जीएनएसयू के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रोहतास। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के द्वितीय दीक्षान्त समारोह के अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को आगामी 10 जून 2023 को उपाधि प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न निकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 29 छात्रों को मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।

उक्त बातें विश्वविद्यालय के देवमंगल सभागार में स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न संकायों के 729 छात्र छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी।समारोह में मंगला देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल 11 छात्रों को, देव नारायण सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल 17 छात्रों को एवं डॉ दरबारी सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल एक छात्र को प्रदान किया जाएगा।

डा. सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह के उपरांत वाराणसी के नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में संचालित चिकित्सा शिक्षा, नर्सिंग ,फार्मेसी, पारा मेडिकल, विधि ,प्रबंधन, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय विज्ञान, पत्रकारिता, वाणिज्य आदि संकायों में यहां गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जा रही है।

सुरक्षित वातावरण में संस्थान द्वारा बिहार के अलावा आसपास के विभिन्न प्रदेशों के छात्रों को शिक्षण प्रशिक्षण आधुनिक विधि से प्रदान की जा रही है। वहीं 10 जून 2023 को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे जबकि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह अध्यक्षता करेंगे। साथ हीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति डॉ शैलेंद्र चतुर्वेदी, कुलाध्यक्ष एवं छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के साथ ही शाशी निकाय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति होगी।

पत्रकार वार्ता में प्रति कुलपति डॉक्टर जगदीश सिंह, संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ,कुलसचिव डॉ अभिषेक कामेन्दु , सहायक कुलसचिव मिथिलेश कुमार सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

सोन पुल में फंसा बालक, मची अफरा तफरी

रोहतास : जिले के नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर नम्बर एक के बीचों-बीच एक 12 वर्षीय बालक के फंस जाने से अफरा तफरी मच गई। उक्त बालक खिरियावं पंचायत के खिरिआवं गांव के वार्ड 08 निवासी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ भोला साह का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है।

बालक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वो दो दिनों से लापता था जिसकी खोजबीन की जा रही थी। आज दोपहर बाद उक्त पुल से एक महिला ने उक्त बालक को रोते हुए उक्त पुल के पाए में फंसे देख स्वजनों को सूचित किया।

सूचना पाकर पुलिस प्रशासन की टीम बीडीओ मो.जफ़र इमाम, सीओ अमित कुमार, आरओ चंदन चौधरी, एसआई शिवम कुमार व गौतम कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पहुंच गए।

देर शाम एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र बचाव करने का निर्देश दिया। पुल के पाया के अंदर आठ घण्टे से फंसे बालक को कुछ भी होने की आशंका जताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था तथा एनडीआरएफ की टीम पहुंचने वाली थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

3 दिन से गैंग रेप पीड़िता लगा रही थाने का चक्कर, थानाध्यक्ष रेप से कर रहे इनकार, नहीं हुई मेडिकल जांच, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

रोहतास। जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मझरियां गांव की एक रेप पीड़िता महिला 3 दिन से थाने का चक्कर लगा रही है। फिर भी थानाध्यक्ष के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। पीड़ित महिला द्वारा थाना में लिखित आवेदन देने के बावजूद भी 3 दिनों तक मेडिकल जांच नहीं कराना पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठा रहा है। पीड़िता के अनुसार थानाध्यक्ष मामले को छेड़खानी का बताकर रफा-दफा करने में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार मझरियां गांव की एक महिला के साथ विगत 3 जून की रात शौच जाने के क्रम में गांव के ही तीन नामजद आरोपियों द्वारा रेप किया गया तथा घटना के दिन हीं पीड़ित महिला द्वारा स्थानीय थाना पहुंच आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु लिखित आवेदन दिया गया। लेकिन 3 दिन से थाना का चक्कर लगा रही पीड़ित महिला का अब तक मेडिकल जांच नहीं कराया जा सका। जो पुलिसिया कार्रवाई का जीता जागता उदाहरण है। बड़ी बात है कि आखिर महिला द्वारा लिखित आवेदन देने के उपरांत भी थानाध्यक्ष ने एफआईआर किस के दबाव में दर्ज नहीं किया एवं मामले को रफा-दफा करने में जुट गए। वहीं थानाध्यक्ष से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला रेप का नहीं बल्कि छेड़खानी से संबंधित है तो प्रश्न यह उठता है कि अगर मामला छेड़खानी से भी संबंधित है तो 3 दिनों तक थानाध्यक्ष ने छेड़खानी का ही एफआईआर क्यों नहीं दर्ज किया। महिला के बार-बार आग्रह के बावजूद भी 3 दिनों तक मेडिकल जांच क्यों नहीं कराया गया। पीड़ित महिला कार्रवाई नहीं होने से असंतुष्ट होकर पुलिस के वरीय अधिकारियों से गुहार लगाने की बात बताई है।

