*बृजभूषण पर बीजेपी आलाकमान सख्त, बेवजह की बयानबाजी से बचने की हिदायत, रद्द कराई 5 जून की अयोध्या रैली

#brijbhushan_sharan_singh_rally_in_ayodhya_uttar_pradesh_hold 

Image 2Image 3

यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह के मामले में बीजेपी आलाकमान एक्शन में आ गया है। केंद्रीय नेतृत्व ने बृजभूषण को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है। इसी के मद्देनजर 5 जून की रैली को करने से मना किया गया।इसके बाद बृजभूषण ने आलाकमान के निर्देश पर रैली रद्द कर दी।

दरअसल, बृजभूषण सिंह पर पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस दो मामले दर्ज कर जांच में जुटी है। इन सबके बीच बृजभूषण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में रैली बुलाई थी। इसमें बृजभूषण ने 11 लाख लोगों के जुटने का दावा किया था। रैली का आयोजन पर्यावरण दिवस पर अयोध्या के रामकथा पार्क में होना था। लेकिन शुक्रवार (2 जून) को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने रैली को रद्द करने की घोषणा कर दी।माना जा रहा है कि हाईकमान के निर्देश पर भी बृजभूषण ने 5 जून को होने वाली प्रस्तावित रैली रद्द की है।

बृजभूषण ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मेरे प्रिय शुभचिंतकों! आपके समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की है। मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए है।

उन्होंने आगे लिखा, वर्तमान स्थिति में कुछ राजनीतिक दल विभिन्न स्थानों पर रैलियां कर प्रांतवाद, क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को बढ़ावा देकर सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। उद्देश्य यह है कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके, लेकिन अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए "जन चेतना महारैली, 5 जून, अयोध्या चलो" कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बता दें, बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. उनके खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इनमें से एक एफआईआर नाबालिग की शिकायत पर दर्ज की गई थी। इन दोनों ही एफआईआर में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने कई मौकों पर पहलवानों को गलत तरीके से छूने की और छेड़खानी की कोशिश की। पहलवानों ने इस मामले में 21 अप्रैल को शिकायत की थी और 28 अप्रैल को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पहली एफआईआर नाबालिग के पिता की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई जबकि दूसरी एफआईआर में 6 पहलवानों ने बृजभूषण पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

अमेरिका से भारत सरकार पर निशाना साध रहे राहुल गांधी ने की पीएम मोदी की प्रशंसा,जानें क्या है मामला

#rahul_gandhi_supported_pm_narendra_modi 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। फिलहाल, राहुल गाधी अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां वे लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल ने विदेशी धरती से नए संसद भवन और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर केंद्र सरकार को घेरा है। हालांकि, इसी बीच अमेरिकी दौरे में उन्होंने रूस को लेकर मोदी सरकार के रुख की तारीफ की है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख को राहुल गांधी ने सही बताया है।

Image 2Image 3

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी और बीजेपी के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर उसी तरह का जवाब देंगे साथ ही कहा कि इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी की पॉलिसी समान है। राहुल ने यूक्रेन के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के आलोक में रूस के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों का आकलन कैसे करेंगे। इस पर अपना विचार रखते हुए यह टिप्पणी की। राहुल गांधी वॉशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में फ्री-व्हीलिंग बातचीत के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने दशकों पुराने रूस के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो किया। मैं उसी तरह रूस को जवाब दूंगा। हम (कांग्रेस) उसी तरह रूस-यूक्रेन संघर्ष पर जवाब देंगे। क्योंकि भारत का रूस के साथ अच्छे संबंध है, इसे इनकार नहीं किया जा सकता। इस मामले मे हमारी नीति समान होगी

राहुल गांधी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक सवाल पर राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि वह इस मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, रूस के साथ हमारे संबंध हैं। रूस पर हमारी कुछ निर्भरताएं (रक्षा) हैं। इसलिए मेरा रुख भारत सरकार के समान ही होगा। आखिकार, हमें हमारे हितों का भी ख्याल रखना होता है।

छत्रपति शिवाजी महाराज ने गुलामी की मानसिकता को खत्म किया, राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ बोले पीएम मोदी

#pmmodispeechcelebrationsofthe350thanniversaryofchhatrapatishivajimaharajcoronation

Image 2Image 3

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में आज का दिन महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था, उसमें स्वराज की ललकार और राष्ट्रीयता की जय-जयकार समाहित थी। पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी हमें प्रेरित करते रहते हैं। वह बहादुरी और साहस के प्रतीक हैं। उन्होंने हमें स्वशासन दिखाया। उन्होंने गुलामी की मानसिकता को समाप्त किया।

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के विजन में शिवाजी महाराज के विचारों का प्रतिबिंब

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस नई चेतना, नई ऊर्जा लेकर आया है। छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उस काल का एक अद्भुत और विशेष अध्याय है। राष्ट्रीय कल्याण और लोक कल्याण उनके शासन के मूल तत्व रहे हैं। मैं आज छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि उन्होंने हमेशा भारत की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा। आज 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के विजन में शिवाजी महाराज के विचारों का ही प्रतिबिंब देखा जा सकता है। 

शिवाजी ने जगाया आत्मविश्वास- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, सैकड़ों वर्षों की गुलामी ने देशवासियों से उनका आत्मविश्वास छीन लिया था, ऐसे समय में लोगों में आत्मविश्वास जगाना एक कठिन कार्य था। उस दौर में छत्रपति शिवाजी महाराज ने न केवल आक्रमणकारियों का मुकाबला किया बल्कि जन मानस में ये विश्वास भी कायम किया कि स्वयं का राज संभव है।

स्वराज की स्थापना और सुराज भी कायम किया

छत्रपति शिवाजी महाराज का व्यक्तित्व अद्भुत था। उन्होंने स्वराज की भी स्थापना और सुराज को भी कायम किया। वो अपने शौर्य के लिए भी जाने जाते हैं और अपने सुशासन के लिए भी। उन्होंने राष्ट्र निर्माण का एक व्यापक विजन भी सामने रखा। उन्होंने शासन का लोक कल्याणकारी चरित्र लोगों के सामने रखा।

गुलामी के निशान से नौसेना को मुक्ति 

शिवाजी की शासन प्रणाली और नीतियों को *आज भी प्रासंगिक बताते हुए पीएम मोदी ने उनकी सामरिक क्षमता की भी तारीफ की। पीएम ने कहा, शिवाजी ने भारत के सामर्थ्य को पहचान कर जिस तरह से नौसेना का विस्तार किया वो आज भी हमें प्रेरणा देता है। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर पिछले साल भारत ने गुलामी के एक निशान से नौसेना को मुक्ति दे दी। अंग्रेजी शासन की पहचान को हटा कर शिवाजी महाराज की राज-मुद्रा को जगह दी है।

बता दें, 2 सितम्बर, 2022 को भारत सरकार ने नेवी के झंडे में बदलाव करते हुए इससे सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटा दिया था। नए झंडे में एक तरफ सत्यमेव जयते लिखा है, जबकि दूसरी तरफ एंकर बना हुआ है। ये शिवाजी महाराज की शाही मुहर है।

द्रेशद्रोह कानून खत्म होगा या नहीं? विधि आयोग ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

#no_need_to_repeal_sedition_law_recommends_law_commission

Image 2Image 3

भारत के विधि आयोग ने द्रेशद्रोह कानून पर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है।आयोग का कहना है कि देशद्रोह से निपटने के लिए आईपीसी की धारा 124ए को बनाए रखने की आवश्यकता है। साथ ही आयोग ने कुछ संशोधन के साथ राजद्रोह कानून को बनाए रखने की सिफारिश की है।इससे जुड़ी एक रिपोर्ट कानून मंत्रालय को भेजी गई है। 

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखे अपने कवरिंग लेटर में 22वें लॉ कमीशन के अध्यक्ष जस्टिस रितु राज अवस्थी (सेवानिवृत्त) ने कुछ सुझाव भी दिए हैं। भारतीय विधि आयोग का कहना है कि भारतीय दंड संहिता के राजद्रोह अपराध (धारा 124ए) को कुछ संशोधनों के साथ बरकरार रखा जाना चाहिए।आयोग ने अधिक स्पष्टता लाने के लिए कानून ममें संशोधन की सिफारिश की है। विधि आयोग ने कहा है कि उसका सुविचारित मत है कि भारतीय दंड संहिता में धारा I24ए को बनाए रखने की आवश्यकता है। हालांकि, केदार नाथ सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तथ्यों को शामिल कर कुछ संशोधन किए जा सकते हैं, ताकि प्रावधान के उपयोग के संबंध में अधिक स्पष्टता लाई जा सके।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ‘आईपीसी की धारा 124ए को केवल इस आधार पर निरस्त करना कि कुछ देशों ने ऐसा किया है ये ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा करना भारत में मौजूद जमीनी हकीकत से आंखें मूंद लेने की तरह होगा।’ आयोग ने यह भी कहा कि ‘‘औपनिवेशिक विरासत’’ होने के आधार पर राजद्रोह को निरस्त करना उचित नहीं है। इसे निरस्त करने से देश की अखंड़ता और सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है।

