अनियंत्रित स्कार्पियो ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर, मौत

रोहतास। जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरनी गांव के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर हीं मौत हो गई। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुन्देश्वर कुमार दास ने बताया कि वृद्ध महिला 60 वर्षीय टुनिया देवी पति हरी राम अपने ससुराल जगवलिया से मायके ठोरसन पैदल जा रही थी।

इसी बीच तोरनी गांव के समीप जोगीपुर मोड़ के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

हमसफर एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब बरामद

रोहतास : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के सासाराम आरपीएफ पोस्ट की टीम ने बुधवार को हमसफर एक्सप्रेस से काफी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

ट्रेन एस्कॉर्ट टीम में शामिल आरपीएफ जवानों ने गाड़ी संख्या 12350 गोड्डा साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान कोच संख्या जी-18 के बर्थ संख्या 39 के नीचे एक लावारिस हाल में रखा हुआ बैग बरामद किया। जिसमें 500 एमएल की 19 पीस अंग्रेजी बियर पाई गई तथा सासाराम आरपीएफ व जीआरपी द्वारा उक्त ट्रैन को सासाराम आगमन पर अटेंड किया गया।

इस संयुक्त कार्यवाही में उक्त शराब को आरपीएफ द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है। जहां जीआरपी सासाराम द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सुदर्शन प्रसाद, सासाराम के उप निरीक्षक डीएस राणावत, आर के राय, जीआरपी सासाराम के सहायक उप निरीक्षक पिंटू चौधरी व अन्य शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नौहट्टा के बनुआ मे दलित नाबालिक लडकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म,प्राथमिकी दर्ज

रोहतास। जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है।बताया जाता है कि नौहट्टा के एक गांव के बधार मे दलित किशोरी के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।

वहीं मामले को लेकर नौहट्टा थाना में पीड़िता की विधवा मां ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। 17 वर्षीय किशोरी गांव के ही एक शादी समारोह में अपने मां के साथ गई हुई थी। जहां किशोरी करीब रात 12 बजे शौच करने के लिए बाहर गई। जहां पहले से घात लगाए बनुआ गांव के ही बंशी यादव, संतोष यादव, प्रदीप यादव व चंदीप यादव नाम के युवकों ने किशोरी को दबोचते हुए नाक मुंह बांधकर गांव के बधार में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

वहीं शौच गई किशोरी के देर होने पर मां और आसपास के लोग खोजने लगे तो शादी समारोह से दूर बधार में किशोरी बेहोश हालत में पाई गई। जिसे परिजनों ने घर लाया और होश में आने पर पूछताछ की तो किशोरी ने उसके साथ दुष्कर्म करने वाले पांचों युवकों का नाम बताया। बता दें कि थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना तीसरी बार है।

जिससे आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश है। हालांकि इस घटना से पुलिस हरकत में आ गई है और प्राथमिकी दर्ज कर कई वरीय पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि मामले की एफआईआर मंगलवार की सुबह दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है तथा किशोरी को मेडीकल के लिए भेजा गया है।

बड़ी खबर : शराब माफियाओं के हमले में उत्पाद निरीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी, गाड़ियां भी हुई क्षतिग्रस्त

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दयाल विगहा के समीप उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। जिसमें उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी सहित उत्पाद विभाग के 7 कर्मी घायल हो गए। घायलों में 2 महिला जवान भी शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक हमले में शराब माफियाओं ने तीन आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया है। इस दौरान एक्साइज इंस्पेक्टर प्रभात विद्यार्थी का सर फट गया तथा विभाग की 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दयाल बिगहा में सोमवार की रात अवैध शराब को लेकर पुलिस छापामारी करने गई थी। जहां विभाग ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान एक भीड़ ने गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के उद्देश्य से पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें महिला समेत कई कर्मी घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। 

