Rohtas

Jun 03 2023, 17:59

अनियंत्रित क्रूजर पलटा, 6 घायल 5 गंभीर हालत में रेफर

रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सासाराम-चौसा पथ पर शनिवार को मलिया बगीचा के समीप अनियंत्रित होकर क्रुजर जीप पलट गई। जिसमे छह लोग हुए बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में गाड़ी से निकाल कर करगहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया। जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सक विनोद कुमार ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। 

घायल में बैरीबांध के नन्दकिशोर पासवान उम्र पैंतालीस वर्ष पिता सिपाही पासवान, धनगाई के अमित पासवान उम्र तीस वर्ष पिता विक्रमा पासवान, पटवाडिह के मनोज पासवान उम्र पैंतालिस वर्ष पिता रामप्रसाद पासवान, भानस के विक्रमा पासवान पिता कन्हैया पासवान, नोखा थाना के भटवनी के राहुल कुमार उम्र बारह वर्ष पिता मदन पासवान है। इन सभी घायलों की स्थिति नाजुक थी। 

ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल करगहर थाना के पटवाडिह से बारात लेकर छतरपुर गये थे। जहाँ से शादी के बाद वापस लौटने के दौरान यह क्रूजर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 03 2023, 17:39

जाम की समस्या को लेकर प्रशासन सख्त, यातायात परिचालन को लेकर लिए गए कई सख्त निर्णय

रोहतास : शहर को जाम मुक्त रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कभी अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं तो कभी वाहन चलाकों को नियमों की अनदेखी पर सबक सिखाया जा रहा है। बावजूद इसके शहर को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है तथा लोगों को कड़कड़ाती धूप में भी सफर तय करने में घंटों समय बिताना पड़ता है। इसी के आलोक में जिलाधिकारी शेखर आनंद द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में शनिवार को एक बैठक आहुत की गई। 

जहां पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीओ मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचल अधिकारी एवं यातायात पुलिस निरीक्षक व कार्यपालक अभियंता के साथ जाम के मुख्य कारण जैसे सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण, यातायात नियमों का उल्लंघन, सड़क पर टेम्पो बस आदि का ठहराव, सड़क के किनारे लगने वाले फल सब्जी के ठेले आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

डीएम ने कहा कि यातायात संधारण हेतु सड़क के किनारे लाल रंग की पट्टी लगाई जाएगी, जिसके पार ठेला व अन्य सभी प्रकार के वाहन आदि लगाना वर्जित होगा तथा जगह जगह नो पार्किंग का साइनेज लगाया जाएगा। मोहनियां की तरफ से आने-जाने वाली बसों का ठहराव बेदा नहर के पास अवस्थित बस स्टैण्ड तक ही होगा। जबकि पोस्ट ऑफिस चौक के पास अवस्थित बस पड़ाव से निकलने वाली बसें एसपी जैन कॉलेज मोड़ से यु-टर्न लेगी। 

उन्होंने बताया कि यातायात निरीक्षक को जिला पुलिस बल तथा माश्क आदि से लैस वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे तथा प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हेतु जिला स्तर से संयुक्त धावा दल का गठन किया जाएगा। जिसके माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा कम आयु वाले ऑटो व ई रिक्सा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 03 2023, 16:14

कार्यों के बेहतर निष्पादन हेतु नवनियुक्त अमीनों का साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शनिवार को जिले के नव नियुक्त अमीनों का सप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 38 अमीन उपस्थित हुए। जिन्हें बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्यों का निष्पादन कर सके

विदित हो कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रोहतास जिला के लिए कुल 49 अमीनों की अनुशंसा की गयी थी। जिसके तहत सभी अनुशंसित अमीनों को बीते 24 अप्रैल को काउंसलिंग कर जिला प्रशासन की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं इस दौरान कई नवनियुक्त अमीन अनुपस्थित भी रहे।

जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से अगली तारीख पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सासाराम एवं जिला राजस्व शाखा के कर्मी उपस्थित रहे।

Rohtas

Jun 02 2023, 19:09

50 लीटर देशी महुआ शराब एवं 180ml 8pm 18 पैकेट अंग्रेजी शराब के साथ 5 शराब कारोबारी गिरफ्तार

