मुज़फ़्फ़रपुर:-बच्चें को जन्म देने के बाद माँ बच्चें के जन्मसिद्ध मौलिक अधिकारों का कर दे रही हनन, पढे पुरी खबर को

बच्चें को जन्म देने के बाद माँ बच्चें के जन्मसिद्ध मौलिकअधिकारों का कर दे रही हनन, यह चौकाने वाली परिस्थितियां ऐसी समाज की बन रही है कि आपको और हमको हर किसी को झकझोड़ कर रख दे रही है यह खबर ,आइये देखते है खास रिपोर्ट 

  मानवता के मूल्यों में बहुत बड़ी बाधक बन रही संकीर्ण सोच , जन्म लेते ही बच्चों के पहले अधिकारों को छीन ले रही है ज्यादातर माँ यह चौकाने वाले आंकड़े से खुलासे के बाद शायद कोई शब्द नही बच रहा है जिससे निंदा की जा सके , जन्म देने के बाद ज्यादातर माँ अपने बच्चों को माँ के दूध से महरूम कर दे रही है , दूध नही पीने देती बच्चों को उसके आहार के रूप में , 

जबकि डॉक्टर का मानना है और दवा है कि माँ का ही दूध सर्वोत्तम है बच्चे के लिये , वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण शाह ने एक आंकड़ा निकालने की कोशिश की इसके लिए की आखिर कितना प्रतिशत माँ अपने बच्चे को अपना दूध नही देती है इसमें चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे है , 

बच्चे को जन्म लेने के बाद उसके पहले अधिकारों का हनन उसकी माँ कर दे इससे बड़ी बिडम्बना और कुछ हो ही नही सकती आखिर कहा जा रहा है अपना समाज आज हर किसी को सोचने की जरूरत है , 

आइये समाज में चेतना पैदा करें एक मुहिम 

संतोष तिवारी 

बड़ी खबर : डीआरआई की टीम ने 2 किलो सोना किया जब्त, तकरीबन सवा करोड़ बताई जा रही है कीमत

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी सोना जब्त किया है। डीआरआई की मुजफ्फरपुर यूनिट ने दरभंगा के राजे टोल प्लाजा के पास एक कार 2 किलोग्राम सोना का बिस्किट जब्त किया गया। जब्त बिस्किट पर स्विट्जरलैंड लिखा हुआ है। बाजार में इसकी कीमत करीब सवा करोड़ आंकी जा रही है। इस दौरान 2 तस्करों को भी अरेस्ट किया गया है।

मुजफ्फरपुर डीआरआई टीम को गुरुवार की देर रात यह जानकारी मिली थी कि कार से विदेशी सोने की तस्करी की जा रही है। कार की पूरी डिटेल मिलने के बाद डीआरआई की टीम ने एक्शन लिया और दरभंगा राजे टोल प्लाजा के पास सफेद रंग की ईको स्पोर्ट्स कार को रोक कर तलाशी ली। 

तालाशी के क्रम में कार में बने तहखाना से 2 किलोग्राम सोना का बिस्किट जब्त किया गया। जब्त बिस्किट पर स्विट्जरलैंड लिखा हुआ है। बाजार में इसकी कीमत करीब सवा करोड़ आंकी जा रही है

डीआरआई सूत्रों के मुताबिक स्विट्जरलैंड का सोना तस्करी कर बांग्लादेश लाया गया था। उसके बाद बांग्लादेश के तस्करों ने सोने को दोनों गिरफ्तार तस्कर को असम के इंडो - बांग्लादेश बॉर्डर समीप हैंड ओवर किया। इसके बाद दोनों तस्कर कार से बिहार के दरभंगा के लिए चले। दोनों तस्करों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों तस्कर दरभंगा के ही रहने वाले बताए जा रहे है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

राजकीय समारोह के रुप में मनाई गई पूर्व केन्द्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडिस की जयंती, मंत्री जितेन्द्र राय समेत कई गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

मुजफ्फरपुर : जिले में आज समता पार्टी के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जार्ज फर्नान्डिस की जयंती राजकीय समारोह के रूप में स्थानीय सिटी पार्क और नगर भवन में मनाई गई। सिटी पार्क में अवस्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिले के प्रभारी मंत्री सह मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग जितेन्द्र कुमार राय सहित जिला प्रशासन एवं कृतज्ञ जनता ने उनके व्यक्तित्व को याद किया। 

इससे पूर्व परिसर में बिहार गौरव गान प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत नगर भवन में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। उनके सहभागी रहे हरेन्द्र कुमार ने उनके साथ पलों को याद किया साथ ही उनके विचार और आदर्शों को सामने रखा। 

उन्होनें बताया कि किस तरह से वे संघर्षशील जीवन व्यतीत कर समतामूलक समाज निर्माण के लिए प्रयत्नशील रहे। जिले के चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहे। कांटी थर्मल, दूरदर्शन केन्द्र तथा अन्य विकासपरक कार्यो में उनका अग्रणी भूमिका रही। 

वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी, डिप्टी मेयर मोनालीसा ने भी उनके आदर्शो और व्यक्तित्व को सराहा साथ ही उनके सहृदयता, सादगी और सघर्ष को याद कर प्रेरित हुए। 

अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन लोकप्रिय उद्घोषक गोपाल फलक ने किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा के समीप एक अनियंत्रित वाहन ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान भटगामा निवासी जच्चतन बैठा के रूप में हुई है. घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी. वही सूचना पर पहुंची बेनीबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुटी.

स्थानीय लोगो की माने तो बेनीबाद ओपी क्षेत्र के पिरौछा से लेकर रमौली चौक तक सड़क किनारे अवैध रूप से ट्रक को पार्किंग कर दिया जाता है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती है. सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब सर्विस लेन पर ट्रकों का पार्किंग कर दिया जाता है, जिससे स्थानीय लोगो को चलने में काफी समस्याएं होती रहती है यही वजह है की अक्सर बेनीबाद ओपी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन स्थानीय तौर पर पुलिस दौरा अबतक कोई सख्ती नही बरती गई है. वही पुलिस की माने तो सर्विस लेन और सड़क किनारे ज्यादातर स्थानीय ट्रक पार्किंग कर दिया जाता है. 

इधर बेनीबाद एसआई चंद्रभूषण सिंह ने बताया केवटसा चौक के समीप सड़क पार कर रहे है एक व्यक्ति की वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान ओपी क्षेत्र के भटगामा निवासी जच्चतन बैठा के रूप में हुई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बीजेपी विधायक राजू सिंह की बढ़ी परेशानी, कोर्ट ने राजद नेता अपहरण मामले में जारी किया गैर जमानती वारंट

राजद नेता तुलसी राय अपहरण मामले में फंसे भाजपा विधायक राजू सिंह के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने शुक्रवार को विधायक राजू सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इससे पहले कोर्ट ने कुर्की और वारंट की अर्जी खारिज कर दी थी. कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस ने फिर से न्यायालय में भाजपा विधायक की गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी लगायी थी. 

शुक्रवार को कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए अपहरण के आरोपी साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. अदालत से गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कोर्ट से वारंट मिलने के बाद अब पुलिस किसी भी वक्त विधायक को गिरफ्तार कर सकती है.

एसएसपी ने बताया कि वारंट जारी होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। वहीं कुर्की के सवाल पर एसएसपी ने बताया कि आगे जैसी सूचना होगी उपलब्ध कराया जाएगा।

25 मई को हुई थी घटना

बता दें बीते 25 मई को पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान भाजपा विधायक राजू सिंह और राजद नेता तुलसी राय दोनों शामिल हुए थे. वहां से निकलने के बाद विवाद शुरू हो गया. राजद नेता तुलसी राय ने आरोप लगाया है कि विधायक राजू सिंह ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की है, बल्कि हथियार के बल पर उन्हें जबरन उठाकर अपने साथ ले गये और जान से मारने की कोशिश की. राजद नेता ने भाजपा विधायक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है.

आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज है मामला

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजद नेता तुलसी राय ने भाजपा विधायक राजू सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ पारू थाने में केस दर्ज कराया था. उसमें भाजपा विधायक और उसके समर्थकों पर अपहरण कर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पुलिस ने पिछले दिनों विधायक के मुजफ्फरपुर और पटना के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने साहेबगंज विधायक के पैतृक गांव से दो लग्जरी गाडियों बरामद किया गया है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड मीटर लगाओ अभियान समिति का एलान, 12 जून को मुजफ्फरपुर रहेगा बंद

मुजफ्फरपुर : बिहार सिविल सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड मीटर लगाओ अभियान समिति की बैठक शुक्रवार को छोटी सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति के सभागार में हुई। संगठन के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने इसकी अध्यक्षता की। 

बैठक में मो. सरफराज आलम ने स्मार्ट मीटर में अनियमितताओं के खिलाफ 12 जून को मुजफ्फरपुर बंद का प्रस्ताव रखा। इसे सर्वसम्मति से सोसाइटी के सदस्यों ने पारित कर दिया। निर्णय लिया गया कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर को सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इससे व्यापारी, ग्राहकों और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। 

पाराशर ने कहा कि इससे पहले पांच जून को रामदयालुनगर स्थित विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसंपर्क अभियान तेज किया जाएगा। शनिवार सुबह शेरपुर पंचायत के मुखिया नरेश कुमार के यहां ग्रामीणों की बैठक होगी। इसके बाद गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसमें सोसाइटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने कहा का स्मार्ट प्रीपेड मीटर से लोगों का शोषण हो रहा है। 

मौक पर राजेश कुमार पिंटू, भोला चौधरी, संजय पासवान, देवीलाल, आनंद राठौर, रोहित रंजन, संजीव कुमार झा, अशोक भारती, कृष्ण कुमार कमल, मो. कैश आलम, मो. चांद, बाबू भोला चौधरी, तरुण राय, अजय कुमार चौहान आदि मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मौत का शहर बन गया है मुजफ्फरपुर, आपराधिक घटनाओं में जाति की तलाश करते है यहां विधायक और सांसद : पप्पू यादव

मुजफ्फरपुर : पूर्व सासंद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह शहर मौत का शहर बन गया है। यहां के विधायक और सांसद सिर्फ जाति की राजनीति करते है। 

दरअसल जिले के ब्रह्मपुरा में विगत दिनों विनोद सिंह की 13 वर्षीय नाबालिक बिटिया सलोनी कुमारी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। पप्पू यादव आज पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वाना दिया। 

परिजनो से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अभी हमने उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। हमने अपनी गहरी संवेदना जाहिर की। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुजफ्फरपुर मौत का शहर बन गया है। विधायक सांसद और नेताओं के राज में यहां की जनता के सर पर तलवार लटकती है। 

उन्होंने कहा कि न्याय की तो बात छोड़ दीजिए। अपराध की घटनाओं में भी यहां नेता, मंत्री, विधायक, सांसद जाति की तलाश करते हैं। सोचिए क्या हाल है यहां का? हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सिविल सर्जन मासिक बैठक का हुआ आयोजन, कालाजार, एईएस समेत इन रोगों से बचाव की दी गई जानकारी

मुजफ्फरपुर : सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा एवमं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ. सतीश कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में DVBDCO कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में VDCO पुरुषोत्तम कुमार,रौशन कुमार,DVBDC प्रीतिकेश परमार्थी के साथ सभी प्रखंड से शिविर प्रभारी एवम VBDS उपस्थिति रहे। 

बैठक में कालाजार,फलेरिया,  मलेरिया,डेंगू,AES से बचाव एवम उससे संबंधित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही कालाजार के संबंध में घर-घर खोज एवमं अगस्त 2023 से होने वाले छिड़काव के लिए एक्शन प्लान प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जिला में उपलब्ध हेतु के लिए निर्देशित किया गया।

डेंगू से बचाव के लिए आशा फैसिलिटेटर को जिला कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी प्रखंड को संबंधित आशा फैसिलिटेटर का नाम भेजने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। नए डेंगू मरीज प्रतिवेदित होने पर उसके दूसरे दिन ही DVBDCO कार्यालय के द्वारा रोगी के घर के आसपास फॉन्गिग करवाया जायेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर:- किसान सलाहकारों ने अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर जिला के सभी प्रखंड के किसान सलाहकारों ने अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर पूर्व से निर्धारित जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. 

बताया गया की किसान सलाहकार की मुख्य मांग जनसेवक के पद पर अभिलंब समायोजन किया जाए और तदानुसार वेतन का भुगतान किया जाए. बताया गया की संयुक्त कृषि भवन मुसहरी के परिसर में धरना प्रदर्शन का अयोजन किया गया. 

प्रदर्शनकारियों ने बताया की 13 वर्षों से सरकारी सेवक की तरह कृषि के अलावे अन्य विभाग का भी कार्य करते आ रहे हैं लेकिन अल्प मानदेय मात्र ₹13000 जो की बढ़ती महंगाई में अपने परिवार का भरण पोषण करना संभव नहीं है. कहा की जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे, सड़क से सदन तक आंदोलन चलता रहेगा.

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, कुरियर से आए शराब की खेप को किया बरामद

 

मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा वही शराब कारोबारी शराब कारोबार करने को लेकर रोज नए-नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं। मामला मुज़फ़्फ़रपुर का है। 

जहां उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट में एक कुरियर कंपनी के द्वारा शराब की बड़ी खेप पहुंची है। वही सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम ने जिला परिषद मार्केट के एक कुरियर कंपनी के गोदाम पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब किया है। 

आपको बताते चलें कि मामला सरकारी भवन के होने के कारण मद्द निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी स्थल पर मजिस्ट्रेट के तौर पर डीसीएलआर पूर्वी विनीत कुमार के समक्ष छापेमारी की सारी प्रक्रिया पूरी की। 

वही मामले की जानकारी देते हुए मजिस्ट्रेट सह डीसीएलआर पूर्वी विनीत कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नगर थाना क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट के एक कोरियर कंपनी के गोदाम में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पहुंची है। 

वही सूचना के आलोक में निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी कर जिला परिषद मार्केट से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। वही बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है साथ ही मद्य निषेध विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी