कॉमर्शियल गैस सिलिंडर आज यानी एक जून से हुआ सस्ता, जानिए, दिल्ली से कन्याकुमारी तक किस भाव मिल रहा घरेलू गैस
एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट अपडेट कर दी हैं। आज यानी 1 जून को LPG सिलेंडर सस्ता हो गया। यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। बता दें एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज एक बार फिर कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो कर 1773 रुपये पर आ गया है। एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है।
19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये में बिक रहा है। आज यानी 1 जून से कोलकता में 1875.50, मुंबई में 1725 और चेन्न्ई में 1937 रुपये को मिल रहा है। कॉमर्शियल सिलेंडर में आज 83.50 रुपये की और राहत मिल गई है। कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है। मुंबई में 1808.5 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये पर आ गया है। जबकि, चेन्नई में 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये कम होकर 1937 रुपये पर आ गया है।
आज इस रेट पर बिक रहे घरेलू सिलेंडर
लेह 1340
आईजोल 1260
भोपाल 1108.5
जयपुर 1106.5
बेंगलुरू 1105.5
दिल्ली 1103
मुंबई 1102.5
श्रीनगर 1219
पटना 1201
कन्या कुमारी 1187
अंडमान 1179
रांची 1160.5
देहरादून 1122
चेन्नई 1118.5
आगरा 1115.5
चंडीगढ़ 1112.5
विशाखापट्टनम 1111
अहमदाबाद 1110
शिमला 1147.5
डिब्रूगढ़ 1145
लखनऊ 1140.5
उदयपुर 1134.5
इंदौर 1131
कोलकाता 1129
Jun 01 2023, 19:31