नौकरी पर वापस लौटे पहलवान, साक्षी मलिक बोलीं- लड़ाई से पीछे नहीं हटे
#what_sakshi_malik_said_on_viral_claim_related_to_her_withdrawl
रेसलर साक्षी मलिक पहलवानों के प्रदर्शन से पीछे नहीं हटी हैं। यह बात सोमवार को तब साफ करनी पड़ी, जब यह दावा सामने आया था कि वह प्रदर्शन से हट गई हैं।दरअसल, कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में फ्लैश के तौर पर बताया गया था कि पहलवान मलिक ने प्रदर्शन से अपना नाम वापस लेने के बाद रेलवे की नौकरी ज्वॉइन कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक प्रदर्शन से हट गई हैं और रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गई हैं। हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद साक्षी ने तुरंत ट्वीट करते हुए इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने लिखा- ये खबर बिलकुल गलत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।
महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर झूठी-पुनिया
वहीं बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया, आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है। इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।
खुद की एक महापंचायत करेंगे पहलवान
इससे पहले पूनिया ने रविवार को ऐलान किया था कि पहलवान जल्द ही अपनी खुद की एक महापंचायत करेंगे। हरियाणा में सोनीपत जिले के मुंडलाना में पहलवानों के समर्थन में ‘सर्व समाज समर्थन पंचायत’ को संबोधित करते हुए उन्होंने वक्ताओं से किसी भी निर्णय की घोषणा न करने का अनुरोध करते हुए बताया कि अगले तीन से चार दिनों में पहलवान ‘महापंचायत’ बुलाएंगे।
बता दें कि भारत के स्टार पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया रेलवे की अपनी नौकरी पर वापस लौट गए हैं। भारत के स्टार पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को मांग पर लेकर जंतर- मंतर पर पिछले काफी समय से धरने पर बैठे थे, मगर 28 मई को उन्हें वहां से हटा दिया गया, जिसके बाद तीनों के नौकरी पर लौट गए हैं।ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में ओसीडी (खेल) के पद पर नियुक्त हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे विरोध से पीछे नहीं हट रहे हैं।
Jun 05 2023, 16:37