*भाकियू ने अधिकारियों पर लगाया भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप*


फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू दीक्षित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि खनन भू माफियाओं पर अधिकारियों का संरक्षण है जिसके चलते गरीब किसानों का शोषण किया जा रहा है l

उन्होंने कहा कि गरीब किसानों साधारण जमानत में किसानों को गोचारा के नाम पर ₹15000 या 15 कुंटल भूसा लेते हैं ना देने पर किसानों को जेल भेज देते हैं यही नहीं गरीबों की जमीन अमीरों से कब्जा करवा रहे हैं lकायमगंज तहसील क्षेत्र में यह कार्य अधिकारी धड़ल्ले से कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गैर कानूनी अस्पताल एवं पैथोलॉजी चलवा रहे हैं l

अस्पताल सील करने के नाम पर लाखों रुपए की धन उगाही धड़ल्ले से की जा रही है l जनपद में तमाम अस्पताल ऐसे है जिसमें कोई डॉक्टर नहीं बैठता है झूठे बोर्ड लगवाए लोगों की मौत से खिलवाड़ कर रहे हैं l किसान यूनियन ने कहा कि सीएमओ और एसीएमओ से शिकायत करने पर अश्लील गालियां देते हैं इसलिए अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l

*साजिश रचने वाली पहलवानों के खिलाफ को कार्रवाई*


फर्रुखबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा है कि दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवान बेबुनियाद आंदोलन कर रहे हैं ।

विरोधी पक्ष के लोग पहलवानों को सरकार बदनाम करने का मोहरा बनाए हुए हैं किसी भी महिला पहलवान के साथ एवं शोषण जैसी घटना नहीं घटी है ना ही कोई महिला आरोप लगाने वाली नाबालिक है । जिसकी पुष्टि महिला पहलवान के चाचा एव पुलिस जांच द्वारा दी गई है।

जिसके आधार पर महिला का वालिग होना पाया गया है पीड़ित लड़की ने f.i.r. को भी वापस ले लिया है l उन्होंने कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह को दोषी पाया जाता है तो उनको कठोर सजा दी जाए पहलवानों द्वारा साजिश रची गई है तो सहयोग करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई हो l

पहलवान देश का सम्मान है और वह हमारे देश को गौरवान्वित करने वाले हैं विपक्षी के कहने पर गंदा खेल खेला जा रहा है उससे देश का अपमान हो रहा है l इस मौके पर राजेश कुमार दीक्षित बबलू अवधेश सिंह शीशपाल सिंह राजपूत सहित दर्जनों लोग मौजूद है l

*बाढ़ परियोजनाओं का निर्माण कार्य 15 जून तक पूरा करें: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह*


फर्रुखाबाद । प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय सिचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियत्रंण, लघु सिचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ग्राम जंजाली नगला ब्लाक कमालगजं में निर्माणाधीन बाढ़ परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि विगत समय में बाढ़ कटान से जिन लोगों को हानि हुई है उनका पुन: सर्वे कराकर समुचित लाभ दिया जाय। मंत्री ने ग्रामीणों से पूंछने पर बताया कि बाढ़ परियोजना के निर्माण से ग्रामीण को बहुत बड़ी राहत हुई है। आसपास के ग्रामीणों को भी लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि गंगा में केवल स्नान करे, पानी के साथ खिलवाड़ ना करे ताकि कोई जनहानि ना हो।

गंगा को गन्दा ना करे और ना कोई गन्दगी डाले। मां गंगा को स्वच्छ बनाने का जो सरकार का संकल्प है उसको पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि 15 जून, 2023 तक सभी बाढ़ परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है। बाढ़ परियोजनाओं का निर्माण होने से जनहानि में बहुत बड़ी कमी हुई है, नामात्र जनहानि हुई है। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना तहत हर घर नल पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि सभी को अपने घरों में शुद्ध जल प्राप्त हो सके। सभी ध्यान रखे कि पानी को अनावश्यक नहीं बहाना है पानी को बचाना भी है।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ग्राम छीतापुर कपूरापुर ब्लाक कमालगजं में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया l मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीणों को हर घर जल योजना के तहत नि:शुल्क टंकी का कनेक्शन दिया गया है। ताकि शुद्ध पानी मिल सके। पानी को बहाये ना पानी को बचाने का भी कार्य करे और वर्षा के पानी को भी जमा करने का कार्य करे। मंत्री ने संबंधित कार्यदायी संस्था को एक माह के अन्दर सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लघु सिचाई विभाग द्वारा 29 किसानों को नि:शुल्क बोरिंग का लाभ दिया गया है। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक भोजपुर, विधायक कायमगंज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, संबंधित सभी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

*मौसम ने बिगाड़ी पाच एयरक्राफ्ट की चाल,उतरे हवाई पट्टी पर*


फर्रुखाबाद । मौसम का मिजाज बिगड़ने पर रविवार को दोपहर बाद एक साथ हवाई पट्टी पर पांच एयरक्राफ्ट विमान उतरनें से आस-पास के लोग हैरत में पड़ गये l आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा । बताते हैं कि कानपुर की गर्ग एविएशन कम्पनी पायलट प्रशिक्षण संस्थान है|

रविवार को पांच एयर क्राफ्ट पायलट प्रशिक्षण देनें के लिये उड़े थे लेकिन अचानक कानपुर में मौसम खराब हो गया| जिससे एयरक्राफ्ट पायलट पुन: कानपुर में नही उतर सके | मौसम को देखते हुए पांचों एयर क्राफ्ट पायलट व प्रशिक्षु के साथ मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उतर गये| हवाई पट्टी पर उतरने के बाद तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आ गयी | जिस कारण एयरक्राफ्ट दोबारा उड़ान नही भर सके | सोमवार को मौसम साफ होनें पर एयर क्राफ्ट पायलटों ने कानपुर के लिये उड़ान भर सके।

*ट्रैक्टर -ट्राली में सवारियां बैठाकर उड़ाई जा रही आदेशों की धज्जियां*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद /राजेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा जमकर मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेशों को बट्टा लगाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार सख्त रवैया अपनाया जा रहा है । पुलिस महकमे में फेरबदल भी कर चुके है। उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा एसपी के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। ट्रैक्टर मालिकों के हौसले बुलंद है। ट्रैक्टर मालिकों द्वारा अपने वाहन पर लगातार सवारियों को बैठा कर ले जाया जा रहा है। पुलिस सामने खड़े होकर तमाशा देखती रहती है। ट्रैक्टर मालिकों पर कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। ईससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही लगातार ट्रैक्टर हादसे हो रहे हैं।

पुलिस द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि ट्रैक्टरों से हादसे हो रहे हैं l पुलिस पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर मालिकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रहीं है।

*तहसील स्तरीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का गठन, रामअवतार शर्मा अध्यक्ष और प्रताप सिंह यादव महामंत्री बने*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l तहसील क्षेत्र में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी अनिल मिश्रा ने कस्बा राजेपुर में अनुज कुमार के प्रतिष्ठान पर विचार विमर्श के बाद कमेटी गठन करने की घोषणा की ।

इस दौरान सर्वसम्मति से रामौतार शर्मा को तहसील अध्यक्ष ,सुरेंद्र पाल सिंह को उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव को महामंत्री अनुज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष डॉक्टर पी.डी. शुक्ला को तहसील प्रभारी पवन अग्निहोत्री को सह प्रभारी प्रभात शुक्ला को संगठन मंत्री निशांत अवस्थी मीडिया प्रभारी ब्रजकांत दीक्षित को सचिव अभिषेक तिवारी को सचिव धनपाल सिंह को मंत्री खन्नागुप्ता राम रहीश राठौर को संगठन सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया।

प्रदेश प्रभारी अनिल मिश्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिमाह बैठक करने के दिशा निर्देश दिए।

*महिला सुरक्षा कर्मियों ने बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक*


फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।

रविवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षक एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार, गली मोहल्ले के बाहर और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर1098, 181,112,1090,1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया।

महिला पुलिस कर्मियों ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जानकारी दी।

*हर फरियादी की समस्या सुनने के बाद करें निस्तारण*


फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना कार्यालय पर जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।

एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुने और उसका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाए l उन्होंने कहा कि यदि भूमि से संबंधित मामला है तो मौके पर जाकर जांच करने के बाद ही मामले का निस्तारण करें । उन्होंने कहा कि यदि भूमि अधिग्रहण का मामला है तो पुलिस को सूचना देकर फोर्स को साथ ले जाएं जिससे विवाद का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके ।

*भूटान की राजधानी थिंपू व पैरों में 21 वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फर्रुखाबाद के नव साहित्यकारों को मिली भागीदारी*