वहीं इस मामले में उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि हमले के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब हो कि इन दिनों रोहतास जिले में शराब माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ गया है। शराब माफिया बेखौफ होकर लाठी-डंडा तथा ईट पत्थर से जमकर हमला किया। किसी तरह विभाग के पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। 

विगत दिनों पहले भी जिले में शराब माफियाओं ने छापेमारी के दौरान बिक्रमगंज इलाके में उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें उत्पाद विभाग की महिला दारोगा सहित कई कर्मी घायल हो गए थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार व कारतूस हुआ बरामद

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के स्थानीय नगर थाने की पुलिस ने आज मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों अपराधकर्मी शहर के मुबारक गंज स्थित एक मकान में अपराध की योजना बनाते हुए पकड़े गए हैं। 

इस संदर्भ में नगर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि नगर थाना सासाराम क्षेत्र के मुबारक गंज में एक घर से हथियार और कारतूस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में बिक्की कुमार, कुंदन कुमार तथा संजय कुमार शामिल है। जो शहर के मुबारक गंज मोहल्ले के निवासी बताए जाते हैं। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से 3 एक नाली बंदूक, दो पीस देसी पिस्टल, 19 पीस जिंदा कारतूस तथा 14 पीस छर्रा बुलेट गोली बरामद किया गया है। 

डीएसपी ने कहा कि पुलिस को जैसे हीं मुबारक गंज स्थित एक मकान में कुछ अपराधियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली। रोहतास पुलिस ने इसे तत्काल गंभीरता से लिया और एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी कर दी। जहां से पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। 

फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अलावल खां मकबरे के समीप एक कब्र से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास :- जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कदीरगंज में सोमवार को अलावल खां मकबरे के समीप एक कब्रिस्तान से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक शराब कब्रिस्तान में बने एक बड़े कब्र के अंदर छुपा कर रखी गई थी। जिसे दरिगांव थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जप्त किया। वहीं कब्रिस्तान में बने कब्र से शराब निकलते देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई तथा लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।

हालांकि इस संदर्भ में दरिगांव थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कब्रिस्तान के पास बने गड्ढे से 25 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी का भी खोजबीन जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर लगातार शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है तथा इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर दरिगांव थाना की पुलिस में यह कार्रवाई की है। 

गौरतलब हो कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से लगातार शराब माफियाओं द्वारा तस्करी एवं शराब छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जो अखबार और टीवी चैनलों की सुर्खियां बटोर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी माफिया धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं। जिसका प्रमाण लोगों को आए दिन देखने को मिल रहा है। 

इधर कब्रिस्तान में बने कब्र से शराब निकालने की चर्चा भी खूब हो रही है। जो 'तू डाल डाल तो मैं पात पात' की कहावत को चरितार्थ करती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भूमिहीनों को आवासीय भूमि देने की घोषणा नीतीश सरकार की नौटंकी : किसान संघ

रोहतास : अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा ने सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक धरने का आयोजन किया। इस दौरान धरने में पहुंचे काफी संख्या में किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए तथा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। 

धरने का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के प्रांतीय सचिव कामरेड अशोक बैठा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूमाफिया व गुंडों के प्रभाव में आकर डी बंधोपाध्याय आयोग की रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं किए तथा आज तक भूमि सुधार कानून को लागू नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय भूमि देने की घोषणा नीतीश सरकार की नौटंकी के सिवाय कुछ नहीं है। क्योंकि दलित भूमिहीनों के नाम से जो बंदोबस्त भूमि थी उसे भी अब छीना जा रहा है। रोहतास जिले में बिहार सरकार और इनकी पुलिस प्रशासन दलित विरोधी कार्य कर रहे हैं। साथ हीं पर्चाधरियों को दखल दिलाने की जगह बेदखल किया जा रहा है। शिवसागर प्रखंड के सेमरी, सासाराम के मुरादाबाद, सिकरिया, करगहर, दिनारा, नोखा, रोहतास, नौहट्टा, तिलौथू के भदोखरा, कोचस अंचल के अन्हारी, तिवारीपुर आदि के कई दलित पर्चा धारियों को प्रशासन द्वारा बेदखल किया गया है। 

धरने के दौरान कामरेड राजेश कुमार शाह, जिला सचिव सुरेंद्र पासवान, राज्य कमेटी सदस्य सुभाष यादव, अनिल गुप्ता, मुनेश्वर गुप्ता, प्रवीण चौधरी, विकास राम, राधेश्याम चंद्रवंशी, हीरामन राम, गोरख राम, कामेश्वर पासवान, राहुल दुसाध, श्याम सुंदर पाल, धर्मेंद्र बैठा, सोनू दबंग, रंजन बैठा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर युवा राजद का एकदिवसीय धरना, जातीय जनगणना कराने की मांग एवं नई शिक्षा नीति का विरोध रहा मुख्य मुद्दा

रोहतास : सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर सोमवार को युवा राजद की रोहतास जिला इकाई द्वारा जिला समाहरणालय के समक्ष एक विशाल धरने का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवा राजद जितेंद्र नटराज एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष तौकीर आलम मंसूरी ने किया। 

बता दें कि केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग एवं राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर आज बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने का आयोजन किया जा रहा है। 

जहां धरने को संबोधित करते हुए पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता चौधरी ने कहा लालू प्रसाद यादव जब जब सता के संग रहे जातीय जनगणना कराने की कवायद शुरु करवाई। लेकिन सता से हटते हीं जातीय जनगणना कराने की प्रक्रिया बंद कर दिया गया। राजद जातीय जनगणना कराने के लिए कटिबद्ध है तथा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेगा। 

वहीं अपने संबोधन में गया स्नातक विधान परिषद क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2023 के तहत गरीबों, शोषितों व वंचितों को शिक्षा से दूर रखने का केंद सरकार साजिश रच रही है। सरकारी स्कूलों, कालेजों, विश्व विद्यालयों को बंद कर निजी संस्थानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसका राजद पुरजोर विरोध करता है। 

डिहरी विधायक फतेबहदुर सिंह ने कहा कि आज पूरा भारत बेकाबू मंहगाई से त्रस्त हैं। नौ साल में चार गुणा मंहगाई बढ़ गई है। जबकि जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि रोहतास जिला के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में रोहतास से लेकर दिल्ली तक संघर्ष करेंगे। 

प्रदेश प्रवक्ता युवा राजद अशोक भारद्वाज ने कहा कि आज देश में आपात काल जैसी स्थिति बन गई है। भाजपा देश में नफरत की राजनीति कर शासन करना चाहती है। लेकिन देश की जनता उनके मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी। इसके अलावा प्रदेश महासचिव युवा राजद विमल कुमार सिंह ने कहा केंद्र सरकार के तुगलकी फरमान से देश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा हैं। आज बेरोजगारी देश के लिए संकट बन गई है। केंद्र सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने के जगह नौ साल में 18 करोड़ युवाओं को नौकरी से बाहर कर आत्म हत्या करने पर मजबूर कर दिया है। 

इस दौरान धरने को संबोधित करने वालो में प्रदेश सचिव अरविंद यादव, गिरिजा चौधरी, पूर्व प्रधान महासचिव राजकिशोर यादव, सुषमा पासवान, विद्यासागर यादव, शिवंत कुशवाहा, कालिका सिंह, चंद्रशेखर सिंह, केशव पाल, अश्विनी यादव, मो मकसूद आलम, संतोष यादव, विगन यादव, मो सोहराबुदीन, महेंद्र पासवान, विनोद यादव, अमित रंजन यादव, विनय गोस्वामी, धर्मेंद्र दुबे, विकास यादव, मो राजा , मो चांद अशरफ, वीरेंद्र समाजवादी, सुरेंद्र यादव, विनय यादव, विनय कुमार, विकास यादव, संजीव कुमार, प्रमिला देवी, गीता देवी सहित अन्य शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: अनियंत्रित वाहन ने किशोर को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