अनियंत्रित स्कार्पियो ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर, मौत

रोहतास। जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरनी गांव के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर हीं मौत हो गई। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुन्देश्वर कुमार दास ने बताया कि वृद्ध महिला 60 वर्षीय टुनिया देवी पति हरी राम अपने ससुराल जगवलिया से मायके ठोरसन पैदल जा रही थी।

इसी बीच तोरनी गांव के समीप जोगीपुर मोड़ के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

हमसफर एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब बरामद

रोहतास : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के सासाराम आरपीएफ पोस्ट की टीम ने बुधवार को हमसफर एक्सप्रेस से काफी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

ट्रेन एस्कॉर्ट टीम में शामिल आरपीएफ जवानों ने गाड़ी संख्या 12350 गोड्डा साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान कोच संख्या जी-18 के बर्थ संख्या 39 के नीचे एक लावारिस हाल में रखा हुआ बैग बरामद किया। जिसमें 500 एमएल की 19 पीस अंग्रेजी बियर पाई गई तथा सासाराम आरपीएफ व जीआरपी द्वारा उक्त ट्रैन को सासाराम आगमन पर अटेंड किया गया।

इस संयुक्त कार्यवाही में उक्त शराब को आरपीएफ द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है। जहां जीआरपी सासाराम द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सुदर्शन प्रसाद, सासाराम के उप निरीक्षक डीएस राणावत, आर के राय, जीआरपी सासाराम के सहायक उप निरीक्षक पिंटू चौधरी व अन्य शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नौहट्टा के बनुआ मे दलित नाबालिक लडकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म,प्राथमिकी दर्ज

रोहतास। जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है।बताया जाता है कि नौहट्टा के एक गांव के बधार मे दलित किशोरी के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।

वहीं मामले को लेकर नौहट्टा थाना में पीड़िता की विधवा मां ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। 17 वर्षीय किशोरी गांव के ही एक शादी समारोह में अपने मां के साथ गई हुई थी। जहां किशोरी करीब रात 12 बजे शौच करने के लिए बाहर गई। जहां पहले से घात लगाए बनुआ गांव के ही बंशी यादव, संतोष यादव, प्रदीप यादव व चंदीप यादव नाम के युवकों ने किशोरी को दबोचते हुए नाक मुंह बांधकर गांव के बधार में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

वहीं शौच गई किशोरी के देर होने पर मां और आसपास के लोग खोजने लगे तो शादी समारोह से दूर बधार में किशोरी बेहोश हालत में पाई गई। जिसे परिजनों ने घर लाया और होश में आने पर पूछताछ की तो किशोरी ने उसके साथ दुष्कर्म करने वाले पांचों युवकों का नाम बताया। बता दें कि थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना तीसरी बार है।

जिससे आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश है। हालांकि इस घटना से पुलिस हरकत में आ गई है और प्राथमिकी दर्ज कर कई वरीय पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि मामले की एफआईआर मंगलवार की सुबह दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है तथा किशोरी को मेडीकल के लिए भेजा गया है।

बड़ी खबर : शराब माफियाओं के हमले में उत्पाद निरीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी, गाड़ियां भी हुई क्षतिग्रस्त

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दयाल विगहा के समीप उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसमें उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी सहित उत्पाद विभाग के 7 कर्मी घायल हो गए। घायलों में 2 महिला जवान भी शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक हमले में शराब माफियाओं ने तीन आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया है। इस दौरान एक्साइज इंस्पेक्टर प्रभात विद्यार्थी का सर फट गया तथा विभाग की 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दयाल बिगहा में सोमवार की रात अवैध शराब को लेकर पुलिस छापामारी करने गई थी। जहां विभाग ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान एक भीड़ ने गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के उद्देश्य से पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें महिला समेत कई कर्मी घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। 

वहीं इस मामले में उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि हमले के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब हो कि इन दिनों रोहतास जिले में शराब माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ गया है। शराब माफिया बेखौफ होकर लाठी-डंडा तथा ईट पत्थर से जमकर हमला किया। किसी तरह विभाग के पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। 

विगत दिनों पहले भी जिले में शराब माफियाओं ने छापेमारी के दौरान बिक्रमगंज इलाके में उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें उत्पाद विभाग की महिला दारोगा सहित कई कर्मी घायल हो गए थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार व कारतूस हुआ बरामद

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के स्थानीय नगर थाने की पुलिस ने आज मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों अपराधकर्मी शहर के मुबारक गंज स्थित एक मकान में अपराध की योजना बनाते हुए पकड़े गए हैं। 

इस संदर्भ में नगर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि नगर थाना सासाराम क्षेत्र के मुबारक गंज में एक घर से हथियार और कारतूस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में बिक्की कुमार, कुंदन कुमार तथा संजय कुमार शामिल है। जो शहर के मुबारक गंज मोहल्ले के निवासी बताए जाते हैं। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से 3 एक नाली बंदूक, दो पीस देसी पिस्टल, 19 पीस जिंदा कारतूस तथा 14 पीस छर्रा बुलेट गोली बरामद किया गया है। 

डीएसपी ने कहा कि पुलिस को जैसे हीं मुबारक गंज स्थित एक मकान में कुछ अपराधियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली। रोहतास पुलिस ने इसे तत्काल गंभीरता से लिया और एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी कर दी। जहां से पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। 

फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अलावल खां मकबरे के समीप एक कब्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास :- जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कदीरगंज में सोमवार को अलावल खां मकबरे के समीप एक कब्रिस्तान से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शराब कब्रिस्तान में बने एक बड़े कब्र के अंदर छुपा कर रखी गई थी। जिसे दरिगांव थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जप्त किया। वहीं कब्रिस्तान में बने कब्र से शराब निकलते देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई तथा लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।

हालांकि इस संदर्भ में दरिगांव थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कब्रिस्तान के पास बने गड्ढे से 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी का भी खोजबीन जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर लगातार शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है तथा इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर दरिगांव थाना की पुलिस में यह कार्रवाई की है। 

गौरतलब हो कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से लगातार शराब माफियाओं द्वारा तस्करी एवं शराब छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जो अखबार और टीवी चैनलों की सुर्खियां बटोर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी माफिया धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं। जिसका प्रमाण लोगों को आए दिन देखने को मिल रहा है। 

इधर कब्रिस्तान में बने कब्र से शराब निकालने की चर्चा भी खूब हो रही है। जो 'तू डाल डाल तो मैं पात पात' की कहावत को चरितार्थ करती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भूमिहीनों को आवासीय भूमि देने की घोषणा नीतीश सरकार की नौटंकी : किसान संघ

रोहतास : अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा ने सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक धरने का आयोजन किया। इस दौरान धरने में पहुंचे काफी संख्या में किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए तथा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। 

धरने का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के प्रांतीय सचिव कामरेड अशोक बैठा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूमाफिया व गुंडों के प्रभाव में आकर डी बंधोपाध्याय आयोग की रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं किए तथा आज तक भूमि सुधार कानून को लागू नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय भूमि देने की घोषणा नीतीश सरकार की नौटंकी के सिवाय कुछ नहीं है। क्योंकि दलित भूमिहीनों के नाम से जो बंदोबस्त भूमि थी उसे भी अब छीना जा रहा है। रोहतास जिले में बिहार सरकार और इनकी पुलिस प्रशासन दलित विरोधी कार्य कर रहे हैं। साथ हीं पर्चाधरियों को दखल दिलाने की जगह बेदखल किया जा रहा है। शिवसागर प्रखंड के सेमरी, सासाराम के मुरादाबाद, सिकरिया, करगहर, दिनारा, नोखा, रोहतास, नौहट्टा, तिलौथू के भदोखरा, कोचस अंचल के अन्हारी, तिवारीपुर आदि के कई दलित पर्चा धारियों को प्रशासन द्वारा बेदखल किया गया है। 

धरने के दौरान कामरेड राजेश कुमार शाह, जिला सचिव सुरेंद्र पासवान, राज्य कमेटी सदस्य सुभाष यादव, अनिल गुप्ता, मुनेश्वर गुप्ता, प्रवीण चौधरी, विकास राम, राधेश्याम चंद्रवंशी, हीरामन राम, गोरख राम, कामेश्वर पासवान, राहुल दुसाध, श्याम सुंदर पाल, धर्मेंद्र बैठा, सोनू दबंग, रंजन बैठा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी