किम जोंग उन के मंसूबों पर फिरा पानी, समुद्र में जा गिरा स्पाई सैटेलाइट
#north_korea_kim_jong_un_spy_satellite_get_crashed
नॉर्थ कोरिया का जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने का पहला प्रयास नाकाम रहा। नॉर्थ कोरिया ने बुधवार को एक आर्मी स्पाई सैटेलाइट लॉन्च किया था। हालांकि, उड़ान भरने के तुरंत बाद सैटेलाइट दुर्घटना का शिकार हो गया और समुद्र में जा गिरा। देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया ने कहा कि देश के पहले जासूसी उपग्रह ‘स्पेस लॉन्च व्हीकल’ को कक्षा में स्थापित करने की उसकी कोशिश बुधवार को विफल हो गई।
देश की सरकारी मीडिया में प्रकाशित बयान में कहा गया है कि उपग्रह को ले जाने वाला रॉकेट अपने पहले और दूसरे चरण के अलग होने के बाद जोर खो देने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैज्ञानिक इस बात की जांच कर रहे हैं कि सैटेलाइट लॉन्च सफल क्यों नहीं हुआ।
इससे पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरियाई रॉकेट ने असामान्य तरीके से उड़ान भरी और इसके बाद यह समुद्र में गिर गया। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि रॉकेट को उत्तर कोरिया के उत्तर-पश्चिमी टोंगचांग-री क्षेत्र से सुबह करीब साढ़े छह बजे प्रक्षेपित किया गया। यहीं देश का मुख्य अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र स्थित है।रॉकेट ने सैटेलाइट को लेकर नॉर्मल उड़ान भरी। इसने उड़ान के पहले चरण को बहुत ही आसानी से पूरा कर लिया। हालांकि, दूसरे चरण में इंजन ने असामान्य रूप से काम करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से सैटेलाइट समुद्र में गिर गया।
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लगातार पर्सनल रूप से सैटेलाइट से जुड़ी तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं। अब इसके बाद स्पेस अफसरों ने सैटेलाइट लॉन्च में आए गंभीर दोषों को पूरी तरह से जांच करने और उन्हें दूर करने के लिए वैज्ञानिक तुरंत टेक्निकल आइडिया का इस्तेमाल करके जल्द से जल्द दूसरी लॉन्चिंग की तैयारी करेंगे
May 31 2023, 15:12