आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सेवा विस्तार कर रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने के मांग
फर्रुखाबादl जिले में कोविड कर्मियों की तैनाती विभिन्न पदों पर की गई थी l जिले में लगभग 130 कर्मी तैनात है जो अपनी सेवाएं जिला चिकित्सालय व सी०एस०सी० पी. एस. पी. पर लगातार दे रहे है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सौंपा जिसमें कहा है कि जो चयन प्रक्रिया से चयनित है।
जिन्होने अपनी जान जोखिम में डाल कर बिना अपने जीवन की परवाह किये बिना रात दिन भूख प्यासे रहकर पूर्ण मनोयोग से मरीजों की सैम्पलिंग / जाँच / उपचार में अपनी सत प्रतिशत सहभागिता दी। जिसमें कई कर्मचारी कोविड महामारी से सवंमित हुये,परिवार के अन्य सदस्यों में भी संक्रमण का प्रकोप रहा है।
वैश्विक महामारी के दौरान कार्यरत आउटसोर्सिंग कोविड कर्मचारियों को समय-समय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी -31 मई 2023 में अन्तिम बार 30 जून 2023 तक सेवा विस्तार की सूचना से सभी कर्मचारियों का मनोवल टूट रहा है, अल्प वेतन भोगी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के परिवार किसी तरह गुजारा कर रहे थे, जो इस सूचना के साथ अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।
परिवार में आने वाले संकटों को दृष्टिगत रखकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की माह जून-2023 के बाद भी सेवा विस्तार पर एन०एच०एम० योजना में समायोजित कर कार्य लिया जाये जिससे हमारा परिवार अपनी जीविका चला सके। इस मौके पर शालिनी नीलम सुषमा रोहित कुमार मौजूद रहे l
Jun 05 2023, 19:24