रोहतास : पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर रोहतास पुलिस द्वारा अवैध शराब के सेवन, निर्माण, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब कारोबारीयों ,शराब व्यावसायियों, शराब धंधेबाजों और शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में मिली गुप्त सुचना के आधार पर चेनारी अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच शराब कारोबीरीयों को 50 लीटर देशी महुआ शराब एवं 180ml 8pm के 18 पैकट अंग्रेजी शराब के साथ विभिन्न जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। 

इस संदर्भ में अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रामभजन कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता- रामजग बिंद, साकिम- बसनारा एवं बाबूलाल कुमार उम्र 19 वर्ष, पीता- कृष्णा बिंद, साकिम- बसनारा, थाना- चेनारी, जिला-रोहतास, उक्त दोनों को एक बाइक के साथ 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा इसके अलावा अन्य 3 लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 02 2023, 17:11

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए कार्य कर रही है मोदी सरकार : भीम सिंह

'केंद्र सरकार का 9 साल बेमिसाल' कार्यक्रम को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री ने की प्रेस वार्ता, गिनाईं उपलब्धियां 

रोहतास : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर शुक्रवार को पुरानी जीटी रोड स्थित कुशवाहा सभा भवन में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भीम सिंह ने केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत एक प्रेस वार्ता की। 

इस दौरान मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में नहीं किया उसे केन्द्र की मोदी सरकार ने 9 साल में कर के दिखाया है। 

9 लाख 53 हजार किलोमीटर सड़क 9 साल में मोदी सरकार ने बनाई। वहीं 74 हवाई अड्डे जिसमे बिहार के दरभंगा, पूर्णिया, गोपालगंज, भागलपुर, बिहटा, 20 शहर में मेट्रो, 100 स्मार्ट सिटी जिससे 3 करोड़ 82 लाख लोग लाभाविंत हुए। 

इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, 700 मेडिकल कॉलेज, 7आईआईटी कॉलेज, 12करोड़ शौचालय,12 करोड़ हर घर नल का जल, 9करोड़ 7 लाख एलपीजी गैस कनेक्शन जिसमें बिहार में 1 करोड़ 18 लाख लोगो को लाभ मिला। 

कहा कि युवाओं के लिए 4 लाख नौकरी कौशल केन्द्र, किसान सम्मान निधि, धारा 370, राम मंदिर निर्माण समेत केन्द्र की मोदी सरकार ने समाज में खड़े अंतिम पायदान तक खड़े लोगो के भला के लिए काम किया है तथा आगे भी करती रहेगी। 

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, विधान पार्षद संतोष सिंह, पूर्व विधायक सिवेश राम, जिला प्रभारी जीतेन्द्र पांडेय, प्रदेश मंत्री अजय यादव, लोकसभा प्रभारी हरेराम चंद्रवंशी, जिला महामंत्री विजय सिंह, अशोक शाह, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, पंकज सिंह, प्रमोद कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, सुधीर चंद्रवंशी, ई अंशु सिंह, अभिषेक तिवारी, इंद्रजित सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 01 2023, 18:57

*विद्युत चिंगारी से लगी आग में आधा दर्जन घर जलकर राख, एक मवेशी की मौत

रोहतास : जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कपासिया पंचायत के हटना गांव में गुरुवार को विद्युत की चिंगारी से भड़की आग ने आधा दर्जन किसानों के फुस व पक्के मकान को जलाकर राख कर दिया। जिसमें एक मवेशी की भी मौत हो गई। इस दौरान मवेशियों को बचाने गए पशुपालक राकेश कुमार पाल भी बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।  

मिली जानकारी के अनुसार नारद पाल, गुड्डू पाल, बिजेंद्र पाल, सत्येंद्र पाल, रामदरस पाल सहित आधा दर्जन लोगो का आशियाना जल गया है। जिसमें रखे भोजन के अनाज व मवेशियों के चारे भी जल गए हैं। हालांकि राकेश कुमार पाल ने बहादुरी दिखाते हुए आधा दर्जन मवेशियों को आग की लपटों से बाहर निकाल सुरक्षित बचा लिया। 

बता दें कि ओपीध्यक्ष नीरज कुमार व स्थानीय विधायक संतोष मिश्रा एक कार्यक्रम मे शिरकत करने पहुंचे थे। जहां सूचना पर पहुंचे दोनों लोगों ने घटनास्थल का मुआयना भी किया तथा स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह लोगों को आग की लपटो से बचाकर सकुशल निकाला गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 01 2023, 17:46

