गिरिडीह में हुए बिरनी नाबालिग कांड का पुलिस ने किया खुलासा,गैंग रेप का आरोप निकला गलत


गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्याकांड मामले का खुलासा घटना के सात दिनों बाद पुलिस ने कर दिया। केस के उद्भेदन में क्षेत्र के एसडीपीओ नौशाद आलम और पुलिस इस्पेंक्टर नवीन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मृतका छात्रा की मां ने कैफ समेत जिन दो आरोपियो पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था। वहीं अब पूरा मामले का रुख ही बदल गया है।

 क्योंकि पूछताछ के लिए चार दिनों के लिए रिमांड पर लिए गए मुख्य आरोपी मो कैफ ने पूछताछ के दौरान दुष्कर्म और हत्या का यह मामला नाबालिग छात्रा को शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण का निकला।

हालांकि पुलिस ने मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी बिरनी के थोरिया गांव के रहने वाले कैफ के साथ साथ उसके चाचा मकबूल अंसारी, भाई आरिफ अंसारी व चाचा हातिम अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि रिमांड पर लेने के बाद चार दिनों के पूछताछ के दौरान कैफ ने बताया कि छात्रा के साथ ऑनलाईन चौटिंग कर दोस्ती की थी। उसके बाद उसे शादी करने तक का प्रलोभन देकर आरोपी ने उसका याौन शोषण किया था। 

इसके बाद पीड़िता ने कैफ के साथ रहने का निर्णय लिया और साथ रहने की जिद्द पर अड़ गई। घटना के एक दिन पहले रविवार को पीड़िता का कैफ ने संबंध बनाया था। जिसके बाद जब उसने कैफ के साथ रहने की जिद्द की, तो कैफ उसे स्कूल के पास छोड़ कर फरार हो गया। वहीं दूसरे दिन सोमवार की अहले सुबह छात्रा थोरिया गांव स्थित कैफ के घर पहुंच गई और उसके घर पर रहने का जिद्द करने लगी।

आगे बताया कि इस दौरान कैफ और उसके चाचा हातिम अंसारी, चाचा मकबूल अंसारी और भाई आरिफ ने उसे जबरन घर से बाहर निकालते हुए कुंए में कूद कर जान देने तक की बात कह दिया। इसी बात से गुस्साई छात्रा गांव के ही कुर्बान अंसारी के कुएं के पास पहुुंची और छलांग लगा दी। 

कुएं में कूदते हुए उसे हातिम और एक मुस्लिम महिला ने भी देख लिया था। हालांकि कुंए के मालिक कुर्बान ने झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था।दूसरी ओर अभी भी गैंग रेप के आरोप में जुलूस निकाले जा रहे हैं।

ओडिशा रेल हादसा में गिरिडीह के युवक की हुई मौत,कोरोमंडल एक्सप्रेस से कार्य करने चेन्नई जा रहा था

:

गिरिडीह:ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के पथलडीहा निवासी गंगा भुइयां का पुत्र पवन कुमार की भी मौत हो गई। 

रेल हादसे के बाद से आज दिन भर तक पवन की कोई खबर नहीं मिलने से परिजन परेशान रहे। वहीं रविवार की देर शाम उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली।जानकारी के अनुसार पवन चेन्नई में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। इसी बीच छुट्टी लेकर वह अपने घर गदर पंचायत स्थित पथलडीहा आया था। जिसके बाद वह वापस काम के लिए अपने घर से निकला, जिसके बाद से अब तक उसकी कोई खबर नहीं मिल रही थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव ने बताया कि चेन्नई जाने के लिए पवन कोलकाता से कोरामंडल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन हादसे से पहले उसने परिजनों से बातचीत कर इसकी जानकारी भी दी। किंतु हादसे के बाद से उसका अब तक कोई कॉल नही आया। इधर ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही परिजन पर पहाड़ टूट पड़ा। उनका बेटा किस हालत में होगा यह जानने के लिए उन्होंने कई बार फोन करने का प्रयास किया किंतु उनके बेटे से बात नहीं हो पाई। अंत में वह स्थानीय जनप्रतिनिधि लालो भुइयां के साथ मिल कर अपने बेटे को ढूंढने ओडिसा चले गए। जहां उन्होंने सभी शवों को पलट पलट कर देखा किंतु उनमें ना तो उनका बेटा नजर आया और ना ही उसका कोई पता चला।

वहीं आज देर शाम उसके मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों द्वारा मौन रखकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गई।मृतक युवक का शव सोमवार को उसके पैतृक गांव पहुंचने की बात बताई जा रही है।

आज गिरिडीह के बिरनी कांड को लेकर विहिप व बजरंग दल द्वारा कैंडल मार्च व शोक सभा का किया गया है आयोजन

गिरिडीह:आज दिनांक 04.06.2023 दिन रविवार, शाम 6 बजे इसरी बाज़ार अवस्थित श्री श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से हनुमान मंदिर, शिवाजी नगर तक कैंडल मार्च एवं शोक सभा का आयोजन किया जायेगा।

इस कार्यक्रम की सफलता हेतु जिले में डुमरी प्रखंड के समस्त हिन्दू समाज के सनातनियों,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के सभी साथियों,मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी के माता एवं बहनो को सूचित करते हुए आग्रह किया गया है कि आज शाम 6 बजे श्री श्री राधा कृष्ण ठाकुरवारी मंदिर के प्रांगण मे पहुँचें।

इस संबंध में बताया गया कि ज्ञात हो कि गिरिडीह में बिरनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी व बहन को एक समुदाय विशेष के दरिंदों ने गैंगरैप कर कुएं में डाल कर मार डाला, जिसके विरोध मे कैंडल मार्च निकाला जाएगा,उसके बाद शोक सभा का आयोजन की जाएगी। जिसमें सभी लोगों से समय पर पहुंचकर चट्टानी एकता का परिचय देने एवं प्रखंड अंतर्गत निवास करने वाले सभी ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकताओं एवं समर्थकों से अनुरोध की है कि इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवार का साथ दें।कहा,कल का इंतजार नही करें, अब हम सभी की बारी है।

बताया जाता है कि हृदय विदारक उक्त घटना को लेकर आयोजित कैंडल मार्च एवं शोक सभा की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।गौरतलब हो कि इस घटना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग,नई दिल्ली ने स्वत: संज्ञान लिया है।

सरायकेला :चांडिल डेम के गांगोडीह जाहेरस्थान मे आज आदिवासी आक्रोश जनसभा,जुट रहे हैं लोग


सराईकेला: कोल्हान के साथ झारखंड राज्य के कोने कोने से युवा शक्ति व महिलाए मोटर साइकिल रैली के साथ आदिवासी आक्रोश जनसभा में भाग लेने के लिए भारी संख्यां मेंचांडिल गांगोडिह जाहेरस्थान फुटबॉल मैदान में पहुंच रहे हैं।  

परंपरागत हथियार से लैस होकर आपने हक अधिकार की लड़ाई में भाग लेने के लिए पश्चिम बगल उड़ीसा आदि राज्यों से आदिवासी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

मंच को संबोधित करेंगे इस समाज के कई गणमान्य, अधिवक्ता, नेता एवं युवा कार्यकर्ता। सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित हो रहे हैं।

गिरिडीह: पूर्व आईपीएल प्लेयर कामरान खान पहुंचे गिरिडीह,क्रिकेट कोचिंग के छात्रों को दिए कई टिप्स

गिरिडीह:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पूर्व आईपीएल क्रिकेटर कामरान खान गिरिडीह पहुंचे।मौके पर क्रिकेट खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों ने इनका जोरदार स्वागत किया।

गिरिडीह स्टेडियम के साथ ही पूर्व आईपीएल प्लेयर ने इससे पहले खेल प्रेमी जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से भी मुलाकात की।मौके पर पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा,सचिव रमेश यादव,ऑर्गनाइजर शम्स आलम और अविनाश यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान गिरिडीह उपायुक्त से पूर्व आईपीएल प्लेयर कामरान की गिरिडीह में खेल को आगे बढ़ाने के विषय पर बातचीत हुई।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में क्रिकेट खेल को बढ़ाने के लिए भरपूर सहयोग मिलेगा।कहा, गिरिडीह के प्लेयर बेहिचक अपनी समस्या पर बात करें प्रशासन के तरफ से जो भी मदद होगा पूरा करेंगे।

यहां बता दें कि उपायुक्त गिरिडीह श्री लकड़ा स्वयं अच्छे क्रिकेटर और बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं।वहीं पूर्व आईपीएल क्रिकेटर ने गिरिडीह स्टेडियम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के गिरिडीह में बहुत टैलेंट हैं,गिरिडीह के बारे में मिराज खान से काफी सुन रखा था इसलिए गिरिडीह आया,कोचिंग सेंटर यहां बेहतर हैं,रेगुलर रहे तो कई बड़े प्लेयर गिरिडीह में उभर कर सामने आयेंगे।

पूर्व आईपीएल खिलाड़ी ने गिरिडीह जिला के खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि क्रिकेट में अनुशासन और परिश्रम ही आपको एक अच्छा खिलाड़ी बनाता है। गिरिडीह जिला के क्रिकेट को डेवलप करने के लिए एव खिलाडियों को क्रिकेट की बारीकियां एवं क्रिकेट से अवगत कराने का प्रयास किया गया। मौके पर गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ सेक्रेटरी रमेश यादव, गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ से पेट्रोन राजेश सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, ऑर्गनाइजिंग टूर्नामेंट के सेक्रेटरी अविनाश यादव,शम्स आलम , मीनू सिंह, मेराज खान और पुर्व प्लेयर गुड्डू यादव ने कहा कि गिरिडीह को नई पहचान देने के लिए कुछ खास करना होगा इसलिए प्रयासरत हैं।

संघ के कई सहयोगी मौजूद थे,जिला संघ के बड़े अधिकारी संतोष तिवारी ने कहा कि पूरी जिंदगी लगा दिया है क्रिकेट को बढ़ाने में किंतु यहां मैदान की बहुत कमी है,लगातार प्रतिनिधि और प्रशासन से बात हो रही है,जल्द कुछ खास होने की उम्मीद लगाई जा सकती है।

क्रिकेट संघ के पेट्रोन राजेश सिन्हा व सचिव रमेश यादव ने कहा कि भविष्य में जिला क्रिकेट संघ द्वारा बड़े क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।उसी की तैयारी के लिए नए नए तरीके पर मंथन की जा रही है।

ज्ञात हो कि गिरिडीह जिला अंडर 14 में झारखंड टॉपर रहा है, फिलहाल 25 प्लेयर अब तक स्टेट खेल चुके है,संतोष तिवारी कोचिंग सेंटर के अलावा भी कई सेंटर गिरिडीह में संचालित किए जा रहे हैं।इससे साफ झलकता है कि गिरिडीह में अवश्य कुछ खास है,इसलिए कुछ खास प्लान किया जा रहा है जो साल दो साल में दिखेगा। 

पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने कहा कि मैदान बनाया जा सकता है एक से बढ़ कर एक सीसीएल प्रक्षेत्र में भी कई स्थान खाली हैं। सीएसआर फंड से खेल के मैदान को बनाया जा सकता है।गिरिडीह स्टेडियम सिर्फ क्रिकेट के लिए रहने दिया जाय वही फुटबॉल के लिए अलग मैदान बनाकर फुटबॉल संघ को सौप देना चाहिए। जिससे कि अलग अलग खेल में तेजी लाई जा सके और प्लेयर को बनाया जा सकता है।

यूपीएससी में सफल श्रुति के गिरिडीह पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत


गिरिडीह:यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुई श्रुति कुमारी का गिरिडीह आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। 

गौरतलब है कि मूल रूप से गिरिडीह के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले श्रुति के माता पिता फिलहाल बोकारो में रहते हैं। यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के बाद श्रुति पहली बार गिरिडीह लौटी। गिरिडीह पहुंचते ही स्वर्ण चित्र मंदिर के निकट शास्त्री नगर मोहल्ला वासियों ने गाजे बाजे के साथ श्रुति और उनके परिजनों का शानदार स्वागत किया।

 श्रुति और उनके परिजन प्रमांशु अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, महेश्वर मोदी, पप्पू मोदी, अंजू मोदी, प्रेरणा अग्रवाल और स्पर्श अग्रवाल को शास्त्री नगर की अर्चना गुप्ता, रीता भारती, अनुप्रभा कुमारी, नमिता कुमारी, प्रमिला वर्मा, मोनी कुमारी, गीता देवी, ललिता देवी, रश्मि कुमारी, रंजीता बरनवाल, ममता चतुर्वेदी, अर्चना सहाय, सुमन केडिया, ईशा, चंद्रलेखा सराक एवं अन्य महिलाओं ने बुके देकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया।

 इसके बाद सभी ढोल नगाड़े के साथ स्वर्ण चित्र मंदिर मोड़ से लेकर उसके आवास तक पहुंचे। रास्ते में श्रुति ने शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, हनुमान मंदिर और शिव मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुहल्ले की बिटिया के स्वागत के लिए पूरा शास्त्री नगर खुशी से उमड़ पड़ा था। 

मुहल्ले की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने मिलकर श्रुति के अभिनंदन को यादगार बना दिया। इस मौके पर पप्पू मोदी, सुनील भूषण, दीपक अग्रवाल, सुरेश साव, अमर सिन्हा, कमलनयन सिंह, ओम प्रकाश मंडल, मिथिलेश कुमार, शंकर पांडेय, विश्वनाथ मंडल, शिशिर, रंजय बरदियार, प्रवीण सिन्हा, अरुण कुमार, पपिन्द्र कुमार, जितेंद्र गुप्ता, सुजय गुप्ता, मुकेश यादव, राजकमल, राजेश सिन्हा मृणाल कुमार, दीपक रजक, दीपक बरनवाल, पाले खान और सूरज यादव अन्य मुहल्ले वासी शामिल थे।

गिरिडीह: एक वर्ष पहले नक्सली द्वारा गोलीबारी में मारे गए पूर्व मुखिया के हत्यारोपी 2 अप्राथमिक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गिरिडीह:उग्रवाद प्रभावित डुमरी थाना क्षेत्र की जरीडीह पंचायत के पूर्व उप मुखिया भावानंद तेलिया बहियार निवासी 32 वर्षीय असलम अंसारी उर्फ गुड्डू की नक्सलियों द्वारा एक वर्ष पूर्व 1 जून 2022 को अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी।

उक्त नक्सली वारदात डुमरी थाना कांड संख्या 69/22 धारा 147/148/149 120 बी भादवि 302,27 आर्म्स एक्ट,17 सीएलए,13 यूएपी के तहत पुलिस ने कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रहमत अंसारी उर्फ रहमत अली(29) पुत्र 

सहामत अंसारी उर्फ सहामद अंसारी ग्राम भवानंद,डुमरी थाना,गिरिडीह तथा मुंशी मरांडी (22) पुत्र परगन मरांडी ग्राम करमा बहियार डुमरी थाना गिरिडीह को आज शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों अभियुक्तों को धनबाद जिले के तोपचांची थाना अंतर्गत ब्राह्मणडीहा से गिरफ्तार किया गया।

  

 घटना के संबंध में बता दें कि उग्रवाद प्रभावित डुमरी थाना क्षेत्र के जरीडीह पंचायत के पूर्व उप मुखिया 32 वर्षीय असलम अंसारी उर्फ गुड्डू की अंधाधुंध फायरिंग कर नक्सलियों ने 1 जून 2022 को हत्या कर दी थी। वह

भावानंद-तेलियाबहियार के रहने वाले थे। बताया जाता है कि एक जून की रात करीब 11 बजे चार से पांच की संख्या में नक्सली असलम उर्फ गुड्डू के घर के पास पहुंचे। सभी हथियारों से लैस थे। उस वक्‍त असलम घर के बाहर ही थे। नक्सलियों ने उन्‍हीं से पूछा कि असलम का घर कौन सा है। असलम ने अपने घर की ओर इशारा कर दिया तो नक्‍सलियों ने पूछा कि असलम कौन है। जब उन्होंने बताया कि वही असलम हैं तो इसके बाद नक्सलियों ने उनके घर की कुंडी बाहर से बंद कर दी और फिर उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इससे मौके पर ही पूर्व मुखिया की मौत हो गई थी।जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया था।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली पुलिस मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए घटनास्‍थल से आराम से निकल गए।घटना के दूसरे दिन सुबह तत्कालीन डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा सदल बल मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल से चार खोखा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ था। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गया था।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एकदिवसीय सेंसटाइजेशन वर्कशॉप संपन्न


गिरिडीह: समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में आज शनिवार को उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एकदिवसीय सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त समेत सभी वरीय अधिकारियों के द्वारा डीडीयू जीकेआई के तहत सेंसटाइजेशन वर्कशॉप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आज की कार्यशाला में तकनीकी बातें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को इस योजना से जो लाभान्वित किया जाए। इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के साथ-साथ बीमा क्लेम का प्रचार कराया जाए ताकि बीमा क्लेम की जानकारी लोगों को दी जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामीण कौशल को बढ़ावा दिया जाए ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें।

कार्यशाला में अध्यक्ष, जिला परिषद महोदया ने कहा कि यह काफी अच्छी योजना है। इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराई जाएगी ताकि स्थानीय स्तर पर कुशल कारीगरों रोजगार प्राप्त कर सकें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं ताकि अधिकाधिक संख्या में युवाओं को इस योजना से जो लाभान्वित किया जा सके। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिला में कौशल विकास केंद्र का सुचारू रूप से उपयोग किया जा रहा है। इसके तहत जिले के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कराकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर कुशल कारीगर होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी और रोजगार भी मिलेगा। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीपीएम, जेएसएलपीएस ने कहा कि भारत एवं राज्य सरकार के तत्वाधान में यह योजना संचालित हैं। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को कौशल व उद्यमिता विकास से उनका आयवर्धन करना है। गिरिडीह जिले में यह योजना सुचारू रूप से संचालित है। इस योजना में 100% अचीवमेंट है। इस योजना के 337 युवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 

कौशल विकास विभाग में कौशल अंतर की पहचान करने और उन्हें कौशल प्रशिक्षण और रोजगार लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया है। 

आज के वैश्वीकरण और तकनीकी अस्थिरता के युग में बेहतर उत्पादकता और आर्थिक विकास के लिए श्रम की प्रभावकारिता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कौशल निर्माण एक महत्वपूर्ण साधन है। 

कौशल और ज्ञान विकास किसी भी देश के वित्तीय विकास और सामुदायिक विकास के पीछे प्रेरक शक्तियां हैं। युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों के साथ पूरा होना चाहिए। कौशल विकास कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं की क्षमता का आकलन कर उचित मार्गदर्शन प्रशिक्षण एवं उत्साहित कर उनकी महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने में मदद करता है। 

डीडीयू-जीकेवाई एवं रोशनी योजना, डेय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन - ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई एक पहल है। डीडीयू-जीकेवाई एवं रोशनी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का एक हिस्सा है। यह वेतन आधारित रोजगार कौशल प्रशिक्षण है, जिसका उद्देश्य विशिष्ट रूप से 18 से 35 वर्ष की आयु के ग्रामीण गरीब युवाओं के लिए आय विविधता प्रदान करना है एवं गरीब परिवारों और ग्रामीण युवाओं को उनके करियर की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करता है।

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवा जो देश के किसी भी हिस्से मे या देश के बाहर नियमित वेतन आधारित रोजगार करने के इच्छुक है, वैसे युवाओं के लिए राज्य में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कौशल विकास की ये दो योजनाएँ संचालित की जा रही है, जिससे जुड़कर ग्रामीण युवा संगठित क्षेत्र में वेतन आधारित रोजगार कि आकांक्षा को पूरा कर सकते हैं।दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना आवासीय एवं गैर-आवासीय दोनों होता है जबकि रोशनी योजना पूर्णत आवासीय ही होता है।ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 25 सितंबर 2014 को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की घोषणा की।

डीडीयू-जीकेआई एवं रौशनी योजना का उद्देश्य गरीब ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर की वेतन पर रोजगार/स्वरोजगार उपलब्ध कराना है एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। अहर्ता की शर्तें 18 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के गरीब परिवारों के ग्रामीण युवा विशेष समूह के लिए अधिकतम 45 वर्ष तक)

न्यूनतम शिक्षा आठवीं या ट्रेड में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, गरीब एवं गरीबी का एक साथ होना चाहिए।

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कहीं भी कार्य करने का आकांक्षा या समर्पण आदि।

वहीं झारखंड राज्य के संदर्भ में राज्य की ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। उपरोक्त निर्धारित पात्रता को पूरा करने वाले ग्रामीण युवाओं को निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 

 डीडीयू-जीकेआई एवं रौशनी योजना से जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, गरीबी का साक्ष्य, आवासीय प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र (कैटेगरी एससी एसटी के लिए) जरूरी बताए गए।

 ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण योजना। महिलाओं के लिए 33 से 40% आरक्षण का प्रावधान। योजना के अंतर्गत एससी/एसटी/अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों पर विशेष ध्यान। प्रशिक्षण अवधि के आधार पर न्यूनतम सकल वेतन पहले से निर्धारित। रोजगार के दौरान अभ्यर्थियों को आर्थिक सहायता। अभ्यर्थियों को रोजगार एवं नई जगह पर सहायता के लिए प्रवासी सहायता केंद्र। प्रशिक्षण पश्चात अभ्यर्थियों से 1 साल तक संपर्क एवं रोजगार हेतु सहायता प्रदान करना। विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस प्रशिक्षण केंद्र। 

डीडीयू-जीकेआई एवं रौशनी योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओ आवासीय प्रशिक्षण, जहां रहने खाने की नि:शुल्क व्यवस्था, नि:शुल्क पोशाक, नि:शुल्क प्रशिक्षण सामग्री तथा पठन-पाठन सामग्री, बैंक अकाउंट की सुविधा आदि, नि:शुल्क प्रशिक्षण (ट्रेड प्रशिक्षण के अलावा अंग्रेजी कंप्यूटर एवं सॉफ्ट स्किल्स),प्रधान मंत्री जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा का लाभ,पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट के रूप में नौकरी लगने पर 6 महीने तक आर्थिक मदद,आर्थिक सहायता के रूप में 1270 की दर से रोजगार के दौरान। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम सिर्फ ₹20 में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 436 रुपए में 02 लाख रुपए का जीवन बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में दावा फॉर्म (पूर्णत: भरा हुआ),अस्पताल डिस्चार्ज रसीद की मूलप्रति (आवश्यकतानुसार), दुर्घटना की स्थिति में अपंगता प्रमाण पत्र सिविल सर्जन द्वारा निर्गत), मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र (प्रखंड कार्यालय द्वारा निर्गत) तथा अप्राकृतिक मृत्यु होने पर पुलिस एफआईआर की प्रति तथा पोस्टमार्टम / पंचनामा रिपोर्ट ,बीमा धारक के बैंक पासबुक की छायाप्रति,

नॉमिनी का बैंक पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति आदि पेश करने की बात बताई गई।

वहीं प्रखण्ड के सभी पंचायत सेवक, जेएसएलपीएस के सभी बीपीएम के साथ समन्वय स्थापित कर क्लैम प्राप्ति हेतु बीमाधारक मृतकों की पहचान करें।बताया गया कि बीमाधारक अथवा उनके नॉमिनी बीमा क्लेम संबंधित दस्तावेज बैंक में जमा करने के लिए बैंक सखी, बैंक शाखा प्रबंधक, बीसी एजेंट,जेएसएलपीएस प्रखण्ड कार्यालय इत्यादि से सहायक प्राप्त कर सकते हैं।लंबित क्लेम का ससमय निपटान कराने हेतु जिले के एलडीएम तथा बैंक के संबंधित अधिकारियों का सहयोग लिया जा सकता है।

 उक्त कार्यशाला में उपरोक्त के अलावा निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस, अग्रणी बैंक प्रबंधक, निदेशक आर सेटी, सभी सदस्य जिला परिषद, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला श्रम पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला समन्वयक, एनआरएचएम, सभी प्रखंड प्रमुख, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पंचांग- 03 जून 2023:आज वैदिक पंचांग के अनुसार जानिए आज का शुभ अशुभ मुहूर्त

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - ज्येष्ठ

अमांत - ज्येष्ठ

तिथि

शुक्ल पक्ष चतुर्दशी - जून 01 01:39 PM- जून 02 12:48 PM

नक्षत्र

स्वाती - जून 02 12:48 PM- जून 03 11:16 AM

योग

विशाखा - जून 02 06:53 AM- जून 03 06:16 AM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 5:23 AM

सूर्यास्त - 7:15 PM

चन्द्रोदय - 06:39 PM

चन्द्रास्त - 05:08 AM

अशुभ काल

राहू - 08:51 AM- 10:35 AM

यम गण्ड - 02:03 PM- 03:47 PM

गुलिक - 05:23 AM- 07:07 AM

दुर्मुहूर्त - 05:23 AM- 06:19 AM, 06:19 AM - 07:14 AM

वर्ज्यम् - 10:04 AM- 11:35 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 11:57 AM- 12:52 PM

अमृत काल - 07:11 PM- 08:42 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:02 AM- 04:43 AM

शुभ योग

रवि योग - 05:23 AM- 06:16 AM

राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

गिरिडीह:राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र में घटित घटना को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए जिले के एसपी से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगा है।

उक्त संबंध में जिले के एसपी को प्रेषित पत्र में लिखा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना भारत सरकार द्वारा बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 की धारा 13(1) (जे) के अंतर्गत उन सभी शिकायतों की जांच करना है, जो बाल अधिकारों का हनन अथवा उनकों वंचित करती है।

आयोग को पोक्सो अधिनियम, 2012 की धारा 44 एवं नियम 12 पोक्सो नियम 2020 के अंतर्गत अधिनियम के क्रियान्वयन को निगरानी का अध्यादेश दिया गया है। सीपीसीआर अधिनियम 2005 की धारा 14 के अंतर्गत आयोग को धारा 13 की उपधारा (1) के खण्ड (J) में निर्दिष्ट किसी विषय की जांच करते समय वे सभी शक्तिया है जो सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 (1908 का 5) के अधीन किसी बाद का विचारण करते समय सिविल न्यायालय को होती है।

साथ ही लिखा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार झारखण्ड के गिरिडीह जिलें को मिडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि वहां की रहने वाली नाबालिग बालिका के साथ कथित आरोपी मोहम्मद कैफ अंसारी व मोहम्मद आशिक असारी ने रेप किया। रेप करने के बाद आरोपियों ने नाबालिग बालिका को कुएं में फेंक दिया जब स्थानीय लोगों को कुएं में गिरी नाबालिग बालिका की जानकारी मिली तो उन्होंने नाबालिग को अस्पताल ले जाने के लिए बाहर निकाला | अस्पताल ले जाने के दौरान नाबालिग की मौत हो गई।

इस संबंध में आयोग ने सीपीसीआर अधिनियम 2005 की धारा 13 (1) (i) के अंतर्गत उपरोक्त विषय में स्वतः संज्ञान लिया है।उपरोक्त संबंध में अनुरोध किया है कि उपरोक्त मामले में पीडिता की पहचान की गोपनीयता हर स्तर पर सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई कर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट दस्तावेजों सहित आयोग को तीन कार्यदिवस में प्रेषित करें।