*भाकियू ने अधिकारियों पर लगाया भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप*
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू दीक्षित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि खनन भू माफियाओं पर अधिकारियों का संरक्षण है जिसके चलते गरीब किसानों का शोषण किया जा रहा है l
उन्होंने कहा कि गरीब किसानों साधारण जमानत में किसानों को गोचारा के नाम पर ₹15000 या 15 कुंटल भूसा लेते हैं ना देने पर किसानों को जेल भेज देते हैं यही नहीं गरीबों की जमीन अमीरों से कब्जा करवा रहे हैं lकायमगंज तहसील क्षेत्र में यह कार्य अधिकारी धड़ल्ले से कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गैर कानूनी अस्पताल एवं पैथोलॉजी चलवा रहे हैं l
अस्पताल सील करने के नाम पर लाखों रुपए की धन उगाही धड़ल्ले से की जा रही है l जनपद में तमाम अस्पताल ऐसे है जिसमें कोई डॉक्टर नहीं बैठता है झूठे बोर्ड लगवाए लोगों की मौत से खिलवाड़ कर रहे हैं l किसान यूनियन ने कहा कि सीएमओ और एसीएमओ से शिकायत करने पर अश्लील गालियां देते हैं इसलिए अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l
Jun 05 2023, 18:27