इसमें कहा गया कि आईपीसी की धारा 124ए जैसे प्रावधान की अनुपस्थिति में, सरकार के खिलाफ दंगा भड़काने वाले किसी भी अभिव्यक्ति पर निश्चित रूप से विशेष कानूनों और आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा, जिसमें अभियुक्तों से निपटने के लिए कहीं अधिक कड़े प्रावधान हैं।रिपोर्ट में आगे कहा गया कि सभी देश अपनी स्थिती को देखकर फैसला लेते हैं। इसलिए आईपीसी की धारा 124ए को केवल इस आधार पर निरस्त करना कि कुछ देशों ने ऐसा किया है, ये ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा करना भारत में मौजूद जमीनी हकीकत से आंखें मूंद लेने की तरह होगा। 

एक मई को राजद्रोह कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा था कि सरकार ने राजद्रोह के प्रावधानों का परीक्षण शुरू किया है। इसके लिए हितधारकों से परामर्श चल रहा है।ये अभी एडवांस चरण में है जिसमें समय लगेगा। संसद के मानसून सत्र में बिल लाया जा सकता है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगस्त के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा। तब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक राजद्रोह के मामलों पर रोक रहेगी। सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि क्या राजद्रोह पर 1962 के पांच जजों के फैसले की समीक्षा के लिए सात जजों के संविधान पीठ भेजा जाए या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि इस मामले में उसका क्या रुख है? केंद्र की कमेटी की क्या प्रगति है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा था कि केंद्र का रूख जानने के बाद फैसला करेंगे

गलत तरीके से छुआ, कंधे को दबाया, जानें महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर क्या-क्या आरोप लगाए?

#brij_bhushan_sharan_singh_2_fir_demands_for_sexual_favours

Image 2Image 3

पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष ब़जभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज दोनों एफआईआर सामने आ गई हैं।दर्ज एफआईआर के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर में यौन शोषण की मांग और छेड़छाड़ के कम से कम 10 मामलों की शिकायत है।पहलवानों के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की. इन दोनों एफआईआर की कॉपी सामने आ गई है।

एफआईआर के मुताबिक बृजभूषण के खिलाफ यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की।शिकायत में गलत तरीके से छूना, किसी बहाने से छाती के ऊपर हाथ रखने की कोशिश या हाथ रखना, छाती से पीठ तक हाथ को लेकर जाना, पीछा करना शामिल है।

यह शिकायत कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को दी गई थी और दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज की। ये दोनों ही एफआईआऱ आईपीसी की धारा 354 (महिला की इज्जत भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 के तहत दर्ज की गई हैं। इसमें एक से तीन साल की जेल की सजा है। पहली एफआईआर में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं और इसमें डब्ल्यूएफआई सचिव विनोद तोमर का भी नाम है।

दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है। यह पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत है जिसमें पांच से सात साल सजा का प्रावधान है। एफआईआर में जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुईं।

6 बालिग महिला रेसलर ने अपनी शिकायत में क्या आरोप लगाए?

-6 बालिग महिला रेसलर में से पहली रेसलर की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने होटल के रेस्टोरेंट में रात के खाने के दौरान मुझे अपनी मेज पर बुलाया और मुझे टच किया. छाती से पेट तक छुआ. रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में बिना मेरी इजाजत के मेरे कुटनो मेरे कंधों और हथेली को छुआ गया। अपने पैर से मेरे पैर को भी टच किया गया। मेरी सांसों के पैटर्न को समझने के बहाने से छाती से पेट तक टच किया गया।

-दूसरी रेसलर की शिकायत के मुताबिक जब मैं चटाई पर लेटी हुआ थी, आरोपी (सिंह) मेरे पास आया, मेरे कोच उस वक्त नहीं थे, मेरी अनुमति के बिना मेरी टी-शर्ट खींची, अपना हाथ मेरे छाती पर रख दिया और मेरी सांस की जांच के बहाने इसे मेरे पेट के नीचे सरका दिया। इसके अलावा फेडरेशन के ऑफिस में मैं अपने भाई के साथ थी। मुझे बुलाया और भाई को रुकने को कहा गया. फिर कमरे में अपनी तरफ जबरदस्ती खींचा।

