियान के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गई। जिसमें समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गयी। जिसमें मुख्यतः महिला सशक्तीकरण व सुरक्षा की दिशा में ’महिला बीट व वीमेन हेल्प डेस्क’ को और संवेदनशील बनाकर महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव-गांव/मुहल्लों में महिलाओं से मिलकर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा व सम्मान के संबंध में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने तथा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के नियंत्रण व रोकथाम विषयक सोमवार से 15 दिवसीय अभियान के संबंध में आहूत की गयी।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान महिला बीट व वीमेन हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को मोटीवेटर के रूप में कार्य करने की अपेक्षा की गयी। साथ ही उपरोक्त के संबंध में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा तैयार की गयी एसओपी पुलिस महानिदेशक द्वारा लॉन्च की गयी तथा महिला सशक्तीकरण की दिशा में मिशन शक्ति के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों से संबंधित पम्पलेट (सूचना विभाग द्वारा तैयार) के बारे में भी गांव स्तर पर महिला बीट आरक्षियों द्वारा प्रचारित-प्रसारित कराने पर बल दिया गया। एसओपी के साथ एक फीडबैक फार्म भी जनपदों को प्रेषित किया जा रहा है जिसके आधार पर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान पुलिस महानिदेशक व विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था द्वारा पूर्व में निर्गत निर्देशों के क्रम में न्यायालय परिसरों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था/अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस महानिरीक्षक, कानून-व्यवस्था, पुलिस उप महानिरीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अपर पुलिस अधीक्षक सोशल मीडिया सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।

*जीत के बाद मतदाता के द्वार पहुंचे पार्षद,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत,लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे*


लखनऊ। चिनहट वार्ड प्रथम वार्ड संख्या 50 से पार्षद अरुण राय ने जीत के बाद मुस्लिम मतदाताओं के बुलावे पर मल्हौर रोड स्थित नवाब एनक्लेव कॉलोनी में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुस्लिम मतदाताओं ने पार्षद का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। साथ ही अपनी समस्याओं से पार्षद को रूबरू कराया।

पार्षद अरुण राय ने मौके पर ही मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी की सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के नारे के साथ कार्य किया जा रहा है। बीते 5 वर्षों से लगातार कार्य किया जा रहा है और इस बार भी जीत से पहले हमने जो वादे किए थे। उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करूंगा। साथ ही पार्षद अरुण राय ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। यह सुनकर वहां के मतदाताओं ने पार्षद अरुण राय के सुर में सुर मिलाते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।

इस अवसर पर भाजपा चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडे, अधिवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह, मुरारी वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता नरसिंह नारायण पांडे, स्वार्थी मुस्लिम समुदाय से मोहम्मद शोएब रजिया बेगम, भाभी परवेज अहमद, जमाल सफीक,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद जावेद, रिजवान, फैजान तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हफीज समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*हत्या के बाद शव को बंद पड़े स्कूल में जलाया*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के बेवाना थानाक्षेत्र में हत्या के बाद शव को एक बंद पड़े स्कूल में जला दिया। यह घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बेवाना थाना क्षेत्र के भितरीडीह गांव का है। सुबह कुछ लोगों ने खंडहर में तब्दील बंद पड़े स्कूल से धुआं निकलता देखा तो उधर गए।

पुलिस टीम भी पहुंची तो वहां पूरी तरह जला शव मिला। एसपी अजीत सिन्हा समेत अन्य अधिकारी पहुंचे हुए हैं। शव महिला का होने की आशंका जताई जा रही है। एएसपी संजय राय के मुताबिक कि शव पुरुष का है या महिला का यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके बारे में कुछ जानकारी मिल सके। इस संबंध में गांव वालों से भी पूछताछ की जा रही है। ताकि सच्चाई सामने आ सके।

*खड़ी कार में डंपर ने मारी टक्कर, आजमगढ़ के दो युवकों की मौत*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हज हाउस के सामने एक डंपर ने रविवार की सुबह सड़क पर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और आजमगढ़ निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मुबारकपुर के पुरारानी मुहल्ले से हज पर जा रहे लोगों को छोड़ने के लिए लखनऊ गए थे। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मौत की सूचना मिलते ही मचा कोहराम

मुबारकपुर के मोहल्ला पुरारानी निवासी हाजी जहीरूल हसन पुत्र स्वर्गीय मुफ्ती अब्दुल मन्नान आजमी अपने पुत्र मोहम्मद आसिफ (28) और अपनी मां को हज यात्रा पर रवाना करने के लिए लिए फिरोज अनवर (45) पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अमीन कार से लखनऊ गए थे। आसिफ व फिरोज अपने परिजनों को हज हाउस में छोड़ कर बाहर खड़ी कार में बैठे थे। रविवार को भोर में तीन बजे के लगभग तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में आसिफऔर फिरोज की मौत हो गई। घटना की सूचना घर पहुचते ही खुशी का माहौल मातम में बदल गया। परिवार के अन्य लोग लखनऊ रवाना हो गए हैं।