फर्रुखाबाद । अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 4 से 12 जून 2023 से 9 दिवसीय 21 वा सम्मेलन भूटान की राजधानी थिंपू और पैरों में होने जा रहा है, इस सम्मेलन में जहां संपूर्ण भारत से 103 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं । वहीं फर्रुखाबाद जिले के 9 प्रतिनिधियों को भूटान जाने के लिए स्वीकृति मिली है । अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की यात्रा से पूर्व सम्मेलन के संरक्षक इतिहासकार जनपद के गौरव डॉ रामकृष्ण राजपूत ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि भूटान की राजधानी थिंपू और पैरों में आयोजित इस सम्मेलन में हिंदी की प्रतिष्ठा स्थापित करने के लिए भारत में हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने तथा संयुक्त राष्ट्र में कामकाज की भाषा के रूप में अंग्रेजी फ्रेंच के साथ-साथ हिंदी को भी मान्यता देने की मांग की जाएगी ।

इस सम्मेलन में भारत से 103 तथा फर्रुखाबाद से 9 लोगों की भागीदारी रहेगी, जिसमें डॉक्टर रामकरण राजपूत डॉक्टर श्याम निर्मोही तीन तीन, जवाहर सिंह गंगवार, रत्ना सिंह की एक एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा । भूटान के नायक पदम संभव गुरु रिनपोचे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मैं डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत को सम्मानित किया जाएगा । इस दौरान जवाहर सिंह गंगवार डॉ रत्ना सिंह सपने पटेल ढाणी गंगवार सहित अन्य साहित्यकारों इतिहासकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इन्हीं दिनों में विश्व के एकमात्र कार्बन रही देश भूटान के पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक नैसर्गिक सुंदरता के दर्शन किए जाएंगे प्रेस वार्ता की अध्यक्षता कृष्ण गुप्ता द्वारा की गई । इस मौके पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत हरिनंदन सिंह यादव द प्लेस पटेल ढाणी गंगवार राजीव बाजपेई सुधा सिंह सिंघाना राजपूत रविंद्र भदौरिया अनिल वर्मा शेखर बिपिन बिहारी सक्सेना प्रताप सिंह यादव मोहन लाल गौड़ ,सुशील मिश्रा अनुराग अजीत अग्निहोत्री आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

*सरकारी अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने की शिकायत पर एसीएमओ ने मारा छापा, दो पैथोलॉजी, दो हॉस्पिटल सील*


फर्रुखाबाद ।डिप्टी सीएम के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य महकमा में आया सुधार शनिवार की देर शाम एसीएमओ रंजन गौतम ने छापेमारी कर दो पैथोलॉजी दो हॉस्पिटल के ओटी व एक x-ray सेंटर अस्थाई रूप से ताला लगवाकर सील कर चाबियां ले ली है । उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान लोहिया अस्पताल में भर्ती मरीज को निजी अस्पतालों में ले जाने शिकायत की मिली थी ।

एसीएमओ ने बताया कि 20 के करीब हॉस्पिटल चिन्हित किए हैं जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं है और बिना डॉक्टर के ओटी चला रहे हैं । शनिवार शाम एसीएमओ ने आवास विकास स्थित हॉस्पिटलों में छापेमारी की गई । एसीएमओ ने लोहिया अस्पताल के सामने स्थित रामा एक्सरे को सील किया है । एसीएमओ ने माधव मैक्स हॉस्पिटल में चल रही अवैध पैथलाजी को सील किया गया है lलोहिया के सामने स्थित लीला हॉस्पिटल व दुर्गेश यादव के हॉस्पिटल के चेंबर व ओटी को सील किया गया है ।

शरण हॉस्पिटल पहुंचे मेडिकल वायों बेस्ट के सही निस्तारण न होने पर जताई नाराजगी, 72 घंटे में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं l छापेमारी के दौरान एपेक्स हॉस्पिटल बंद मिलने पर नोटिस जारी करने की बात कही है। एसीएमओ ने बताया की अभी हॉस्पिटल व पैथलाजी को अस्थाई तौर पर सील किया गया। सभी से 24-48 घंटे में रजिस्ट्रेशन व अधिकृत संबधी प्रपत्र तलब किए जाएंगे व खामियों के संबध में भी नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा । जबाब संतोषजनक न मिलने पर अपंजीकृत हॉस्पिटल व पैथलाजी को स्थाई रूप से सील कर संचालकों पर इंडियन मेडिकल काउंसलेट की धारा 15/2 व 15/3 के तहत कार्यवाही की जाएगी।