-तीसरी रेसलर की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने रेसलर से माता पिता से बात करने के लिए कहा, उसे गले लगाया और रिश्वत देने की बात कही।

-चौथी रेसलर की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने सांस की जांच करने के बहाने नाभि पर हाथ रख दिया।

-पांचवी रेसलर की शिकायत के मुताबिक मैं लाइन में सबसे पीछे थी, तभी गलत तरीके से छुआ, मैने जब दूर जाने की कोशिश की तो कंधे को पकड़ लिया।

- छठी रेसलर की शिकायत के मुताबिक तस्वीर के बहाने कंधे पर हाथ रखा, जबकि रेसलर ने विरोध किया।

राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को बताया सेक्युलर पार्टी, बीजेपी बोली- यह कहना उनके लिए मजबूरी

#rahul_gandhi_in_us_muslim_league_secular_party 

Image 2Image 3

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। यहां राहुल अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और अब तक उनके द्वारा दिए गए बयान ने देश में सियासी उबाल ला रखा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अमेरिका में अब मुस्लिम लीग को लेकर एक बयान दिया है। वॉशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्‍युलर पार्टी है। मुस्लिम लीग के बारे में कुछ भी नॉन-सेक्‍युलर नहीं है।राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी हमलावर है।

राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब पहुंचे। यहां पर उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।राहुल गांधी से मुस्लिम लीग को लेकर एक सवाल पूछा गया। अमेरिकी जर्नलिस्ट ने सवाल पूछा गया कि केरल में कांग्रेस का गठबंधन मुस्लिम लीग के साथ है। इस बारे में आप क्या कहेंगे। राहुल गांधी जवाब देते हुए कहा कि मुस्लिम लीग एक सेक्युलर पार्टी है। इस पार्टी में कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे आप इसे गैर-धर्मनिरपेक्ष कहें।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ताधारी दल समाज का ध्रुवीकरण करती है और समावेशी नहीं है और इससे भारत को नुकसान हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में खुलेपन की बातचीत की परंपरा रही है। महान नेताओं, आध्यात्मिक और राजनीतिक हस्तियों का उदाहरण देते राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने शांति, सद्भाव और बातचीत को बढ़ावा दिया। कांग्रेस और बीजेपी के बीच यह अंतर है। क्या बीजेपी नफरत और हिंसा में लिप्त है। इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने यह बातें कहीं। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता और जासूसी के आरोप में एक वरिष्ठ पत्रकार की गिरफ्तारी के बारे में एक अन्य प्रश्न पर राहुल ने कहा, मुझे लगता है कि प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर हो रही है और यह छिपी नहीं है।

बीजेपी ने राहुल को घेरा

अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर भारत में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने पर भाजपा ने राहुल की निंदा की है। भाजपा के अमित मालवीय ने कहा कि जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी उसे एक 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टी बता रहे हैं। मालवीय ने आगे कहा कि राहुल भले ही कम पढ़े-लिखे हों, लेकिन यहां वे कपटी और कपटी हैं। वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए राहुल गांधी की मजबूरी है कि मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहना। 

यूक्रेन युद्ध को लेक रूस के संबंधों का समर्थन किया

इससे पहले स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में रूस के साथ अपने संबंध बनाए रखने की भारत की नीति का समर्थन किया। कांग्रेस नेता से प्रश्न किया गया था कि क्या वह रूस को लेकर भारत के तटस्थ रुख का समर्थन करते हैं, इस पर उन्होंने कहा हमारे रूस के साथ संबंध हैं,हमारी रूस पर कुछ निर्भरताएं है। इसलिए मेरा वही रुख है जो भारत सरकार का है।

विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेगी कांग्रेस, पार्टी से कौन होगा शामिल इस पर संशय बरकरार

#congress_says_will_attend_nitish_mega_opposition_meet

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रहा है। इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक में देशभर के विपक्षी नेताओं का जुटान होना है। इस बीच, कांग्रेस की ओर से भी पुष्टि की गई है कि वह इसमें भाग लेगी। हालांकि, पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि इस बैठक में कांग्रेस की ओर से कौन शामिल होगा, इस पर चर्चा होनी बाकी है। 

Image 2Image 3

दरअसल लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी ने 12 जून को पटना में विपक्षी दलों के प्रमुखों की बड़ी बैठक का आयोजन किया है।। अभी तक ऐसी बैठकों से दूर रहे अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने इसमें शामिल होने का ऐलान भी कर दिया है। उधर संजय राउत ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार के जाने के भी संकेत दे दिए। माना जाने लगा है कि 12 जून की ये बैठक 2024 के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी।

नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए लगातार मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मुलाकात की।। इसमें सबने कहा था कि विपक्षी दलों का एकसाथ आना जरूरी है। इस कारण जल्द ही मीटिंग होगी।

हालांकि, इन तैयारियों के बीच स्टालिन और येचुरी ने 12 जून को शामिल होने में असमर्थता जाहिर की है। डीएमके प्रमुख स्टालिन ने 12 जून की व्यस्तता के हवाला देते हुए बैठक को आगे बढाने का आग्रह किया है। कांग्रेस और ममता की मौजूदगी ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को असहज कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, येचुरी ने भी 12 जून को पहले से अपनी व्यस्तता का हवाला दे दिया है, लेकिन नीतीश और लालू ने कहा कि बैठक की तैयारियां पूरी हैं। इसे अब टालना सम्भव नहीं है। ऐसे में अब स्टालिन, कांग्रेस और येचुरी में अपने प्रतिनिधि भेजने का फैसला किया है।

उत्तराखंड में सीएम आवास में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मची अफरा-तफरी

Image 2Image 3

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मृतक की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। वह विजय कॉलोनी में रहते थे।

बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में खुद को गोली मारी है।

घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल वसीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

कॉमर्शियल गैस सिलिंडर आज यानी एक जून से हुआ सस्ता, जानिए, दिल्ली से कन्याकुमारी तक किस भाव मिल रहा घरेलू गैस

Image 2Image 3

एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट अपडेट कर दी हैं। आज यानी 1 जून को LPG सिलेंडर सस्ता हो गया। यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। बता दें एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज एक बार फिर कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो कर 1773 रुपये पर आ गया है। एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है।

19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये में बिक रहा है। आज यानी 1 जून से कोलकता में 1875.50, मुंबई में 1725 और चेन्न्ई में 1937 रुपये को मिल रहा है। कॉमर्शियल सिलेंडर में आज 83.50 रुपये की और राहत मिल गई है। कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है। मुंबई में 1808.5 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये पर आ गया है। जबकि, चेन्नई में 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये कम होकर 1937 रुपये पर आ गया है।

आज इस रेट पर बिक रहे घरेलू सिलेंडर

लेह  1340

आईजोल  1260

भोपाल  1108.5

जयपुर  1106.5

बेंगलुरू  1105.5

दिल्ली  1103

मुंबई  1102.5

श्रीनगर  1219

पटना  1201

कन्या कुमारी  1187

अंडमान  1179

रांची  1160.5

देहरादून  1122

चेन्नई  1118.5

आगरा  1115.5

चंडीगढ़  1112.5

विशाखापट्टनम  1111

अहमदाबाद  1110

शिमला  1147.5

डिब्रूगढ़  1145

लखनऊ  1140.5

उदयपुर  1134.5

इंदौर  1131

कोलकाता  1129

कॉमर्शियल गैस सिलिंडर आज यानी एक जून से हुआ सस्ता, जानिए, दिल्ली से कन्याकुमारी तक किस भाव मिल रहा घरेलू गैस

Image 2Image 3

एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट अपडेट कर दी हैं। आज यानी 1 जून को LPG सिलेंडर सस्ता हो गया। यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। बता दें एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज एक बार फिर कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो कर 1773 रुपये पर आ गया है। एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है।

19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये में बिक रहा है। आज यानी 1 जून से कोलकता में 1875.50, मुंबई में 1725 और चेन्न्ई में 1937 रुपये को मिल रहा है। कॉमर्शियल सिलेंडर में आज 83.50 रुपये की और राहत मिल गई है। कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है। मुंबई में 1808.5 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये पर आ गया है। जबकि, चेन्नई में 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये कम होकर 1937 रुपये पर आ गया है।

आज इस रेट पर बिक रहे घरेलू सिलेंडर

लेह  1340

आईजोल  1260

भोपाल  1108.5

जयपुर  1106.5

बेंगलुरू  1105.5

दिल्ली  1103

मुंबई  1102.5

श्रीनगर  1219

पटना  1201

कन्या कुमारी  1187

अंडमान  1179

रांची  1160.5

देहरादून  1122

चेन्नई  1118.5

आगरा  1115.5

चंडीगढ़  1112.5

विशाखापट्टनम  1111

अहमदाबाद  1110

शिमला  1147.5

डिब्रूगढ़  1145

लखनऊ  1140.5

उदयपुर  1134.5

इंदौर  1131

कोलकाता  1129