*दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद मौसम सुहाना, आईएमडी ने 21 राज्यों के लिए सुनाई राहत भरी खबर
#rainindelhincrimdpredictsrainfallin21states_today
देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के एनसीआर क्षेत्र में रविवार सुबह अचानक से मौसम ने करवट ले ली। सुबह छह बजे से ही तेज हवाओं के साथ यहां बारिश शुरू हो गई, जिससे यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली।यहां कई इलाकों में अचानक से तेज बारिश होने लगी। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं।रविवार सुबह मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई हवाई अड्डा, आयानगर, एनसीआर के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी आज गरज के साथ बारिश की संभावना जताई थी। आईएमडी की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 21 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इन राज्यों बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली- एनसीआर, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी भी चलेगी। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान बारिश भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवाओं की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है। इसके अलावा ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, छत्तीसगढ़, अंडमान, केरल में थी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, तेलंगाना व कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।
बताया जा रहा है कि इस बार मई और जून में भी गर्मी से थोड़ी राहत इसलिए मिल रही है क्योंकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम पर काफी असर पड़ा है। इसी के चलते चिलचिलाती गर्मी के मौसम में बारिश हो रही है।
Jun 04 2023, 11:52