अनियंत्रित क्रूजर पलटा, 6 घायल 5 गंभीर हालत में रेफर
![]()
रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सासाराम-चौसा पथ पर शनिवार को मलिया बगीचा के समीप अनियंत्रित होकर क्रुजर जीप पलट गई। जिसमे छह लोग हुए बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में गाड़ी से निकाल कर करगहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया। जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सक विनोद कुमार ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
घायल में बैरीबांध के नन्दकिशोर पासवान उम्र पैंतालीस वर्ष पिता सिपाही पासवान, धनगाई के अमित पासवान उम्र तीस वर्ष पिता विक्रमा पासवान, पटवाडिह के मनोज पासवान उम्र पैंतालिस वर्ष पिता रामप्रसाद पासवान, भानस के विक्रमा पासवान पिता कन्हैया पासवान, नोखा थाना के भटवनी के राहुल कुमार उम्र बारह वर्ष पिता मदन पासवान है। इन सभी घायलों की स्थिति नाजुक थी।
ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल करगहर थाना के पटवाडिह से बारात लेकर छतरपुर गये थे। जहाँ से शादी के बाद वापस लौटने के दौरान यह क्रूजर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
रोहतास से दिवाकर तिवारी


।



Jun 04 2023, 18:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k