कार्यों के बेहतर निष्पादन हेतु नवनियुक्त अमीनों का साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शनिवार को जिले के नव नियुक्त अमीनों का सप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 38 अमीन उपस्थित हुए। जिन्हें बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्यों का निष्पादन कर सके।
विदित हो कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रोहतास जिला के लिए कुल 49 अमीनों की अनुशंसा की गयी थी। जिसके तहत सभी अनुशंसित अमीनों को बीते 24 अप्रैल को काउंसलिंग कर जिला प्रशासन की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं इस दौरान कई नवनियुक्त अमीन अनुपस्थित भी रहे।
जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से अगली तारीख पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सासाराम एवं जिला राजस्व शाखा के कर्मी उपस्थित रहे।
Jun 03 2023, 17:39