हिंसा मामले में जेल मे बंद भाजपा के पूर्व विधायक की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज

रोहतास : भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की लगातार दूसरी बार जमानत याचिका खारिज हो गई है। 

बता दें कि सासाराम सांप्रदायिक हिंसा मामले में सासाराम के पांच बार विधायक रह चुके जवाहर प्रसाद फिलहाल मंडल कारा में बंद है। 

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां से उनकी जमानत याचिका पहले ही खारिज चुकी थी। जिसके बाद उनके अधिवक्ता ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। लेकिन वहां से भी इन्हें निराशा हाथ लगी है। अब उन्हें जमात के लिए उच्च न्यायालय पटना का सहारा लेना पड़ेगा। 

उल्लेखनीय है कि बीते 30 अप्रैल से हीं पूर्व विधायक जेल में बंद है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई थी। सत्ता तथा विपक्ष एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। जिसके बाद अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही है। 

वही इस संदर्भ में भाजपा विधायक जवाहर प्रसाद के अधिवक्ता नागेंद्र पांडे ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले को एडीजे-1 मनोज कुमार की अदालत में भेज दिया था। जहां से उनकी जमानत को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 01 2023, 17:04

वाहन जांच अभियान के दौरान 1.30 लाख रुपए वसूला गया जुर्माना

रोहतास : जिले में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। 

इस दौरान जिला मुख्यालय सासाराम के विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूला गया तथा कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। 

जांच अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दर्जनों दुपहिया व चारपहिया वाहनों को पकड़कर उनके कागजात आदि की जांच कराई गई। 

वहीं बिना हेलमेट, प्रदुषण, फीटनेस, अधुरे कागजात, सीटबेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना राशि भी वसूल किया गया। 

डीटीओ ने बताया कि इस दौरान कुल 23 वाहनों से लगभग एक लाख 30 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। हालांकि चेकिंग अभियान को देखकर कुछ वाहन चालक इधर उधर भागते हुए भी देखे गए। 

डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने एवं सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। 

वाहन जांच के दौरान एएसआई संदीप कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 01 2023, 16:41

अपनी मांगों के समर्थन में किसान सलाहकार संघ का एक दिवसीय धरना

रोहतास। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ से संबद्धता प्राप्त किसान प्रदेश किसान सलाहकार संघ कि रोहतास जिला इकाई ने बृहस्पतिवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शहर के फजलगंज स्थित जिला कृषि कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।

इस दौरान कृषि भवन के मुख्य द्वार पर हीं बैठकर किसान सलाहकारों ने बिहार सरकार के प्रति अपना विरोध जताया। धरने पर बैठे काफी संख्या में किसान सलाहकारों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन एवं सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए तथा कहा कि अगर हमारी सभी जायज मांगे पूरी नहीं की जाती है तो सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।

संघ का कहना है कि सरकार सभी किसान सलाहकारों को जनसेवक के पद पर जल्द से जल्द समायोजित कर उसके अनुरूप वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें। ताकि किसान सलाहकार भी अपना सम्मानजनक जीवन जी सकें। वहीं एकदिवसीय धरने में महिला किसान सलाहकारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी आवाज बुलंद की।

Rohtas

May 31 2023, 17:37

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू सेवन न करने की दिलाई गई शपथ, प्रभारी डीएम ने कही यह बात

रोहतास : जिला समाहरणालय परिसर में आज को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने एवं लोगों को भी तंबाकू सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। 

इस दौरान प्रभारी डीएम संग उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने एक स्वर में शपथ पत्र पढ़ते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर हम यह शपथ लेते हैं कि जीवन में हम कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों एवं किसी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। 

इस दौरान अपने संबोधन में शेखर आनंद ने कहा कि तंबाकू सहित अन्य नशीले उत्पाद मानसिक विकृति एवं हृदय संबंधी अनेक विकारों को जन्म देते हैं। लिहाजा हमें तंबाकू, खैनी, बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटखा आदि पदार्थों का त्याग कर इमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। नशा मुक्त समाज बनाकर हीं हम स्वस्थ भारत के निर्माण की कल्पना कर सकते हैं। 

शपथ ग्रहण के दौरान एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, ओएसडी राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल सहित समाहरणालय परिसर में कार्यरत सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी