*साजिश रचने वाली पहलवानों के खिलाफ को कार्रवाई*
फर्रुखबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा है कि दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवान बेबुनियाद आंदोलन कर रहे हैं ।
विरोधी पक्ष के लोग पहलवानों को सरकार बदनाम करने का मोहरा बनाए हुए हैं किसी भी महिला पहलवान के साथ एवं शोषण जैसी घटना नहीं घटी है ना ही कोई महिला आरोप लगाने वाली नाबालिक है । जिसकी पुष्टि महिला पहलवान के चाचा एव पुलिस जांच द्वारा दी गई है।
जिसके आधार पर महिला का वालिग होना पाया गया है पीड़ित लड़की ने f.i.r. को भी वापस ले लिया है l उन्होंने कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह को दोषी पाया जाता है तो उनको कठोर सजा दी जाए पहलवानों द्वारा साजिश रची गई है तो सहयोग करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई हो l
पहलवान देश का सम्मान है और वह हमारे देश को गौरवान्वित करने वाले हैं विपक्षी के कहने पर गंदा खेल खेला जा रहा है उससे देश का अपमान हो रहा है l इस मौके पर राजेश कुमार दीक्षित बबलू अवधेश सिंह शीशपाल सिंह राजपूत सहित दर्जनों लोग मौजूद है l
Jun 05 2023, 18:26