बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह बहुत जल्द ही शादी करेंगे, नहीं लिया सन्यास, यहां पढ़िए, कौन होगी लड़की
अपने बयानों और कथा के लिए चर्चित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी को लेकर साफ कर दिया है। मशहूर कथावाच और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह बहुत जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, उनकी शादी किसके साथ होगी इसको लेकर उन्होंने खुलासा नहीं किया है। एक इंटरव्यू के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने ये बातें बताई हैं। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का नाम मशहूर कथावाचक जया किशोरी से भी जोड़ा जाता रहा है। हालांकि, इस मामले में पूछे जाने पर जया किशोरी ने साफ कर दिया था कि बागेश्वर बाबा से कभी उनकी मुलाकात नहीं हुई है। इस दौरान बागेश्वर धाम प्रमुख से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने लड़की देख ली है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी लड़की नहीं देखी है।
कहा-पक्का करेंगे शादी
बागेश्वर धाम प्रमुख सोमवार को एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। इसी दौरान उनसे सवाल किया गया कि वो हिंदुओं को बढ़ाने की बात तो करते रहते हैं, अपना परिवार कब बढ़ा रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जल्द ही वह शादी करेंगे और परिवार बढ़ाएंगे। इससे पहले भी कई बार उनकी शादी को लेकर चर्चा होती रही है। हालांकि, उन्होंने हर बार अपनी शादी को लेकर साफ कहा है कि वो शादी करेंगे और जल्द ही करेंगे।
नहीं लिया है सन्यास: धीरेंद्र शास्त्री
अपनी शादी को लेकर बातचीत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री काफी मुखर नजर आए। शादी को लेकर बातचीत करते और सवालों का जवाब देते हुए शास्त्री ने कहा कि उन्होंने सन्यास धारण नहीं किया है इसलिए वो शादी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह धर्म के खिलाफ कोई काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने किसी से झोली नहीं ली है यानी कि सन्यास नहीं ग्रहण किया है।
Jun 07 2023, 13:17