*जी-20 सम्मेलन में वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, दलित के घर किया नाश्ता*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की अध्यक्षता के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दौरे पर हैं। रविवार की सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचति जाति के अध्यक्ष सुजाता के आवास पर नाश्ता किया। मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि नाश्ता काफी स्वादिष्ट था। बताया कि आज से जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं।

चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री

चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि काशी तो बाबा की नगरी है, यहां आना सौभाग्य की बात है। काशी में कदम रखते ही मन गदगद हो गया। भव्य स्वागत व तैयारी यह दर्शाती है कि काशी का आतिथ्य दुनिया में सर्वमान्य है। वह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने संवाद कर रहे थे। देशहित में भारतीय विदेश नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सख्त लहजे में सीधी बात रखने वाले विदेशमंत्री शनिवार को प्रफुल्लित दिखे।

बूथ अध्यक्ष सुजाता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग एक दिन पहले से ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के स्वागत की तैयारियों में लगा हुआ था। मेरा पूरा परिवार घर की साफ-सफाई में जुटा था। उनके जैसी शक्तिशाली हस्ती हमारे घर आई, मुझे काफी खुशी है। विदेश मंत्री आज दोपहर काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित भारतीय विदेश नीति उद्देश्य व विशेषताएं विषयक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।विदेश मंत्री की पत्नी क्योको भी इस बार काशी आई हैं। विदेश मंत्री का बाबा की नगरी में दूसरी बार आना हुआ है। इससे पहले वे तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए 10 दिसंबर 2022 को आए थे।

*राजकीय आईटीआई लखनऊ में 12 जून को रोजगार मेले का आयोजन*


लखनऊ- 12 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के आने की सम्भावना है।

एमए खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि जो मात्र केवल हाईस्कूल/केवल इण्डटमीडिएट/केवल आईटीआई/केवल कौशल विकास केवल स्नातक/ केवल डिप्लोमा से पास अभ्यर्थी विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के पात्र होंगे। जिसमें आयुसीमा 18 से 40 वर्ष एवं वेतन 8000 से 18000 रुपये प्रति माह, पीएफ, ईएसआईसी कैन्टीन एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में पुरूष/महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनियों कुल लगभग 4000 पदों पर चयन किया जायेगा।

अभ्यर्थी 12 जून को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।

*राहत भरी खबर : यूपी में पांच साल तक के सभी ट्रैफिक चालान निरस्त, यह नियम सभी प्रकार के वाहनों पर होगा लागू*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रहने वाले वाहन चालकों के लिए राहत बड़ी खबर है। चूंकी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों को बड़ी सौगात दी है। योगी सरकार ने यूपी में लंबे समय से वाहन चालान का भुगतान न करने वाले मालिकों को रियायत देते हुए उनका चालान निरस्त कर दिया है। सीएम योगी के इस फैसले से प्रदेश के लाखों वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है। यह उन वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है जिनके अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान काटे थे। ऐसे में जितने भी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच चालान काटे गये हैं। उनके सभी चालान निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही जो विभिन्न न्यायालयों में लंबित है। यह सभी वाहनों पर लागू होते हैं।

शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए

परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय में उपसमित वादों की सूची प्राप्त कर इन चालानों को पोर्टल से डिलीट कर दिए जाएं। यूपी सरकार के इस कदम से बाकी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि न्यायालय में लंबित चालान की सूची प्राप्त कर ई चालान पोर्टल से इसे हटा दिया जाए। आदेश के मुताबिक, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि में काटे गए चालानों को निरस्त किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 2 जून 2023 के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है कि पुराने लंबित चालान निरस्त करा दिए जाएं। मालूम हो कि नोएडा में किसान इस तरह से चालान को निरस्त करने की मांग करते हुए धरना दे रहे थे। इससे पूरे उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों के चालान माफ होने का रास्ता साफ हो गया है।

आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भर सकते हैं

जानकारी के लिए बता दें कि वहीं, इस अवधि के बाद वाले वाहन चालकों को घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भर सकते हैं। यूपी ट्रैफिक पुलिस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ गाड़ी का नंबर पता होना चाहिए। खास बात यह है कि गलत चालान पर आप यहीं से शिकायत भी कर सकते हैं। हालांकि, वाहन का चालान कटने पर मोबाइल नंबर पर भी मैसेज जाता है।