माचिस लोड ट्रक विद्युत प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के तार के आया संपर्क में,1 युवती घायल
![]()
गिरिडीह:बीती देर रात करीब 10 बजे शहर के बरगंडा चौक में उस वक्त हड़कंप मच गई जब एक माचिस लोड ट्रक विद्युत प्रवाहित 11 हज़ार वाली की तार से सट गया। जिससे तेज लाइटनिंग हुई।चिंगारी निकलने लगी।जिसके भय से बगल में सप्लाई पानी भर रही एक लड़की सोलर प्लेट के पोल से टकरा गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। वहीं आसपास के लोगों ने तुरंत लड़की की मदद कर उनके परिजनों को सौंप दिया तथा ट्रक को रुकवाकर प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी।
बताया जाता है कि ट्रक तमिलनाडु से सामान लेकर मधुपुर जा रही थी।इस दौरान चालक गूगल मैप को फॉलो करते हुए आगे बढ़ रहा था।गूगल मैप अपडेटेड नहीं होने के कारण ड्राइवर को पुराने पुल वाले रास्ते में आगे जाने का संकेत मिला। जिससे उक्त ट्रक विद्युत प्रवाहित 11 हजार व अन्य तार से ट्रक सट गया। जिससे तेज लाइटनिंग हुई और आसपास के मोहल्लों के घरों तथा दुकानों की बिजली गुल हो गई।
वहीं बताया जाता है कि ट्रक चालक की लापरवाही से लगभग 30 मिनट तक रोड जाम रहा।जिसके बाद ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वहीं लोगों का कहना हैं कि जो भी नुकसान हुई है उसका भरपाई करें।
















Jun 10 2023, 15:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k