*तेज आंधी और बरसात में ढह गया प्रेस वार्ता का टेंट, कबीना मंत्री नहीं दे सके जवाब*
फर्रुखाबाद l कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की प्रेस वार्ता पर इंद्रदेव ने की नजर और आंधी से प्रेस वार्ता के लिए लगा टेंट तहस नहस हो गया l गेस्ट हाउस के अंदर लोकसभा प्रभारी सुरेश कश्यप व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल का किया गुण गान
कैबिनेट मंत्री ने कहा की पहले जब सैनिकों के सिर काट दिए जाते थे तो प्रधान मंत्री प्रेम पत्र लिखते थे,लेकिन आज के समय अगर पाक कोई नापाक हिमाकत करता है तो उसको घर में घुसकर जवाब दिया जाता है l
धारा 370, 35a से लेकर राम मंदिर निर्माण हो या देश की जीडीपी ग्रोथ हो सब बेहतरी की और बढ़ रहा है lकैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था में एक नया कीर्तिमान बना है lसांसद ने भी जिले में 2 फ्लाईओवर 80 % बन जाने की बात कही है lसांसद ने कहा कि जिले में कई विकास योजनाएं युद्ध स्तर पर चल रही हैं l पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लोकसभा प्रभारी डॉ सुरेश कश्यप व कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पत्रकारों के सवालों से मुंह फेरा
पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर एक घंटे तक जनप्रतिनिधि गुण गान करते रहे।
लोकसभा प्रभारी, कैबिनेट मंत्री, सांसद, कायमगंज विधायक, भोजपुर विधायक ने अपने-अपने क्षेत्रों की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी lप्रेस वार्ता के लिए बुलाए गए पत्रकारों के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ अपनी बात को रखने के लिए आए हैं
जिससे भड़के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने कैबिनेट मंत्री को जमकर खरी खोटी सुना दी l सांसद मुकेश राजपूत से लेकर जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आक्रोशित पत्रकारों को समझाने का प्रयास करते रहे l
Jun 05 2023, 19:25