रोहतास: कोचस प्रखंड अंतर्गत परसथुआं चौक के समीप रविवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने किशोर को रौंद दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

 जख्मी हालत में उसे स्थानीय स्वास्थ्य उप केंद्र में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बक्सर जिला के धनसोई थाना अंतर्गत सुजातपुर निवासी जयप्रकाश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार परसथुआं स्थित मामा के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मां के साथ आया था। 

सुबह छोटी बहन के जिद्द पर खिलौना खरीदने के लिए परसथुआ चौक पर एनएच 30 सड़क पार कर बाजार में ले जा रहा था कि मोहनिया की ओर से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित पिक अप वैन ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

घटना को अंजाम देकर चालक पिकअप छोड़कर भागने में सफल हो गया।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है तथा वाहन को जब्त कर लिया गया है।

समय अवधि समाप्त होने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया सड़क का निर्माण कार्य

रोहतास: दिनारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिनारा से सटे दिलदारनगर पथ से मरूंगा गांव को जोड़ने वाली लगभग 0.780 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण का समय समाप्ति के दो साल बाद भी पूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।बता दें कि उक्त निर्माण कार्य जून 2020 से प्रारंभ होकर मार्च 2121 में समाप्त हो जाना था। लेकिन संवेदक और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त सड़क का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। जिससे गुजरने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्य शुरू करने के बाद गिट्टी डालने के बाद सड़क पर कोई कार्य नहीं किया गया है।

  

मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से बनने वाली इस सड़क के कार्यस्थल पर सड़क के किनारे लगे शिलापट्ट के अनुसार सड़क निर्माण कार्य की प्राक्किलत राशि 45,28,969 रूपये है। पांच वर्षीय रखरखाव के लिए 4,89,656 रूपये की राशि निर्धारित है। संवेदक शिव वचन राम एवं कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य मिशन, कार्य प्रमंडल बिक्रमगंज की उदासीनता के कारण सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है।

   

इस सड़क में 0.230 किमी पीसीसी और बाकी का कालीकरण होना है। जिसमें दो अदद पुलिया का भी निर्माण किया जाना है। 

सूचनापट्ट के अनुसार उक्त सड़क के पांच वर्षों के रखरखाव के लिए लगभग चार लाख नवासी हजार रुपया आवंटित की गई है। इस संबंध में ग्रामीण सरोज कुमार, मंटू कुमार, रजनीश कुमार, संतोष कुमार, काशीनाथ सिंह व सुनील कुमार ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्य आरंभ करने के बाद कुछ दिनों तक काम किया गया लेकिन उसके बाद से लगभग दो साल से काम पूरी तरह बंद है। इसको लेकर कई बार विभाग के पदाधिकारी से संपर्क किया गया। उनके द्वारा ग्रामीणों को भरोसा दिया गया कि अविलंब कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।लेकिन आज तक काम शुरू नहीं किया गया।

  

बताया जाता है कि प्रखंड में इस प्रकार समय पूर्ण होने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने का यह कोई पहला मामला नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में कई ऐसे ग्रामीण सड़क है।

 जिसका निर्माण कार्य की अवधि बोर्ड के मुताबिक समाप्त हो चुका है। लेकिन वास्तविकता कुछ अलग ही है। ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के पीछे संबंधित विभागीय अधिकारियों का भी साथ है।लोगों ने जिला प्रशासन से अधूरी पक्की सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की है।  

   

हालांकि निर्मित सड़क मामले पर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बिक्रमगंज के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संवेदक का तबीयत खराब होने के कारण उसके द्वारा निर्माण कार्य बंद किया गया है। समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण संवेदक का कुल प्राक्कलन राशि से 10% का जुर्माना लगाया गया है। 

कार्य पूरा नहीं करने के कारण संवेदक को एक साल पूर्व ही डिवार कर दिया गया है। साथ ही ब्लैक्लिस्टेड करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को सूचना दे दी गई है।