गंगा दशहरा आज, शुभ मुहूर्त के साथ जानें हस्त नक्षत्र का क्या है महत्व, इस दिन क्या करें और किस चीज से करें परहेज
गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था। इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग करना और दान धर्म का कार्य करना लाभकारी माना जाता है। इस दिन गंगा की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है और इस दिन व्यक्ति को मुक्ति मोक्ष का लाभ मिलता है। इस बार गंगा दशहरा 30 मई, मंगलवार यानी आज मनाई जा रही है।
गंगा दशहरा की पूजन में करें ये खास काम
घी में चुपड़े हुए तिल और गुड़ को दल में डालें. मां गंगा का ध्यान करके उनकी पूजा करें और मंत्रों का जाप करें। पूजन में जो सामग्री का प्रयोग करें, जिसकी संख्या दस हो। विशेष रूप से दस दीपक का प्रयोग करें। दान भी 10 ब्राह्मणों को करें। साथ ही संकल्प लें कि गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी को गंदा नहीं करना है। साथ ही इस दिन समय निकालकर भगवान शिव की पूजा करें।
अगर पवित्र नदी तक ना जा पाएं
- घर में ही शीतल जल से स्नान करें.
- जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाएं या तुलसी के पत्त डालें.
- इसके बाद मां गंगा का ध्यान करते हुए स्नान करें.
- स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
- इसके बाद मां गंगा के मंत्रों का जाप करें.
- आखिरी में निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को दान करें.








May 30 2023, 12:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k